नेताजी की निस्वार्थ भावना
नेताजी की निस्वार्थ भावना
एक बार जापानी प्रधान मंत्री तोजो अपना भाषण दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि नेताजी भारत को मुक्त करेंगे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कुशल नेतृत्व में देश समृद्ध होगा।
नेताजी तुरंत विरोध करते हुए खड़े हो गए और कहा कि वे भारत को आज़ाद कर सकते हैं लेकिन देश का नेता खुद देशवासियों द्वारा तय किया जाएगा!
तोजो समझ गया कि नेताजी क्या कहना चाह रहे थे और उन्होंने तुरंत माफी मांगी।
ऐसी थी नेताजी का निस्वार्थ भावना । वह स्वतंत्रता के लिए अपने संघर्ष के बदले में कभी कुछ नहीं चाहते थे। वह मिट्टी के सच्चा पुत्र थे !
