STORYMIRROR

Jai Singh(Jai)

Tragedy Action Inspirational

4.3  

Jai Singh(Jai)

Tragedy Action Inspirational

"महामहिम द्रोपदी मुर्मू "

"महामहिम द्रोपदी मुर्मू "

2 mins
243


अर्श से शीर्ष तक पहुंचने वाली प्रथम आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति पद पर चुना जाना बहुत ही गौरव की बात है 

आदिवासी दलित पिछड़े या अल्पसंख्यक श्रेणी के लोग किसी भी दृष्टि से हीन नहीं होते लेकिन सामाजिक आर्थिक राजनीतिक दृष्टि से उन्हें वह तमाम सुविधाएं नहीं मिल पाती जो अन्य वर्गों अन्य को जन्म से ही प्राप्त हो जाती है इसलिए आदिवासी समाज से संबंधित महामहिम द्रौपदी मुरमू द्वारा समाज एवं जन कल्याण के लिए विशेषकर आदिवासी पिछड़े दलित शोषित पीड़ित वर्गों के का उत्थान करना इनकी प्रथम उपलब्धि होनी चाहिए उनके हित के लिए वह ठोस कार्य कर सकें जिससे उनका जीवन स्तर ऊंचा उठ सके और वे संबल बनकर अपना उत्थान कर सकें 

मैं आपको आदिवासी नेता बिरसा मुंडा के बारे में कुछ बताना चाहता हूं कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जंगल वन और जमीन के लिए संघर्ष किया और बहुत कष्ट उठा कर के अंग्रेजों से भी लड़े और देश के भीतर जमींदार संभ्रांत लोगों से उन्हें जूझना पड़ा और वे अपने काम में काफी हद तक सफल भी हुए इसलिए उन्हें धरती के आभा भी कहा जाता है और आदिवासी लोग उन्हें भगवान के रूप मे

ं मानते हैं

हमारे देश में जाति और धर्म की राजनीति होती है दलितों को केवल मोहरा बनाया जाता है और उन्हें अपना राजनीतिक हित साधने के लिए आगे बढ़ाया जाता है जो करना बहुत गलत है इससे पहले कई अल्पसंख्यक समुदाय ( मुस्लिम, सिक्ख और दलित) राष्ट्रपति रह चुके है लेकिन उनकी स्थिति में कितना सुधार हुआ है यह हमसे छिपा भी नहीं है 

अत: राष्ट्र मुखिया अपने विवेक से देश के तमाम दलित पिछड़े, अल्पसंख्यक वर्गों के उत्थान की योजना बनाएं देश से बेरोजगारी, भुखमरी, बाढ़ , अकाल, महामारी से निपटने की रुपरेखा तैयार करें 

सभी तरह के अपराध खत्म हो, गरीबी और अमीरी का फासला खत्म हो, सभी को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो की पुरजोर कोशिश करें

अंत में महामहिम को धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने विपरीत स्थितियों में शीर्ष पदों पर साहसिक कार्य किया और आगे बढ़ीं तथा आगे भी इसी तरह कार्य करती रहेंगी और संविधान की रक्षा करेंगी



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy