STORYMIRROR

Inaya Afsa

Fantasy Inspirational Others

3  

Inaya Afsa

Fantasy Inspirational Others

जीवन की सीख

जीवन की सीख

4 mins
211

हर गरीब परिवार में 1 सदस्य जरूर होता है जो उस परिवार को गरीबी से निकालकर हाई क्लास फैमिली में बदल सकता है आपकी फैमिली में आप वह इंसान हो सकते हो नफरत करना उन मूर्ख लोगों का काम है जिस को लगता है कि वह हमेशा के लिए जिंदा रहेंगे इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने दुखी हो कितने उदास हो कितने टूट चुके हो .इसलिए आपका काम केवल एक ही होना चाहिए आप किसी भी हालत में अपना काम ना छोड़ो .........

 जितना तुम बोलोगे उतना ज्यादा प्रभावशाली आपके शब्द होते जाएंगे और एहसान के सहारे आप जिंदगी ज्यादा दिन नहीं जी सकते इसलिए इसकी उम्मीद किए बिना अपनी जिंदगी जीना जारी रखी है हर बार बहस करना ही एकमात्र ऑप्शन नहीं होता आप चाहे तो सीधा यह भी बोल सकते हैं कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं ......

उम्मीद और भरोसे में सबसे बड़ा फर्क यही उम्मीद टूटने से आप कोई भी कम कर सकते हो लेकिन भरोसा टूटने से नहीं

जब भी आपको लगे कि आपको आपकी मेहनत के अनुसार परिणाम नहीं मिल रहा है तो खुद को एक बात जरूर याद दिलाएं ......अभी भी कुछ ऐसी कमी है जो आपकी मेहनत में रह रही है

अगर आपका बचपन यादगार नहीं रहा है तो अपने से छोटों का बचपन यादगार बनाएं क्योंकि जिस तरह से आपके पास में एक बचपन था उसी तरह से उनके पास भी एक ही बचपन .........

 कभी-कभी सब कुछ हासिल करने के लिए सब कुछ खोना पड़ता है जितना आप अपनी टेंशन को सीरियसली लेते हो उतना आपकी टेंशन को कोई नहीं लेगा इसलिए आपको भी टेंशन को सीरियसली नहीं लेना चाहिए क्योंकि टेंशन करने का नकारात्मक प्रभाव आप पर ही पड़ेगा अगर आप किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आपकी सोच समस्या की बजाय उसके समाधान पर केंद्रित होनी चाहिए.....

 नफरत करने वालों के लिए जिंदगी बहुत छोटी है इसलिए नफरत करने की बजाय अपने काम पर ध्यान देना कई गुना बेहतर होगा...........

अगर आप पहली बार में सफल नहीं हो रहे हैं तो आप में और महान लोगों में एक बहुत बड़ी समानता है क्योंकि वह भी पहली बार में सफल नहीं हुए थे चाहे आज आप कितना भी पैसा कमा रहे हो आपको अपने बुढ़ापे के लिए पैसे जरूर बचा के रखनी चाहिए

लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं यह सोचना आपका काम नहीं है अगर आप उनका काम कर रहे हैं तो फिर आप का काम कौन करेगा 

आपको बड़े होने के साथ-साथ उम्र का अनुभव होती है आपकी खुशी के मालिक आप खुद हो माफ करना सीखिए केवल वही माफ कर सकता है जो सही होता है

इंसान खुद की खुद का वकील बन जाता है लेकिन दूसरों की गलतियों पर जज बन जाता है

कोई अकेला रहता है तो कोई अकेला रह जाता है इस मतलब की दुनिया में 4 लोग आपके साथ तभी अंत तक चलेंगे जब आप मर चुके होंगे पूरी जिंदगी यह सोचकर ही निकाल दी यह काम करूंगा तो 4 लोग क्या कहेंगे यह काम नहीं करूंगा तो 4 लोग क्या कहेंगे जब मौत हुई तो समझ में आया कि 4 लोग केवल राम नाम सत्य ही बोल सकते हैं आपके झुकने से कोई रिश्ता बन जाए तो झुक जाओ पर फिर भी हर बार आपको ही झुकना पड़े तो भाई रुक जाओ ना तो मुश्किल घड़ी आने पर फिसलिए और ना ही अच्छी घड़ी आने पर उछलिए

एक समय था जब बचपन में संडे को बहुत सुकून मिलता था और अब है कि उसमें भी मिलावट हो गई है जीवन की सबसे जरूरी सीख कभी भी किताबों से नहीं मिलती परेशानी में मिलती है

परेशानी में किसी को सलाह मत दीजिए बल्कि साथ की आवश्यकता होती है अगर आप उनका साथ नहीं दे सकते तो बिन मांगे सलाह भी मत दीजिए

अगर आपको अपने जीवन का कोई लक्ष्य नजर नहीं आता तो आपको केवल खुश रहना चाहिए आपको बचपन में हर कोई प्यार करेगा आपके मरने के बाद आपको हर कोई प्यार करेगा रही बात बीच की तो उसमें आपको खुद खुश रहना सीखना पड़ेगा दाम से ज्यादा कीमत रखना चाहिए इस दुनिया में एक सीसा ही ऐसा दोस्त जो कभी नहीं हंसेगा अगर आप रो रहे हो तो .

जिंदगी को आसान बनाने के लिए खुद को मजबूत बनाए..........


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Fantasy