करे रक्षण हम सृष्टि का...
करे रक्षण हम सृष्टि का...
पर्यावण आज कितना है दूषित
कहीं श्वसन की बीमारी है
तो कहीं जीना ही मुश्किल है
कूड़े की बदबू हर जगह है फ़ैली
न जाने कब प्रकृति की जाएँ
भर गन्दगी सहने की शक्ति
फिर खतरे में है हम इंसान
सृष्टि का परोपकार याद
रखना है सबसे महत्वपूर्ण
ये धर्म है हमारी मानवता का
चलो साथ मिल के हम सब
करे रक्षण प्यारी सृष्टि का।