STORYMIRROR

Lokesh Dangi

Abstract Fantasy Others

4  

Lokesh Dangi

Abstract Fantasy Others

प्रेम और बलिदान

प्रेम और बलिदान

1 min
334


बस्ती के उस छोर पे रहता था एक फकीर,

जिसकी आँखों में बसती थी मोहब्बत की तस्वीर।

चिथड़े कपड़ों में लिपटी थी उसकी पहचान,

मगर दिल में था असीम प्रेम और बलिदान।


सामने वाले महल में रहती थी एक परी,

जिसकी हँसी से बहारें भी थीं ठहरी।

राजकुमारी थी, मगर दिल था कोमल,

उसकी आँखों में भी था प्यार का जल।


एक दिन जब बारिश आई ज़ोरों से,

वह दौड़ी आई थी उन भिखारियों के ओरों से।

फकीर ने देखा, उसके हाथों में थी रोटी,

और आँखों में कोई छुपी हुई बात छोटी।


राजकुमारी बोली, "तुम क्यों यूँ अकेले?

क्या तुम्हें कभी मिला नहीं कोई सहारे का मेले?"

फकीर मुस्कुराया, और धीरे से कहा,

"प्रेम किया था, पर समर्पण ही राह रहा।"


सालों पहले जब उसकी दुनिया थी रंगीन,

वह भी था कभी किसी की तक़दीर का जीन।

पर उसने त्यागा अपना सुख, अपना जहाँ,

क्योंकि प्रेम सिखाता है बलिदान की पहचान।


राजकुमारी ने सुनी उसकी यह कहानी,

और उसकी आँखों में उमड़ आई रवानी।

उस दिन से उसने सीखा, प्रेम केवल पाने का नाम नहीं,

बल्कि त्याग और समर्पण का भी पैगाम यही।






Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract