Varsha Shidore

Abstract

3  

Varsha Shidore

Abstract

करे रक्षण हम सृष्टि का...

करे रक्षण हम सृष्टि का...

1 min
155


पर्यावण आज कितना है दूषित 

कहीं श्वसन की बीमारी है 

तो कहीं जीना ही मुश्किल है 

कूड़े की बदबू हर जगह है फ़ैली 


न जाने कब प्रकृति की जाएँ 

भर गन्दगी सहने की शक्ति 

फिर खतरे में है हम इंसान 

सृष्टि का परोपकार याद 


रखना है सबसे महत्वपूर्ण 

ये धर्म है हमारी मानवता का 

चलो साथ मिल के हम सब 

करे रक्षण प्यारी सृष्टि का।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract