जीत जायेंगे हम कोरोना से
जीत जायेंगे हम कोरोना से


डॉक्टर विवेक ने अपनी पत्नी उमा से कहा यार, कल से भारत मे lockdown होने वाला है अब मैं घर नहीं आ सकता। तुम अपना और बच्चों का ध्यान रखना...
विवेक आप घर नही आओगे तो मैं सब कैसे संभाल पाऊंगी मुझे आपकी आदत हो गयी है।
तभी उनकी 7 साल की बेटी आयी और बोली मम्मी आप चिंता मत करो।
पापा अपना फर्ज निभाएंगे, आप अपना फर्ज निभाओ और रही बात इस lockdown में पापा घर नही आयेंगे तो हम पापा से रोज वीडियो कॉलिंग कर बात कर लेंगे..
फिर आप देखना एक दिन जीत जायेंगे हम कोरोना से।