STORYMIRROR

sargam Bhatt

Romance Others

2  

sargam Bhatt

Romance Others

पतिदेव का इंतजार

पतिदेव का इंतजार

1 min
152

लेबर रूम के अंदर दर्द से कराहती हुई सुधा का ध्यान दरवाजे पर ही टिका था, जैसे समय बीत रहा था, वैसे ही, उसका ब्लड प्रेशर भी बढ़ रहा था। उसका बीपी 200 पार कर गया, डॉक्टर लोग भी घबरा गए, 

एक लेडी डॉक्टर ने पूछा, आपका अपना कोई खास है जिसके इंतजार में आपको इतनी घबराहट हो रही है। दरअसल अमित को आने में देर हो गई थी, वह सुबह से ही इंतजार कर रही थी और अमित शाम को पहुंचा। अमित के आने के दो मिनट बाद ही उसने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया।

अपना कोई खास कितना महत्वपूर्ण होता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance