जल ही जीवन है....
जल ही जीवन है....

1 min

346
मानव के उत्पत्ति का
जल से ग़हरा रिश्ता है
सुष्टि का रंग, रूप जल से
बहुत खूबसूरत निखरा है
निर्माण जीवसृष्टि का
Advertisement
255, 255, 0);">जल से निसर्ग जिन्दा है
हरयालिका का लुप्त हम
जल के आधार से लेते है
इंसान जिन्दा जल की
मुफ़्त की मेहरबानी है
जल ही असली जीवन है...