कोरोना और मजदूरों का पलायन
कोरोना और मजदूरों का पलायन


मेरे इस लेख में मैंने यह बताने का प्रयास किया है कि ,कोरोना के इस संक्रमण काल से मजदूरों का पलायन स्वाभाविक है या साजिश है , इनके पलायन के गुनाहगार कौन है , व्यापारी ,उद्योगपति ,राजनीतिक पार्टियां या वह नियोक्ता ,जिन्होंने इन्हें काम दिया था तथा इस संकटकाल में उन्होंने इन से मुंह मोड़ कर उन्हें पलायन के लिए मजबूर कर दिया!