मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

Tragedy

3  

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

Tragedy

मंत्री जी का पावर

मंत्री जी का पावर

1 min
259


वो सब्जी के ठेले को धक्का मारता हुआ मुख्य सड़क से चौराहे पर पहुंचा ही था कि पीछे से उसकी पीठ पर एक जोरदार डंडा पुलिस के सिपाही ने मार दिया ।

‘मेरा क्या कसूर माई- बाप ।’ वो एक हाथ से अपनी पीठ सहलाता हुआ बोला ।

‘सारा शहर बंद है मंत्री जी के शोक में, और तू साला दुकान लिए घूम रहा है ।’ सिपाही आंखें दिखाते हुए बोला ।

‘मुझे इस खबर की कोई जानकारी नहीं थी, मैं... मैं ! वापिस घर जाता हूं ।’ वो गिड़गिड़ाया ।

उसने सब्जी का ठेला घर की ओर मोड़ दिया । वो रास्तेभर सोचता रहा... तीन महीने पहले मंत्रीजी रैली निकाले थे, तब भी ऐसे ही सड़क किनारे पुलिस ने उसे मारा और आज ससुरा निपट गया तब भी पुलिस पीट रही है । भई मंत्री जी तो मरने के बाद भी पावर में रहते हैं । उन्हें क्या फर्क पड़ता है जीने -मरने से ।वह अकेला बुदबुदाता हुआ घर पहुंच गया ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy