Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Lakshman Jha

Inspirational

2  

Lakshman Jha

Inspirational

" कविता मेरे बस की नहीं "

" कविता मेरे बस की नहीं "

1 min
2.8K



हमें कवि और लेखक 

की श्रेणी में मत लाओ ।

हम जैसे हैं अपना समझकर 

हमको स्वीकार कर लो।!

हम तो अपनी व्यथाओं और खुशिओं के 

उद्गार को व्यक्त करना जानते हैं ।

हमें यह विधा अच्छी लगती हैं 

और इसको हम भली -भांति पहचानते हैं।

बातें जो हमको लोगों को 

बतानी पड़ती है ।!

उनको अपने ढंग से कहने का 

सलीका सिखा के वे समझ जाये

तो भला हो उनको नहीं तो 

उसी बातों को दुहराकर 

समझनी पड़ती है।!

हम निः संकोच प्राकान्तर से 

अपनी बातें कहते हैं ।

कोई बातें जो ह्रदय को छू लेती है 

उसे कह देते हैं।

शालीनता ,शिष्टाचार और माधुर्यता के 

विभूत को अपने आनन् में लगाये रहते हैं ।

व्यंग और परिहासों के परिधानों को 

अपने अंगों में अहर्निश हम लपेटे रहते हैं।

लेखनी ,कविता में हमारी भाव -भंगिमा ,

ताल -लय और अलंकारों की कमी हो सकती है ।

पर सन्देश जो ह्रदय के कोर में रहता है 

हर क्षण उसकी झंकार कानों में ही गूंजती है।

इस विधा को कविता के श्रेणी में मत लाओ ।

हम जैसे हैं अपना समझकर हमको स्वीकार कर लो।



Rate this content
Log in

More hindi story from Lakshman Jha

Similar hindi story from Inspirational