STORYMIRROR

Nitu Mathur

Inspirational

3  

Nitu Mathur

Inspirational

मां का जादू

मां का जादू

3 mins
18

"मम्मी ये ठंडा नींबू पानी पी लो, आपको अच्छा लगेगा। थोड़ा रेस्ट कर लो, customers मैं देख लूंगा, आप बिल्कुल चिंता मत करो।" Side में रखी कुर्सी पर बैठी वसुधा के सिर से पसीने की बूंदे उसके पैरों तक फिसल रही थी, उसका सिर माइग्रेन के दर्द से फटा जा रहा था, जिसकी वजह से उसे घबराहट हो रही थी। power supply बार बार interupt होने से boutique में गर्मी और भी बढ़ गई थी। उसके staff ने backup supply on की जिससे shop पर थोड़ी राहत हुई। अनंत की 6th class की summer vacations चल रही थी, इसलिए वो अपनी मां का हाथ बटाने shop पे आ गया था। पिछले 7 सालों से वसुधा अपने बेटे अनंत के साथ रह कर अकेले boutique और घर चला रही थी।


अनंत जब भी school से आता तो वो shop पर आ जाता और अपनी मां का हाथ बटाता, और अपने ideas भी share करता। "मम्मा, इस बार हम गर्मी में शॉप में एक water cooler भी रख लेंगे, जिससे ठंडे पानी customers को भी serve कर सकेंगें"। School की पढ़ाई के बाद वो मां के साथ कपड़े डिजाइन, कपड़ों की quality, fabrics, shades आदि सब समझने की कोशिश करता और सीखता। उसका उत्साह देखकर वसुधा की आंखें चमकने लगती थीं।


Cash Counter पर काफी भीड़ होने से अनंत तुरंत वहां पहुंच गया और एक एक करके सभी customers को देख रहा था। तभी उसने देखा कि एक lady अपनी बेटी के साथ उसके लिए dress देख रही थी। 

"मैडम ये देखिए, एकदम latest design की dress है, इसमें और भी colours हैं, ये doll जैसी लगेगी, या फिर ये gown देखिए, एकदम princess जैसा है, pink colour में आपकी बेटी एकदम परी दिखेगी maam, हमारे पास pure cotton, ryan, tissue, supernet और काफी soft fabrics के designs हैं जो एक दम reasonable price में आपको मिल जाएंगे, और discount भी है।"....उसकी बातें सुनकर वसुधा के चेहरे पर मुस्कान छलकने लगी और आंखें नम हो गई, उसका बेटा आज किस प्यार से सब कुछ संभाल रहा है। उस lady ने वही pink dress और कुछ और भी कपड़े खरीदे और फिर counter पे आ कर बोली, "आपका बेटा बहुत ही sweet और sincere है।" वसुधा गर्व से फूल गई, उसने अनंत को अपने पास बुलाया और उसे अपने गले से लगाकर भावुक हो गई "मेरे बच्चे... तू मेरा गर्व है"। 


आपकी संतान आपका ही एक रूप है। उसके गुण, संस्कार और समझ सब आप से ही मिलते हैं, जिसे बरकरार रखने में अपका बड़ा योगदान है। अपने बच्चे पर विश्वास रखिए और उसके नन्हे कदमों में वो ताकत भरिए जिससे वो हर तरह का रास्ता पार कर सके। उसके लिए आप जादूगर हैं, अपने जादू से अपने बच्चों में सही गुणों का संचार कीजिए।


                ~



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational