कोरोना में साथ दें
कोरोना में साथ दें


इस महामारी के समय एक दूसरे का साथ न छोड़ें एक दूसरे का साथ दें; मैं ज्यादा तो कुछ कहूंगा नहीं बस आप सभी लोग एक बात को जरूर ध्यान दें! ईश्वर यहीं पर हैं हमारे सामने हैं अगर हम उनका अपमान करेंगे कभी माफ नहीं किया जा सकताl खाकी वर्दी के रूप में सफेद वर्दी के ऊपर आज हमारे सामने हैं पुलिस और डॉक्टर इनका पूरा सम्मान करें ,इनके साथ सहयोग प्रदान करते रहें, बताए हुए रास्ते पर चलें, जिन्हें ईश्वर ने हमारे हमारे लिए बना कर रखा था कि कभी ना कभी आपको जरूरत पड़ेगी और आज वही जरूरत पड़ गई है। कृपया आदर करें ,धन्यवाद जय हिंजय भारत!