Rohit Verma

Children Drama Others children stories inspirational tragedy

4.8  

Rohit Verma

Children Drama Others children stories inspirational tragedy

कृष्ण जी की अनोखी होली

कृष्ण जी की अनोखी होली

1 min
252


होली तो हर कोई खेलता है लेकिन कृष्ण जी की होली सबसे अनोखी थी गोकुल नगरी में होली का दिन था सब होली की रंगा रंग में लगे हुए थे लेकिन कृष्ण जी तो उदास थे क्योंकि माखन की तलब थी राधा जी कृष्ण की उदासी देख कर वह भी उदास होने लगी. माखन तो पूरे गोकुल नगरी से खत्म हो चुका था क्योंकि कृष्ण जी पहले ही चट कर चुके थे और गाय ने भी मानो दूध न देने का सन्यास ले लिए हो. गोकुल नगरी में सब लोग होली नहीं खेलेंगे जब तक कृष्ण जी होली नहीं खेलेंगे.

भोले बाबा से सब लोग प्रार्थना करने लगे. भोले बाबा धरती पर आए और एक माखन से भरी मटकी लेकर आए और बोले लो कृष्ण तुम्हारी माखन की मटकी अब तो होली खेल लो.

कृष्ण जी काफी खुश होने लगे और होली खेलने के लिए तैयार हो गए और सब लोग खुश हो गए लेकिन राधा काफी खुश हुई ये देखकर की कृष्ण जी तैयार हो गए.

शिक्षा:-हम लोग होली तो खेलते है लेकिन गलत तरीके से कृष्ण जी की होली सबसे अनोखी और अलग होती थी.


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Children