" सबसे महान ग्रंथ है "
" सबसे महान ग्रंथ है "


सबसे महान ग्रंथ है , हमारा संविधान
समता न्याय स्वतंत्रता,इसकी है पहचान
इसकी है पहचान,धर्म सभी स्वीकारता
संप्रभुता संपन्न , समाजवाद महानता
व्यक्तियों की गरिमा,अंगीकारता मनसे
लोकतंत्र का ग्रंथ,पवित्र पावन है सबसे।
तूने वाह खूब लिखा, देश का संविधान
करें सभी जय जयकार,बना दिया बलवान
बना दिया बलवान,भरा नारी म्ह स्वाभिमान
दलित सभी उभारे,जगा दिया मान सम्मान
पढ लिखकर सब बढें,ऊंचा करें वों सीने
नमन करें जय भीम, लिखा संविधान तूने।