STORYMIRROR

Inaya Afsa

Romance Others

3  

Inaya Afsa

Romance Others

फेसबुक वाला लव

फेसबुक वाला लव

8 mins
140

एक लड़का था जो खुद की पहचान बनाना चाहता था वह कहता था की मैं पैसा नहीं नाम कमाना चाहता हूं एक दिन ऐसा काम करूंगा कि लोग उसे याद रखें वो खुद की एक पहचान बनाना चाहता था वह सिर्फ पैसा नहीं नाम कमाना चाहता था वह लोगों की मदद करना चाहता था जिनका इस दुनिया में कोई नहीं होता जो कई बार अकेले होते हैं उनके लिए कुछ करना चाहता था।

फिर उससे एक गलती हुई उसे फेसबुक पर एक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। लड़का उस लड़की को जानता तो नहीं था लेकिन फिर भी उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली फिर दोनों फेसबुक पर चैटिंग करने लगे मैं आपको बता दूं इस टाइम फेसबुक पर फेक अकाउंट बहुत हुआ करते थे और लड़का उस लड़की को जानता भी नहीं था। लड़की दूसरे स्टेट से थी और लड़का दूसरे......

लड़के को लग रहा था कि यह कोई लड़की नहीं लड़का है एक दिन दोनों चैटिंग कर रहे थे तभी लड़के ने कहा मुझे लग रहा है कि तुम लड़की नहीं लड़का हो अगर तुम सच में लड़की हो तो मुझे कॉल करो मुझे तुम्हारी वॉइस सुननी है लड़की ने कहा मैं नहीं कर सकती फिर ऐसे ही कुछ दिन बीत गए अचानक लड़की ने लड़की के पास फोन किया लड़की ने फोन उठाया और पूछा कौन लड़की ने कहा पहचाना लड़के ने कहा बताओ आप कौन हो लड़की ने कहा तुम्हें मेरी वॉइस सुननी थी ना पता चल गया कि मैं लड़की हूं लड़के ने कहा यार मैं तो लड़का समझ रहा था लेकिन तुम तो लड़की हो थोड़ी सी बात हुई लड़की ने फोन काट दिया फिर वे दोनों फेसबुक पर चैटिंग करते थे।

कभी कभी लड़की लड़के को फोन भी करती थी कुछ दिन ऐसे ही बीत गए लड़का लड़की को लाइक करने लगा था लेकिन दोनों की फोन पर बात ही हो रही थी कि लड़की ने कहा अगर तुम्हें कुछ कहना हो तो कह दो मेरे पास फोन नहीं है तो हम बात नहीं कर पाएंगे तो मैंने बिना कुछ सोचे लड़की को प्रपोज कर दिया।

 मैं तुम्हें पसंद करता हूं तुम्हें लाइक करता हूं लड़के के साथ लड़की भी लड़के को लाइक करती थी लड़की बोली नहीं सच बोल रहे हो तुम मुझे पसंद करते हो मैं भी तुम्हें पसंद करती हूं लड़की कहती है अच्छा तुम्हें पता है मैं भी तुम्हें लाइक करती हूं लड़की ने तो लड़के की फोटो फेसबुक पर देखी थी लेकिन लड़के ने लड़की को नहीं देखा था ऐसे ही सालों तक दोनों की बातें होती रही अब दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करने लगे थे लड़की औरों से अलग थी किसी अजनबी से कोई मतलब नहीं होता था अपनी मम्मी और उस लड़के के सिवा और किसी से बात नहीं करती थी। लड़की अपने पापा से नहीं बनती थी और लड़की को डांटते रहते थे इसलिए लड़की को अकेले ही रहना पसंद था। लड़के को भी ऐसे ही लड़की चाहिए थी दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करने लगे थे लेकिन कभी-कभी दोनों की लड़ाई भी हो जाती थी। लड़की से कोई गलती हो जाती तो लड़का उसे माफ कर देता था। लड़का लड़की की आंखों में आंसू नहीं देख सकता था जब लड़की रोती थी लड़का सेड हो जाता था लड़की से हमेशा एक ही बात कहता था अगर मेरी वजह से कभी तुम्हारी आंखों में आंसू आए और तुम्हें कभी मुझसे दूर जाना हो मुझसे दूर जाने से अगर तुम्हें खुशी मिलती हो तो तुम चली जाना मुझे छोड़ के तुम्हारी खुशी के लिए मैं तुमसे दूर हो जाऊंगा तुम्हारी खुशी से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं और लड़की कहती थी मुझे तुम्हारे साथ रहना तुम से कभी दूर नहीं जाना।


ऐसे ही लगभग 1 साल बीत गया और वक्त के साथ लड़की भी बदलने लगी थी जो काम वह कभी नहीं करती थी वह करने लगी थी औरों से बात करना झूठ बोलना बातें छुपाना सब करने लगी थी लड़के को यह सब पता नहीं था लड़का कहता था कभी मुझसे झूठ मत बोलना जब कोई झूठ बोलता है तो मुझे अच्छा नहीं लगता है तो तुम कभी झूठ मत बोलना लेकिन लड़की अब चेंज हो रही थी उसे परवाह नहीं था कि लड़के को बुरा लगता है लड़की जब किसी अनजान लड़के से बात करती लड़के के पूछने पर झूठ बोल देती तो लड़की को अच्छा नहीं लगता था लड़की से बहुत प्यार करता था वह लड़की को खोना नहीं चाहता था लड़की को डर था कि कोई उससे उस लड़की को छीन ना ले उसे डर सताने लगा था लड़के का जो सपना था उससे वाह भटकने लगा था उसके लिए लड़की से बढ़कर कुछ नहीं था लड़की के साथ पूरी जिंदगी जीना चाहता था लेकिन लड़की के दिल में कुछ और ही चल रहा था लड़कि बदल गई थी लड़के से ज्यादा दूसरों से बात करने लगी थी किसी बात को लेकर उनकी लड़ाई भी होने लगी लड़की के घर वालों को भी यह बात पता चल गई ।

लड़की का फोन आना कम हो गया था लड़का उसके फोन का इंतजार करता रहता था लड़का उसे फोन भी नहीं कर सकता था क्योंकि उस लड़की के पास फोन नहीं था अपनी मम्मी के फोन से बात करती थी लड़का डरता था कि कहीं वो लड़की उसे छोड़ कर तो नहीं चली जाएगी 2 महीने और बीत गए अचानक लड़की का फोन आना बंद हो गया कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें ना चाहते हुए भी लड़के ने लड़की को फोन किया तो लड़की की मम्मी ने फोन उठाया उस लड़की के बारे में पूछा लड़की के बारे में सब कुछ बताया हमारी शादी करवा दो मैं उसे बहुत खुश रखूंगा मम्मी ने कहा शादी नहीं हो सकती आप फोन मत करो अब मैं कुछ नहीं कर सकता था लड़के को यह बात पता थी कि 1 दिन ऐसा होगा इसलिए वह अक्सर लड़की से पूछता था अगर तुम्हारे घर वाले हमारी शादी से मना कर देते हैं तो तुम क्या करोगी तो लड़की कहती थी मैं अपने घरवालों को मना लूंगी और अगर वह फिर भी नहीं माने तो सबको छोड़ कर तुम्हारे पास आ जाऊंगी फिर लड़का कहता था कि तुम ऐसा कभी नहीं करोगी तुम पर मुझसे ज्यादा हक उनका है हम दोनों मिलकर घरवालों को मना लेंगे लेकिन अब तो लड़की की मम्मी ने भी मना कर दिया था लड़की लड़के को अब बहुत कम फोन करती थी।


एक दिन अचानक लड़की का फोन आया और उसने लड़के से कहा तुम हमेशा मुझे खुश देखना चाहते थे ना और तुम हमेशा कहते थे ना कि तुम मेरी खुशी के लिए कुछ भी करूंगा लड़के ने कहा मैं तुम्हारी खुशी चाहता हूं तुम क्यों पूछ रही हो तो, लड़की ने कहा अब मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती मेरी खुशी के लिए मुझे छोड़ दो, लड़के ने कहा तुम ऐसा क्यों कह रही हो क्या हुआ अगर मुझसे कोई गलती हो गई हो तो बताओ मुझे माफ कर दो लेकिन प्लीज मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता लड़की नहीं मानती है लड़का रोते हुए कहता है ठीक है जा रही हो तो अपना ख्याल रखना खुश रहना और बुरे लोगों से दूर रहना सब लोग अच्छे नहीं होते कोई गलत कदम मत उठाना जाते-जाते मुझ पर एक एहसान करती जाओ मुझे फेसबुक से ब्लॉक कर देना क्योंकि अगर तुम्हें फेसबुक पर देख लूंगा तो रह नहीं पाऊंगा और सुनो मुझे छोड़कर जाने की वजह तो बताती जाओ कम से कम मुझे यह तो पता रहेगा कि तुमने मुझे क्यों छोड़ा लड़की कहती है मैंने कहा ना मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है अगर तुम सच में मुझसे प्यार करते हो तो आज के बाद से अपनी शक्ल मत दिखाना लड़का इससे पहले कि कुछ कहता लड़की ने फोन काट दिया लड़का परेशान था रो रहा था मानो तो अपना सब कुछ खो चुका हो उसे रोकना चाहता था लेकिन वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पाया लड़की ने भी उसे फेसबुक से ब्लॉक कर दिया था लड़के ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और अपने घर आ गया अब वो किसी से बात नहीं करता कहीं नहीं जाता लड़के को धीरे-धरे बुरी आदत लग गई वह भी स्मोकिंग करने लगा था, लड़के को अपनी लाइफ से कोई मतलब नहीं था लड़का हर दिन यही सोचता था जो लड़की मुझसे बहुत प्यार करती थी उसे छोड़कर क्यों गई इसी सोच में वह पल पल मर रहा था और धीरे-धीरे 1 साल और बीत गए और लड़के के फोन में आज भी उस लड़की का नंबर था वह हर दिन लड़की को फोन करता और रिंग होने से पहले फोन काट देता लेकिन वह चाह कर भी कभी लड़की को फोन नहीं कर पाया अब वह जॉब करने लगा था कि अचानक एक दिन पूरे 1 साल के बाद लड़की ने लड़के के पास फोन किया लड़का उसका फोन देख कर डर गया लड़के ने फोन उठाया और इससे पहले कि लड़का कुछ कहता लड़की फोन पर रोने लगी लड़की कहती है आज मैं तुम्हें एक सच बताने जा रही हूं मैंने तुम्हें इसलिए नहीं छोड़ा कि मुझे कोई और मिल गया है बल्कि मुझे ब्लड कैंसर है और मैं सिर्फ 6 महीने जिंदा रह पाऊंगी मैं तुमसे एक आखरी बार मिलना चाहती हूं जब लड़के ने यह बात सुनी तो उसकी आंखों से आंसू बहने लगे लड़का कुछ कह पाता कि लड़की ने कहा मैं तुम्हें फेसबुक पर एड्रेस सेंड कर देती हूं और यह कह कर लड़की ने फोन काट दिया फिर दोनों पार्क में मिलने पहुंचे लड़की ने लड़के को जोर से गले लगा लिया और लिपट कर रोने लगी लड़के ने कहा तुम्हें कुछ नहीं होगा मैं तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगा और यह कह कर दोनों रोने लगे.....

दोस्तों जरूरी नहीं कि हर बार एक लड़की ही बेवफा होती है बहुत पर उसे अपनी मजबूरियों के कारण बेवफा बनना पड़ता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance