STORYMIRROR

Gita Parihar

Thriller

3  

Gita Parihar

Thriller

जब आपको भारतीय होने पर गर्व हु

जब आपको भारतीय होने पर गर्व हु

1 min
517


पाकिस्तानी सीमा के भीतर सेना के ठिकानों पर अफसरों के सामने घायल होने के बावजूद अपनी बात पूरे रोब के साथ कहने वाले अभिनंदन ने जग जीत लियावे ऐसे भारतीय सपूत हैं ,जिन पर देश को नाज है। उनकी वीरता और साहस की गाथाएं आने वाली पीढ़ियां गाएंगी। बालाकोट में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए की गई भारत के सैन्य कार्यवाही के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत में हवाई हमले का दु: साहस किया था। वह एफ- 16 लड़ाकू विमानों समेत दो दर्जन से ज्यादा फाइटर लेकर भारत में घुसे, लेकिन उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि यहां अभिनंदन जैसे जांबाज है जो मिग- 29 से एफ- 16 को पस्त करने की क्षमता रखते हैं। बहादुरी की मिसाल पेश करने वाले अभिनंदन को गुलाम कश्मीर में इजैक्ट करना पड़ा। पाकिस्तानी सैनिक उन्हें घेरे खड़े थे। उनका अमानवीय उत्पीड़न किया गया लेकिन अभिनंदन का हौसला उतना ही ऊंचा था जितनी ऊंचाई पर वे अपना फाइटर उड़ाने के आदी हैं। भारत के जबरदस्त दबाव में पाकिस्तान उन्हें ससम्मान रिहा करने के लिए विवश हुआ और इसके साथ ही हमारे राष्ट्रीय हीरो, रियल हीरो भारत पहुंचे।

यह वही ऐतिहासिक दिवस था जब मुझे अपने भारती दोय होने पर बहुत गर्व हुआ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Thriller