STORYMIRROR

Dr Sushil Sharma

Tragedy

3  

Dr Sushil Sharma

Tragedy

पुरानी आदत

पुरानी आदत

1 min
279



शर्मा जी शाम को घूम कर वापिस आ रहे थे हाथ में छह सात पन्नी लटकाए मस्ती में चल रहे थे।


पालगी( पाँव लागू) की आवाज़ सुनकर चोंक गए "अरे आशीर्वाद भाई कैसे हो?"


"जी आपके आशीर्वाद से सब ठीक है।" परिचित ने कहा।

गुरुजी एक बात पूछना थी आप का थैला आपकी पीछे की जेब में रखा है और आप हाथ में पन्नी में सब्जी ले जा रहे हो।" परिचित के चेहरे पर व्यंग्यात्मक मुस्कुराहट थी।


"अरे वो मैं भूल गया अब आदत है न पन्नी में सब्जी ले जाने की।" शर्मा जी खिसियाते हुए हाथ में पकड़ी पन्नियों को थैले में रख रहे थे।




Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy