STORYMIRROR

Avinash Agnihotri

Drama Inspirational

3  

Avinash Agnihotri

Drama Inspirational

परंपरा

परंपरा

1 min
220

अपने घर के रीति रिवाज समझाने की नियत से आज हंसा अपनी नवविवाहिता बहु के साथ लक्ष्मी पूजन की खरीदी करने बाजार गई।

वहां हंसा बड़ी खुश होकर मिट्टी के दिये, धनी बताशे आदि की खरीदी में मशगूल थी।

कि तभी उसकी बहु ने उसे टोकते हुए उससे पूछा कि 'माँ क्या आपको नहीं लगता कि जब हमने बाजार से आर्टिफिशियल आकर्षक लाइट, ढेर सारी मिठाई आदि सब कुछ खरीद ही लिया है। तब भला ये मिट्टी के दीये, धानी बताशे व ये खजूर के पत्तों से बनी झाड़ू आदि को खरीदना फिजूलखर्ची है।'

तब उसकी बात सुन फिर हंसा उसे समझाते हुए बोली, सुन बेटा ये हमारी बहुत पुरातन परंपरा है। जिसे हमारे बुजुर्गों ने बड़े सोच समझकर शुरू की होगी।

जिससे इन छोटे मोटे काम करने वालो के घर भी लक्ष्मी पूजन पर लक्ष्मी का प्रवेश हो सके। और दीपावली के इस महा पर्व पर सभी के घर खुशियों का आगमन हो।

हंसा की बात सुन अब उसकी बहु के चेहरे के भाव बदल रहे थे। शायद आज वह पहली बार इस परंपरा के मर्म को समझी थी।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama