STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Fantasy Inspirational

2  

V. Aaradhyaa

Fantasy Inspirational

कौन है सबसे सुन्दर ?????

कौन है सबसे सुन्दर ?????

1 min
140

आज सुन्दर कौन

आलोकजी अपने ज्येष्ठ पुत्र कुणाल के विवाह हेतु विज्ञापन तैयार कर रहे थे, "ऐसी वधू चाहिए जो रूप में अति सुन्दर, गृहकार्य में निपुण, मृदुभाषी, और गाय के समान सीधी हो।"

तभी उनकी पत्नी रमा आई और विज्ञापन को संशोधित करके कुछ ऐसे लिखा, "ऐसी वधू चाहिए जो पढ़ी लिखी हो, व्यवहार कुशल हो, हँसमुख हो और अपनी राय निष्पक्ष रखने की काबिलीयत हो और हिम्मत भी।"

आलोकजी सहित पूरा परिवार चकित था, एक स्त्री द्वारा अन्य स्त्री की मुखर व्याख्या पर। आलोकजी चकित थे, इसमें सुन्दर तो लिखा ही नहीं?

क्या आज स्त्रियों की सुंदरता के मायने बदल गए हैं?



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Fantasy