STORYMIRROR

Rekha Shukla

Romance

2  

Rekha Shukla

Romance

पार्टी तो अभी शुरू ही हुई

पार्टी तो अभी शुरू ही हुई

2 mins
94


"मैं तेरा जबरां फैन हो गया वो बोला"...चलाने वाली स्कूटर पे इतनी हसीन थी की वो पीछे कसके पकड के बैठा था और बहोत बहोत खुश था...बिना चप्पल और बिना शर्ट बीच किनारे !! उफ्फ ये चेहरा,सबकी नजर टिकी थी और वो खुशी से चिल्ला रहा था "मोम. मोम " दरिया में बोट आती और जाती थी मगर सब तो इन दोनों को ही देख रहे थे...जलन हो रही थी या मुग्ध हो रहे थे के कोई इतना भी खुश होसकता है क्या ? मोम को टीन-एजर की तरहा बीहेव करते हुवे देख के मैं जुली भी हंस पडी. पेरीस और ग्रीस मैं स्कूटी पे मजे लेना कोई अलग बात नहीं हैं..मगर हाये वो मेरी हंसी पे कुरबान हो गया..उतरा और दोनों हाथ मिला के चल दिये..नो बीग डील..ना कोई संकोच , नाकोई फोर्मालिटी !! फिर तो रोज रोज मिल्ना,घूमना-फिरना और शोपिंग का नोर्मल रूटीन ही हो गया...होल्ले होल्ले झील सी गेहरी आंखोने मुजे इश्क में डूबा ही डाला...मन ही मन मैं बोल उठ्ठी के लव वील फ्लो नाउ सोफ्ट..क्युं की अब तो मैं भी उस्की फैन जो गई थी !! "चलो ना सब मिल के बारिश में भीगे और फिर चलेंगे आइसक्रीम खाने !!" वो बोला और उस्के सब दोस्त आये और फिर क्या...पार्टी तो अभी शुरू ही हुई थी बीच पे...सब झूमते थे म्यूजिक की तान पे और मुझे किसने पानी मे दिया धक्का ...सचमुज गिरी मगर इस सपने से बेड के नीचे...हाय रे मेरा जबरां फैन, होय रे मेरा जबरा फैन !!


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance