Shyam Kunvar Bharti

Inspirational

4  

Shyam Kunvar Bharti

Inspirational

जूही की महक भाग-16

जूही की महक भाग-16

7 mins
386


जूही और अपनी मां के जाते ही सुधीर ने जूही की छोटी बहन नेहा को फोन लगाया और पूछा अब कैसी तबीयत है तुम्हारी मां की।नेहा ने बताया कोई सुधार नहीं हुआ है भईया।जूही दीदी से आपकी बात हुई क्या नेहा ने चिंता जताते हुए कहा।

नही जूही मैडम से अभी बात नही हुई है और तुम उनको मां की बीमारी के बारे में मत बताना।मैं आज ही ट्रेन पकड़ कर आ रहा हूं कल शुबह पहुंच जाऊंगा तुम चिंता मत करना।सुधीर ने नेहा को जूही पर हुए हमले के बारे में नही बताया।

सुधीर ने अपनी मां को फोन कर जूही की मां की बीमारी के बारे में बताया और कहा मां मैं अभी जूही मैडम के गांव जा रहा हूं उनकी मां की तबीयत बहुत खराब है वो अभी अस्पताल में भर्ती है मगर तुम जूही मैडम को कुछ मत बताना वरना वो और भी घबडा जायेंगी।तुम उनका ख्याल रखना।इतना कहकर सुधीर ने बहन गुड़िया को समझाया और एक बैग लेकर घर से निकल गया।रास्ते में उसने फोन कर जया का आभार व्यक्त किया और कहा आज तुमने बहुत बड़ा काम किया है जया ।आज तुम्हारी वजह से ही जूही मैडम की जान बच सकी है हालाकि मुझे तुमसे ऐसी उम्मीद नही थी फिर भी तुमने जो काम किया है तुम्हारी जितनी तारीफ की जाय कम है। जया ने कहा सुधीर ये सब मैंने तुम्हारी वजह से किया है।तुम्हारा दिल जीतने के लिए किया है।और हमेशा तुम्हारा साथ देती रहूंगी।केवल एक बार कह दो तुमको भी मुझसे प्यार है।

मैं तुम्हारी भावना की कद्र करता हूं जया मगर तुम मेरी मजबूरी को समझो मैं अभी कुछ भी नही हूं अभी मुझे बहुत कुछ बनना है। सुधीर ने जया को समझाते हुए कहा।

मैंने तुमको कहा रोका है मेरे हीरो तुम बनो न तुमको जो बनना है बस तुम मुझे अपना दिल दे दो।जया ने उससे फरियाद करते हुए कहा।

तुमको समझाना बेकार है चलो अब तुम अपना फोन रखो मैं बाद में तुमसे बात करता हूं इतना कहकर सुधीर ने अपना फोन काट दिया।

शुबह सारे अखबारों में जूही के ऊपर जानलेवा हमले की खबर मुख्य पृष्ठ पर प्रार्थमिकता से छपी थी ।खबर पढ़ते ही सब तरफ जूही के हमले की चर्चा होने लगी थी।कुछ लोग अफसोस भी कर रहे थे इतनी अच्छी और ईमानदार वीडियो पर जानलेवा हमला बहुत ही शर्मनाक और दुखद है।कुछ लोग दबी जुबान से विधायक गुप्ता पर शक जता रहे थे।मगर उसके नाम की इतनी दहशत थी की कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं था।खबर में आगे यह भी लिखा गया था हमलावरों की तलास अब भी जारी है।

 जूही अपने निर्धारित समय पर अपने ऑफिस पहुंच गई।उसके ऑफिस को भी पुलिस सुरक्षा के घेरे में लिया गया था।भवन के अंदर आने वाले हर किसी की पूरी तरह जांच पड़ताल करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा था। पूरे भवन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे थे।

अपने निर्धारित समय पर बैठक शुरू हुई जिसमे जूही ,डीएसपी कुमार , उस क्षेत्र के थाना प्रभारी अन्य चार थाना के सभी प्रभारी और प्रखंड स्तर के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

जूही ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा- विधायक और उनकी पार्टी के लोग पूरे प्रखंड में चक्का जाम करने वाले हैं।कारण बीपीएल सूची है।इस सूची में आप सबको पता है विधायक ने कितनी गडबड़िया किया है।मेरे द्वारा रद्द किए जाने पर वो विरोध पर उतर आए है।

रात में मुझे फोन पर लाखो रुपए रिश्वत देने का लालच दिया गया मगर मेरे मना करने पर अधिक मुझपर् जानलेवा हमला किया गया।मेरी जान मेरे एक परिचित सुधीर ने बचाया।

डीएसपी कुमार ने कहा रात की घटना बहुत ही चिंतनीय है अगर एक भी हमलवार पुलिस की गिरफ्त में आ जाएं तो हम लोग असली मुजरिम तक पहुंच सकते हैं शक के आधार पर अगर विधायक गुप्ता पर हाथ डालते हैं तो इससे विवाद बढ़ सकता है हमारी पूरी टीम हमलावरों को तलास में लगी हुई है मुझे उम्मीद है वे शीघ्र ही हमारे हाथों में होंगे।

जूही ने कहा आप अपनी तलास जारी रखे मुझे अपनी जान जाने का डर नहीं है मगर इस घटना से आम लोगो में दहशत फेल गई है हम सबको इस डर को निकालना है।इसके लिए जरूरी है कल विधायक और उनके आदमी चक्का जाम के नाम पर किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे दे।जान माल और सरकारी संपत्ति की क्षति न हो आवागमन बाधित न हो।

आंदोलन अगर शांति से चला तो ठीक है मगर उग्र रूप धारण किया तो पुलिस को हरकत में आना पड़ेगा और हर उपद्रव से कड़ाई से निपटना होगा।

डीएसपी कुमार ने कहा - चक्का जाम कल शुबह दस बजे से है।हमारी पुलिस ठीक नौ बजे से पूरे क्षेत्र के चौक चौराहों पर पूरी तैयारी के साथ तैनात रहेगी।किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क रहेगी मैडम आप चिंता न करें।

उसने आगे कहा जिस मुख्य चौराहे पर विधायक खुद अपने लोगो के साथ आंदोलन का नेतृत्व करेगा मैं वहा खुद अपने जवानों के साथ तैनात रहूंगा चूंकि आप विधि व्यवस्था की प्रभारी हैं आप आदेश करे इसमें और कोई फेर बदल करना है तो।

नही कुमार साहब आपकी योजना सही है इसमें एक काम और आज ही से शुरू कर दे जूही ने कहा - बाहर से आने वाले सभी वाहनों को जांच पड़ताल शुरू करवा दे हो सकता है विधायक बाहर से हथियार गुंडे मंगवा ले।हो सकता है उसने बुलवा भी लिया हो मगर सावधानी के लिए अभी से जांच शुरू करवा दे।

जूही की बात सुनते ही डीएसपी कुमार ने सभी थाना प्रभारीयो को बोला आप सभी अपने अपने थाने के सभी उप थाना प्रभारी को बोले वे लोग सभी बाहर से आने वाले प्रवेश द्वार पर आने वाले वाहनों की जांच पूरी कड़ाई से करे।किसी पर जरा भी संदेह होने या संदेह पूर्ण कोई सामग्री या हथियार पाया जाए उसे तुरंत हिरासत में लेकर थाना में बंद करें। सभी थाना प्रभारीयो ने अपने अपने थाने में आदेश दे दिया।

तभी बड़ा बाबू ने जूही को आकार बताया मैडम दो तीन जगहों पर हमारे ऑफिस के स्टाफ को विधायक के आदमी सर्वे करने से डरा धमका कर मना कर रहे हैं।बात नही मानने पर मारने पीटने की भी धमकी दे रहे हैं क्या करे।

बड़े बाबू की बात सुनकर डीएसपी कुमार ने पूछा - कहा - कहा कि घटना है क्षेत्र की जानकारी दे।

बड़े बाबू ने बता दिया।

डीएसपी कुमार ने उस क्षेत्र के थाना प्रभारियों की तरफ देखते हुए कहा आप लोग अपने जवानों को भेज कर सरकारी काम में बाधा डालने के अपराध में विधायक के आदमियों को गिरफ्तार कर तुरंत थाना मंगाए और उनकी जमकर धुलाई कराए चक्का जाम आंदोलन खत्म होने के बाद ही उन्हें छोड़े या जरूरत पड़ने पर जेल भेज दे।

जूही ने बड़े बाबू से कहा- अपने लोगो से कहे किसी को डरने की जरूरत नहीं है। वे निडर होकर अपना काम कर थोड़ी देर में पुलिस वहा पहुंच रही है।

बड़े बाबू ने कहा ठीक है मैडम मैं अभी उनको बोलता हूं।

डीएसपी कुमार ने आगे कहा दो थानों की पुलिस अपने अपने निर्धारित मोर्चे पर तैनात रहेगी।एक थाना की पुलिस जूही मैडम के साथ हरदम तैनात रहेगी।मैडम जहा भी जायेंगी हमेशा इनको सुरक्षा घेरे में रखना है ध्यान रहे मैडम पर जानलेवा हमला हो चुका है किसी से कोई चूक न हो इसलिए एक इंस्पेक्टर रैंक का पुलिस ऑफिसर कल जूही मैडम के साथ रहेगा।

और एक टीम मेरे साथ रहेगी।

इतना कहकर कुमार ने अपने सहायक को पूरी योजना सबको देने का आदेश दिया।उसने कहा आप सभी ध्यान से इसे देख ले।कौन कहा किसके साथ तैनात रहेगा उसकी क्या जिम्मेवारी होगी सब इसमें दिया हुआ है।

आज शाम तक चार एंबुलेंस और पांच अग्निशामक वाहक प्रखंड कार्यालय में पहुंच जायेंगे आकस्मिक सेवा के लिए।

यहां के सरकारी अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ जिला से मंगा लिए गए है जो घायल पुलिस कर्मी और आम जनता का इमरजेंसी इलाज करेंगे।

जूही ने कुमार की तारीफ करते हुए वाह कुमार साहब आपकी तैयारी बहुत पुख्ता है।

कुमार ने उसका आभार प्रकट करते हुए कहा चूंकि जूही मैडम विधि व्यवस्था की प्रभारी है इसलिए इनका आदेश मिलते ही मैं आप सबको आदेश देता रहूंगा।

जबतक मैडम का आदेश नही मिलेगा मैं किसी को लाठी चलाने या गोली चलाने का आदेश नही दूंगा।

मैडम का आदेश मिलते ही सभी उपद्रवियो पर टूट पड़ेंगे।मगर सभी खुद की सुरक्षा का ख्याल रखेंगे।

चार वज्र वाहन भी रहेंगे जिस पर गोली बंदूक या बम का कोई असर नही होता। उस वाहन में पुलिस के जवान अति सबेंदन शील एरिया में भ्रमण करेंगे।

इसके बाद मीटिंग खत्म हो गई।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational