STORYMIRROR

Rohit Verma

Drama

3  

Rohit Verma

Drama

प्रेम की आंख

प्रेम की आंख

2 mins
235

एक नगर में कृष्णा नाम का लड़का रहता था उसको सब प्रेम की आंख बोलते थे क्योंकि उसकी आंखो में वो जादू था जिस से हर कोई उसकी और आकर्षित होने लगता था लेकिन थोड़ा वह प्रेम में कच्चा था वह प्रेम की बातो से दूर भागता था क्योंकि उसको वह आकर्षण अच्छा नहीं लगता था एक दिन वह भगवान से बोला की मैंने आपसे एक का प्रेम मांँगा था लेकिन हजारों प्रेम लाकर खड़ा कर दिया . कृष्णा के सपनों में एक दिन कृष्ण जी आए बोले इस संसार से प्रेम खत्म हो चुका है इसलिए तुम्हारे माध्यम से प्रेम की ऊर्जा फिर से विकसित करना चाहता था .

कृष्णा बोला - ए ईश्वर ये प्रेम इतना भी अच्छा नहीं की प्रेम का भाव इतना बढ़ जाए .

कृष्ण भगवान ने उसकी बात मानी और ये बोले सुबह सुबह जब तुम उठोगे एक स्त्री तुम को मिलेगी वह गुलाब का फूल लेकर खड़ी रहेगी और मै वचन देता हूं कि वह ज़िन्दगी भर तुम्हारे साथ रहेगी

कृष्णा खुश होकर बोला अच्छा ईश्वर मेरे अंदर का प्रेम आकर्षण खत्म हो जाएगा

कृष्ण जी बोले - अगर ये आकर्षण खत्म हो गया तो तुम प्रेम कैसे करोगे लेकिन जिस दिन तुमने मेरे द्वारा रचित स्त्री से दूरी बनाई फिर से तुम्हारे अंदर ये प्रेम आकर्षण आ जाएगा .

कृष्णा बोला - ठीक है ईश्वर में आपकी बातो पर निर्भर रहूँगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama