I Hate You I Love You
I Hate You I Love You
1
यह कोई ख्वाब नहीं है, आज मैं "स्काईलर होल्डिंग" में छह महीने की इंटर्नशिप के लिए जा रही हूँ। किसी ने सच ही कहा है कि जो होता है, अच्छे के लिए ही होता है । जीवन का कोई भी पल बेकार नहीं जाता । मैं तो उस पल को धन्यवाद देती हूँ, जब मेरी दोस्ती मुस्कान के साथ हुई । फ़िर मुस्कान का दोस्त कुणाल भी मेरी फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो गया और उनकी दोस्ती ने मुझे आज मेरी मंजिल तक पहुँचा ही दिया । अगर यह इंटर्नशिप ठीक-ठाक निकल गई तो वहाँ जॉब भी मिल जाएंगी और इंटर्नशिप के बाद जो सैलरी पैकेज मिलेगा, वह मेरी सारी मुसीबत दूर कर देगा । यह सब सोचते हुए सिया ने घड़ी देखी और फ़िर ऑटो वाले पर लगभग चीखते हुए बोल, "भैया कोई और रास्ता नहीं है ? कब तक हम इस ट्रैफिक में खड़े रहेंगे ।"मैडम एक रास्ता है, आप पैदल निकल जाओ क्योंकि इस ट्रैफिक में तो गाड़ी आगे ही जाएगी न कि पीछे । ऑटोवाले ने शीशे में देखते हुए सिया को ज़वाब दिया । उसने भी मुँह बनाते हुए बाहर खड़े ट्रैफिक की तरफ देखना शुरू कर दिया । तभी आगे की गाड़ियाँ चलने लगी तो ऑटोवाले ने भी स्पीड बढ़ा दी ।
ऑटो कंपनी के गेट के आगे रुका और वह उसे पैसे देकर जल्दी से अंदर की तरफ भागने लगी । गेट पर खड़े गॉर्ड ने उसे वही रोक दिया । उसने उसे इंटर्नशिप का लैटर दिखाया तो उसने बड़े अदब से अंदर जाने दिया । अंदर घुसते ही सिया ने देखा कि हर केबिन शीशे से बना हुआ है। हर केबिन के बाहर लोगों के नाम और उनकी डेसिगनेशन लिखी हुई है। रेसप्शन पर खूबसूरत सी लड़की को उसने मुस्कुराकर देखा तो उसने भी उसे वैसा ही ज़वाब दिया । उसने इंटर्नशिप का लैटर उसे थमाया तो उसने बताया कि वह सेकंड फ्लोर पर चली जाये । वहाँ दस मिनट में कॉन्फरेन्स रूम में सभी इंटर्न्स की मीटिंग शुरू होने वाली है । यह सुनते ही सिया लिफ्ट की ओर लपकी और सेकंड फ्लोर के कॉन्फ्रेन्स रूम का दरवाजा खोला तो देखा पहले से ही बहुत सारे लड़के-लड़कियाँ बैठे हुए हैं । उसके अंदर आते ही सबने उसे देखा और वह हिचकिचाते हुए एक लड़की की बगल में बैठ गई । लगता है, यहाँ तो सभी काफ़ी ऊँचे बैकग्राउंड से आये हैं । इतने सुन्दर चेहरे बताते है कि बस तो दूर की बात ये कभी ऑटो में भी नहीं बैठे होंगे । हैल्लो! “My name is kavya” सिया ने यह सुना तो अपनी सोच को लगाम दी और मुस्कुराकर हाथ हिलाते हुए कहा, 'सिया' !। Nice Name । थैंक्स । मुझे तो यकीन नहीं आ रहा कि मैं देश की टॉप टेन कंपनी में से एक में अपनी इंटरशिप करूँगी या जॉब भी हो सकती है । यार ! सबकुछ सपने सा लग रहा है । ओह माय ! गॉड । मुझे पिंच करो सिया । काव्या ने जोश में कहा तो सिया को उसकी उत्सुकता देख हँसी आ गई । तुम सही कह रही हूँ, यह सपने जैसा है। मगर तुम्हारा तो आसानी से सिलेक्शन हो गया होगा । सिया ने उससे पूछा। नहीं यार ! मैंने तो उम्मीद छोड़ दी थीं । पापा ने पढ़ाई पर इतना पैसा लगाया है, मुझे तो बुरा लग रहा था कि मैंने सब वेस्ट कर दिया। मगर जब परसो कॉल आई तो लगा कि ज़िन्दगी अपने हिसाब से भी चल सकती है । तुम बताओ ? मेरे लिए तो यह बर्थडे गिफ्ट है । सिया मुस्कुराई । काव्य को उसकी बात समझ नहीं आई । सिया ने उसके सवालिया चेहरे को देखकर कहा, "बाद में बताऊँगी ।"
तभी कमरे में एक सुन्दर सी लड़की आई और उसने बताया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अभी आने वाले हैं । यह कंपनी का सी.ई.ओ. है, मैंने इसे इंटरनेट और न्यूज़ पर देखा हुआ है । मगर तुम्हें पता है सिया, चार लोगों ने मिलकर यह कंपनी शुरू की थीं और आज यहाँ 4000 से भी ज्यादा लोग काम करते हैं । इन चारों ने इस यंग ऐज में ही दुनिया के रिचेस्ट एंटरप्रेन्योर में अपना नाम लिखवा लिया है । तुमने बड़ी रिसर्च की है । सिया ने काव्या को देखते हुए कहा। करुँगी नहीं, देश के हैंडसम और रिचस्ट लोगों के बारे में खबर रखना मेरी हॉबी है । काव्या हँसी तो सिया भी हँस पड़ी । और तुम्हारी ? जो तुमने मुझे बताया है, वो मुझे पहले ही पता है। मैं इन चारों को बिना किसी न्यूज़ और नेट के देख चुकी हूँ । सिया ने अपने होंठ दबाये। यार ! तुम चीज़ क्या हो? काव्या ने उसकी आंखों में देखते हुए कहा । आज तो मिली हो धीरे-धीरे इस नाचीज़ के बारे में जान जाऊँगी । सिया ने फ़िर होंठ दबाए तो काव्या कह उठी, "यार ! तेरे होठ बड़े खूबसूरत है। तभी रूम में किसी के आने से सब इंटर्न्स का ध्यान उस तरफ गया । So Everyone me myself Sidharth Malhotra and meet our company HR Suhani Yadav । आप दस इंटर्न सेलेक्ट हुए है और अगर आपने इस छह महीने की इंटर्नशिप में खुद को प्रूफ कर दिया तो हो सकता है कि आप यहाँ के पर्मानेंट एम्प्लॉय बन जाए और यह आपकी सबसे बड़ी अचीवमेंट होगी कि आप स्काईलर होल्डिंग का हिस्सा बनेगे । आपको पता है, पिछले 5 -6 साल में हमने चाइना, साउथ कोरिया, रूस और जापान के साथ जॉइंट वेंचर करके अपने देश का नाम तो रोशन किया ही है, बल्कि गेम्स और गैजेट्स की दुनिया में टॉप पर पहुँच चुके हैं। आप सभी को यहाँ अपने प्रोफाइल के हिसाब से इंटर्नशिप करनी है । कौन किस डिपार्टमेंट में काम करेगा यह मिस सुहानी आपको बताएगी । आप सभी आने वाले चैलेंजेस के लिए तैयार रहिएगा So Best of Luck for Coming Future.. यह कहकर सिद्धार्थ कॉन्फरेन्स से बाहर चला गया और सुहानी सभी को उनके डिपार्टमेंट के हिसाब से काम समझाने लगी। यार ! बाकी तीन हीरो कब नज़र आएंगे ? काव्या ने सिया के कान में कहा । काव्या आप ग्राफ़िक डिज़ाइन डिपार्टमेंट में रिपोर्ट करिए और सिया आप क्रिएटिव राइटिंग एंड एनीमेशन में रिपोर्ट करें । इन फ्यूचर हो सकता है कि आप लोग बाकी कंपनी के सी.ई.ओ. को भी रिपोर्ट करें । Now be careful regarding work . । मेम बाकि सर से मिलने का मौका कब मिलेगा ? यह सुनकर सभी काव्या की ओर देखने लगे ।
2
सिया दबी हँसी हँस दी। सुहानी ने कहा, "इंटर्न्स डिपार्टमेंट सिद्धार्थ सर के पास है । कार्तिक सर बिज़नेस वर्ल्ड वाइड अफेयर्स की वजह से लंदन में है । अनुज मार्केटिंग के रोल मेकर है और आदित्य सर तो पूरी कंपनी का होल्ड रखते हैं । जहाँ आपके काम में उन्हें लापरवाही मिली, वह वही इंटर्नशिप ख़त्म कर देंगे । यह सुनकर सबके चेहरे गंभीर हो गए और काव्या ने सिया को देखते हुए कहा, "कंपनी शुरू करने का आईडिया आदित्य सर का था" और हमें बाहर निकालने का आईडिया भी इन्हीं का होगा सिया ने हँसते हुए कहा ।
सिद्धार्थ अब आदित्य के कैबिन में बैठा हुआ है और आदित्य फ़ोन पर बातें कर रहा है । जैसे ही उसने फ़ोन रखा सिद्धार्थ ने बोलना शुरू किया "। तान्या का फ़ोन था क्या ? अभी वो अपने ख्वाब से बाहर नहीं निकली । नहीं सिड ! तुझे मेरा पता नहीं है, मैं इतनी आसानी से किसी को अपने सिर पर सवार नहीं होने देता । उसकी कॉलेज के बाद की पढ़ाई मैं स्पॉंन्सर कर रहा हूँ । इसका मतलब तू उसकी कनाडा की पढ़ाई का खर्चा उठा रहा हैं । Yes ! This is not a big deal for Aditya Khanna . । आदित्य ने कॉफ़ी का घूँट पीते हुए कहा । उसके सपने मेरे साथ घर बसाने के थे, पर मैंने उसके सपने बदल दिए । आदी तेरा समझ नहीं आता, अमेरिका में सिर्फ पढ़ाई की । महविश के अलावा किसी को डेट नहीं किया । और यहाँ तो तान्या जैसी मिडिल क्लॉस स्टफ के पीछे लग गया । पहली बात, मैं उसके पीछे नहीं लगा । वो मुझे फॉलो कर रही थी । जिस कॉफ़ी होम में वो काम करती है, उसी में हमारी बिज़नेस मीटिंग थी । वहाँ उसने मुझे अप्प्रोच किया तो लगा कि Lets try! यार! यह मिडिल क्लॉस फैरी टेल्स बहुत देखती है । असल ज़िन्दगी में इन्हें जीना नहीं आता । हाँ, मगर एक बात अच्छी है। हम जो इन्हें गिफ्ट देते है उसे सीने से लगाकर रखती है । वरना अपनी फैमिली में Nobody Cares । जब पीछे नहीं हट रही थी तो मैंने कनाडा का ऑफर दिया । और वह मना नहीं कर सकी । कहानी खत्म । तान्या के अलावा भी तो ऐसी कई मिडिल क्लॉस स्टफ के सपने तू पूरे कर चुका है। अदिति , सौम्या, पीहू, स्नेहा और सोनाली। क्या मैं गलत कह रहा हूँ?
नहीं, तू सही कह रहा है । मगर इनके सपनों का राजकुमार बनने से अच्छा है कि इनके सपने खरीद लो । अदिति और सौम्या को बड़ी गाड़ी, बड़ा घर चाहिए था । पीहू और स्नेहा को अपने बिज़नेस के लिए कोई स्पॉन्सर चाहिए था और सोनाली को डॉक्टर बनना था । देख ! ये भी खुश और हम भी खुश । Give and Take this is a rule of Life. कहकर आदी हँसने लगा और सिद्धार्थ ने भी उसकी हँसी में साथ दिया । अब नए प्रोजेक्ट को लेकर मीटिंग करनी है । इस बार हम टॉयज़ फॉर किड्स को लेकर मार्किट कैप्चर करेंगे । चीन के खिलौने को मार्किट से रिप्लेस करने के लिए कोई strong strategy बनानी पड़ेगी । सिद्धार्थ ने कॉफ़ी का कप उठाते हुए कहा । Do one thing छोटी एनीमेशन ऐड फिल्म बनाते है, बच्चों को पहले अपने प्रोडक्ट से जोड़ते है । कार्टून के जरिये अपने टॉयज़ रिलीज़ करते हैं । फ़िर मार्किट में इन्हें लांच करेंगे । गुड आईडिया ! हम कुछ इंटर्न को इन्वॉल्व कर सकते हैं । उनके लिए यह प्रोजेक्ट एक चैलेंज की तरह होगा । क्यों ? क्या कहता है ? सिड, ये सब तू देख की किससे क्या काम करवाना है । जो ट्रेनी तुझे सही लगे, वही मीटिंग में आएंगे । आदित्य ने घड़ी की तरफ़ देखते हुए बोला । आज शाम की फ्लाइट से महविश आ रही है । मुझे उसे लेने जाना है । ग्रेट, अब तू उसी के साथ बिजी रहने वाला है । अपनी कजिन की शादी के लिए आ रही है । और मेरे लिए Work is more important, you know that. Yes, I know । कितने इंटर्न्स हमारी कंपनी में शामिल हुए हैं? कुल मिलाकर दस इंटर्न्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं। और. ....... कहकर सिद्धार्थ चुप हो गया । और क्या ? आदित्य ने ज़ोर देकर पूछा। दो इंटर्न का रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू नहीं हुआ, वे एप्रोच से आए हैं। what ? तुझे पता है न हर साल कितने ट्रेनी हमारी कंपनी के लिए एप्लाय करते है, और हम हर छह महीनें बाद यह प्रोसेस करते हैं, जो इस लायक हो वहीं आए । सिद्धार्थ ने उसकी बात ध्यान से सुनी और फ़िर शांति से जवाब दिया, "देख एक कुणाल की सिफारिश है और दूसरी हमारे पुराने क्लाइंट्स मिस्टर मेहता की । कुणाल और मेहता ? आदित्य ने टेबल पर रखा पेपर वैट लिया और घुमाने लगा । फ़िर लम्बी साँस लेते हुए बोला, " तू मीटिंग फ़िक्स कर ।" ठीक है । कहकर सिद्धार्थ कैबिन से चला गया ।
ऑफिस का लंच टाइम हो गया । सिया, काव्या के साथ अनीश और दक्ष भी लंच कर रहे हैं । सिया ने अपना घर का टिफ़िन निकाला तो चारों उसे हैरानी से देखने लगे । ऐसे क्यों देख रहे हो? इस कैफ़े से अच्छा खाना मेरी मम्मी बनाती है । लो खाकर देखो ! सभी ने कोफ्ते की सब्जी को रोटी के साथ खाया तो अनीश से रहा नहीं गया । यार ! मज़ा आ गया । मेरे घर में तो मैड खाना बनाती हैं । मेरी मम्मी किचन में कम घुसती हैं । पर पापा बहुत अच्छा खाना बनाते हैं । काव्या ने अपना मँगाया पिज़्ज़ा खाते हुए कहा । सिया को उनकी बातों से समझ में आ गया कि सभी बिज़नेस क्लॉस हाई सोसाइटी से है। बस, तान्या के पापा की सरकारी नौकरी है और मम्मी पार्लर चलाती हैं । पर फ़िर भी काव्या की हालत मुझसे बेहतर है । मेरे पापा अपनी जिम्मेदारी को छोड़कर संन्यास के बहाने हिमाचल चले गए हैं । कभी-कभी आकर बाप होने की औपचारिकता निभा देते हैं, उनकी दुकान को हमने किराए पर चढ़ा दिया है। मम्मी और मैं टूयशंस लेते हैं । एक भाई है जो कोटा में इनजीयरिंग की पढ़ाई कर रहा है ।छोटी बहन अभी स्कूल में है । राम भरोसे हमारे घर की गाड़ी चल रही है । सिया कहाँ खो गई ? कहीं नहीं ।
उनके टीम लीडर ने बताया कि लंच के बाद मीटिंग है। ठीक चार बजे मीटिंग शुरू हुई । सिद्धार्थ, टीम लीडर विवेक, प्रोजेक्ट मैनेजर नकुल ने सिया, अनीश, काव्या दक्ष और राघव को इस प्रोजेक्ट के लिए चुना । सिद्धार्थ ने फ़ोन पर किसी से बात की और मीटिंग शरू कर दी ।
3
किस तरह किड्स को टारगेट ऑडियंस बनाकर एनिमेटेड फिल्म बनाई जाएगी । इसके बारे में विस्तार से बात होने लगी। जब मीटिंग अपने अंतिम चरण पर पहुँची तो आदित्य ने मीटिंग रूम में प्रवेश किया । सबको ज़्यादा हैरानी नहीं हुई । मगर सभी इंटर्न्स उसे देखकर चौंक गए । काव्या का तो मुँह खुला का खुला रह गया । जिस आदित्य को उसने डिजिटल प्लेटफार्म पर देखा था, आज वो उसके सामने है । गठीला शरीर, लम्बा कद, गेहुँआ रंग, भूरी आंखें, नाक, कान हर चीज नाप तौल कर बनाई गई हैं । काले रंग के बिज़नेस सूट में वह और हैंडसम लग रहा है । यार ! यह सचमुच क़यामत है । इसे तो हीरो होना चाहिए , वो भी हॉलीवुड की फिल्मों का । सिया ने सुना तो उसे कोनी मारी । सिद्धार्थ ने सभी इंटर्न्स का उससे परिचय करवाया ।आदित्य ने सबको देखा तो एक स्माइल दी । सिया पर से उसकी नज़रे हट नहीं रही है । Oh ! My Gosh , What the hell she is doing here । अपने गुस्से को कंट्रोल करने के लिए उसने पेपरवैट हाथ में लेकर घुमाना शुरू कर दिया ।
आदी ने उसे पहचान लिया ? उसे पता तो है , मैं कुणाल और मुस्कान की दोस्त हूँ । कुणाल ने बताया था, आदी बहुत प्रोफेशनल है । वह काम में कभी कुछ पर्सनल नहीं आने देता । सिया ने यही सोच नज़रे झुका ली और आदित्य ने भी अब उसकी ओर से मुँह फेर लिया। फ़िर बाकी लोगों को देखते हुए बोला, "Hope, You People Understand Our New प्रोजेक्ट । इस प्रोजेक्ट की सक्सेस का रिवॉर्ड आपको ज़रूर दिया जायेगा । Anyway Meeting is Over. ALL THE BEST। यह कहकर वह मीटिंग रूम से निकल गया । जाते हुए उसने सिद्धार्थ को उससे मिलने के लिए कहा।
आदित्य :: सिया यहाँ क्या कर रही है ? ( चिढ़ते हुए )
सिद्धार्थ: कुणाल से पूछ। उसने और मुस्कान दोनों ने मुझे कहा तो क्या मैं मना कर देता । ( आराम से कुर्सी पर बैठते हुए बोला )
आदित्य :: सी.वी. दिखा मुझे ? ( पेपरवैट टेबल पर घुमाते हुए )
सिद्धार्थ : सी.वी. देखकर क्या करेगा। मैं बता देता हूँ; स्कूलिंग गवर्नमेंट स्कूल से है, कॉलेज डिस्टेंस लर्निंग से किया है। एक साल क्रिएटिव राइटिंग और एनीमेशन का कोर्स किया है, वो भी किसी गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से । और कुछ ?
आदित्य ::: तभी सी.वी. शॉर्टलिस्ट नहीं हुआ होगा । पर Yes! She Knows how to make a Way..( गुस्से में )
सिद्धार्थ ::: मुझे कुणाल ने पोर्ट फोलियो मेल किया था, काम अच्छा है, उसका ।
आदित्य ::: He is an Emotional fool....... (मुँह बनाते हुए )
सिद्धार्थ ::: सुन यार ! सरकारी स्कूल और कॉलेज इम्पोर्टेन्ट नहीं है । टैलेंट किसी में भी हो सकता है । एप्रोच रास्ता बन सकती है । मगर मंजिल पर इंसान को खुद ही पहुँचना होता है । Everyone not born with silver spoon । तू खुद इतनी चैरिटी करता है । इसलिए तुझे ज़्यादा समझाने की ज़रूरत नहीं है ।
आदित्य :: कोई और होती तो May be पर सिया? I Hate Her ... and you know that .. (चेहरे के हाव -भाव बदल गए )
सिद्धार्थ::::: May be She is lucky ।
आदित्य :: One Mistake She will be Out.... (पेपरवैट दूर झटकाते हुए )
सिद्धार्थ ::: Okay ! अब तुझे महविश को लेने नहीं जाना? मुझे जॉनसन एंड ग्रुप के साथ मीटिंग करनी है । ( कुर्सी से उठते हुए )
आदित्य :::: उनके साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट मत कर लियो । अभी मैं उनकी कंपनी को फ़िल्टर कर रहा हूँ ।
सिद्धार्थ ::: तेरे फ़िल्टर बड़े खतरनाक होते है । (हँसते हुए कैबिन से बाहर निकल गया )
आदित्य ने पानी का घूँट पिया। अपनी पी.ए. मृणाल को बुलाकर कुछ ज़रूरी नोट्स दिए । फ़िर ऑफिस से बाहर निकल गया । आज सभी का पहला दिन है, इसलिए टीम लीडर विवेक ने इंटर्न्स को जल्दी छोड़ दिया। सिया तेज कदमों से बस स्टॉप की तरफ़ चलने लगी । तभी माँ का फ़ोन आया कि कनु को चोट लग गई है और उनके पास केमिस्ट को देने के लिए पैसे कम पड़ रहे है । सिया ने उसी समय केमिस्ट का नंबर लेकर पैसे ट्रांसफर किए । आज तो बहुत खर्चा हो गया । टूयशन के अलावा फ्रीलान्स करके पैसे कमाती हूँ । फ़िर भी महीना ख़त्म होने से पहले ही सब ख़त्म हो जाता है । अब ऑटो का किराया नहीं भर सकती । यहीं सोचते हुए वह अपने रूट की बस देखने लगी । तभी आदित्य अपनी रोल्स रॉयस फैंटम (Rolls-Royce Phantom) गाड़ी में ड्राइवर के साथ वहाँ से गुज़रा तो सिगनल पर उसकी गाड़ी रुक गई । ड्राइवर की नज़र बस स्टॉप पर पड़ी तो उसने आदित्य की तरफ देखते हुए कहा, " सर, सिया दीदी खड़ी है । आप कहे तो उन्हें कहीं छोड़ दें ।"
सिया दीदी ! (Oh Gosh!) तुम जानते हूँ इसे । कुणाल बाबा के साथ देखा है, वह अक्सर मुझे कहकर इन्हें घर छुड़वाते थें । दीदी बहुत अच्छी है । ड्राइवर ने खुश होते हुए कहा । कोई मुझसे पूछे, यह कितनी अच्छी है । उसने मन ही मन सोचा । कोई ज़रूरत नहीं है । एयरपोर्ट टाइम से पहुँचना है । ड्राइवर यह सुनकर चुप हो गया । आदित्य ने आधी खुली खिड़की से बाहर देखा तो सिया हर आने जाने वाली बस को गौर से देख रही है । भीड़ भरी बस को देखकर उसका मुँह उतर जाता । आदित्य ने अब मुँह फेर लिया । इन मिडिल क्लॉस लड़कियो के पास टैलेंट तो होता ही है । इनके इसी टैलेंट की वजह से किसी की जान जाते-जाते बची है । पता नहीं, आज रेडलाइट इतनी लम्बी क्यों हो गई। आदित्य के चेहरे पर गुस्से के हाव भाव आ गए । तभी ग्रीन लाइट हुई तो ड्राइवर ने फ़िर कहा, "सर, बारिश शरू हो गई है । बेचारी भीग रही है। तुमने उससे राखी बंधवा रखी है क्या ,जो अपनी सिया दीदी पर इतनी दया आ रही है । बुला लो उसे, मगर अपने साथ ही बिठाना ।" वह चिल्लाते हुए बोला। ड्राइवर ने फुर्ती से गाड़ी सिया के पास रोक दी । और उसे अंदर आने के लिए कहा । पहले सिया हिचकिचाई, मगर मौसम की नज़ाकत को देखकर अंदर आ गई। थैंक्यू भैया ! मुझे किसी मेट्रो स्टेशन के पास छोड़ दीजिए।
सिया ने शीशे से देखा तो आदित्य फ़ोन पर है । बताए भैया कैसे है ? ठीक हूँ, दीदी । अब तो आप हमारे ऑफिस में ही काम कर रही है तो मुलाकात होती रहेगी । ड्राइवर ने खुश होकर कहा । ये बातें बाद में भी हो जाएगी । पहले स्पीड बढ़ाओ । आदित्य ने फ़ोन बंद करते हुए कहा।
4
यह गाड़ी तो बहुत बड़ी और अच्छी है । सिया ने पूरी गाड़ी देखते हुए बोली । दीदी !, सर के पास तो इससे भी अच्छी गाड़ियाँ है । तुम्हें बाकी गाड़ियों में भी कभी बिठाऊँगा । आदित्य ने यह सुना तो ज़ोर से बोला, "इस बार गॉंव जाओंगे तो लौटने के ज़रूरत नहीं है ।" यह सुनकर दोनों चुप हो गए । अच्छा भैया, यही रोक दो।
सिया गाड़ी से निकली उसने आदित्य को मुस्कुराते हुए देखा और कहा, थैंक्स आदी । Aditya Sir ! Understood । यह सुन वो थोड़ा झेंपी । उसने सॉरी कहा पर उसकी सॉरी को अनसुना करते हुए आदित्य ने गाड़ी आगे बढ़वा दी और सिया जाती हुई गाड़ी को देखती रह गई ।
घर पर माँ को चाय बनाता देख सिया ने अपनी बहन कनु के बारे में पूछा । वो सो रही है । उसकी तबीयत अब ठीक है, सुबह तेरे जाने के बाद ही बुखार आ गया था । डॉक्टर ने पाँच दिन की दवाई दी है । यह डॉक्टर तो घर का बजट ही बिगाड़ देते हैं, भगवान किसी को इनका मुँह न दिखाए। माँ आप भी आराम करो । बेकार की बातें करने से क्या फायदा । तेरा दिन कैसे गुज़रा ? अच्छा गुज़रा। मैं अपने कमरे में जा रही हूँ । सिया अपने कमरे में चली गई और धम्म से पलंग पर लेट गई ।
उसने अपना फ़ोन चेक लिया तो मुस्कान, कुणाल के मैसेज आ रखे थें । सुबह से उसने अपना फ़ोन नहीं देखा । ज़्यादा फ़ोन पर रहना भी ठीक नहीं है । यह उनके टीम लीडर ने उन्हें बता दिया है । उसने आंखें बंद कर ली । और उसकी आँखों के सामने वही दृश्य आ गया, जब वो पहली बार मुस्कान से मिली थीं । उस शाम को जब अपने कोर्स की क्लासेज से घर लौट रही थीं । तभी उसने देखा कि गाड़ी में एक लड़की बेहोश पड़ी है । सर्दियो का समय था और कोई नहीं था । कुछ लोग उसकी गाड़ी खोलकर कुछ सामान लेने की कोशिश कर रहे थें । उसने बिना देरी किये, पुलिस को फ़ोन घुमा दिया और अपने स्कूल के दोस्त आरव को भी सारी बता दी । फ़िर शोर मचाना शुरू कर दिया । सड़क पर कोई नहीं था । मगर वह ऐसे चिल्लाई कि उन चोरों को लगे बहुत लोग आ रहे हैं । वे चोर भाग गए । तब तक पुलिस भी पहुँच गई । होश आने पर उस लड़की ने अपना नाम मुस्कान बताया और कहा कि उसका बी.पी. लो हो गया था और वह गाड़ी में ही बेहोश हो गई । पुलिस ने सिया और आरव को धन्यवाद दिया और मुस्कान को भी बीमार हालत में गाड़ी न चलाने की सलाह दी। आरव और सिया ने ने उसे उसके घर छोड़ दिया ।
सिया को उम्मीद नहीं थी कि मुस्कान उसे कभी फ़ोन भी करेगी, मगर मुस्कान ने उसे अपने घर बुलाया । वही से दोस्ती का सिलसिला शुरू हो गया । उसके घर पहुँचकर सिया को पता चला कि उसके मम्मी-पापा साथ नहीं रहते । माँ ने लंदन जाकर दूसरी शादी कर ली है और पिता उसे और उसके भाई को आया के भरोसे छोड़ अक्सर बाहर रहते हैं । उस दिन उसकी उसके बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो गई थी इसलिए उसने गाड़ी गुस्से में रोड पर पड़े लोहे के कट्टे से दे मारी, तब उसका सिर स्टीयरिंग व्हील से टकराया और वो बेहोश हो गई । सिया थोड़ी झिझकी। मगर मुस्कान और उसके भाई ने अपनी ज़िन्दगी में अच्छे से उसका वेलकम किया । मुस्कान का साउथ दिल्ली में अपना डिज़ाइनर बुटीक है । उसका भाई अमन कुछ टाइम बाद जर्मनी चला गया । मुस्कान ने उसके घर आना शुरू कर दिया । उसकी मम्मी, बहन यहाँ तक कि उसके फ्रेंड्स से भी उसकी दोस्ती हो गई । मुस्कान के जरिये वह कुणाल से मिली । वह उसके बचपन का दोस्त है । उसने भी सिया को अपनी दोस्त कहने में देर नहीं की । सिया ने भी कुणाल की हर मुश्किल दौर में मदद की । जब उसका म्यूजिकल शो फ्लॉप होता, तब वह उसे बेहतर गाने के लिए प्रेरित करती । अपने जान-पहचान के सभी लोगों को उसका शो दिखाने के लिए ले जाती । भीड़ इकट्ठी करने में सिया माहिर है । आदित्य को उसने सबसे पहले कुणाल के घर देखा था । पूछने पर पता चला कि उसका कजिन है । दरअसल कुणाल एक जॉइंट फैमिली में रहता है । कुणाल के मम्मी-पापा के अलावा उसकी बहन अनन्या, उसके बड़े ताई-ताया और आदित्य के पापा । आदित्य जब दसवीं में था तभी उसकी मम्मी गुज़र गई थीं । आदित्य की चाची
यानि कुणाल की मम्मी और उसकी नानी ने उसका ध्यान रखा। बारहवीं के बाद वो अमेरिका पढ़ने चला गया । वहाँ से बिज़नेस की पढ़ाई करकर यहाँ अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर कंपनी खोल ली । बड़ी ताई के बच्चे तो विदेश में शादी करके वहीं बस गए हैं । अनन्या की शादी पिछले साल हो गई । वह भी फ्रांस चली गई । आदित्य अलग घर लेकर दिल्ली के पॉश एरिया में रह रहा है । उसके पापा भी चंडीगढ़ के फार्म हाउस में रहने लग गए हैं ।
आदित्य को दूसरी बार उसने नोएडा के स्पोर्ट्स क्लब में देखा था। जहाँ सिर्फ इलीट क्लॉस ही जाता है । उसकी मेम्बरशिप बड़ी महँगी है, मगर कुणाल और मुस्कान की वजह से उसे हद से ज्यादा डिस्काउंट मिला । वहाँ पर दिखा चारों का ग्रुप; कार्तिक, सिद्धार्थ अनुज और आदित्य । चारों के पीछे लडकियो की भीड़ रहती थी, और आज भी है । मगर आदित्य स्पोर्ट्स में ज्यादा रुचि लेता था । उसने दोनों भाइयो को ज्यादा बात करते कभी नहीं देखा । मगर कुणाल बड़े गर्व से कहता, "आदी उसका भाई है ।" आदित्य ने कभी उस पर गौर नहीं किया । मगर जब उन्ही के दोस्त मयंक के साथ बास्केट बॉल मैच खेलती और उसे हराती तो वह ज़रूर उसे नोटिस करता था । मुस्कान और आदित्य भी दोस्त है । सबको यहीं पता है कि अमेरिका में उसकी कोई गलफ्रेंड है । पर उसमे कितनी सच्चाई है, किसी को नहीं मालूम । कुणाल ने बताया था कि अपनी मम्मी के जाने के बाद वह कम ही बोलता है। कार्तिक, अनुज और सिद्धार्थ तो फ़िर भी लड़कियों से घिरे रहते। मगर आदित्य लड़कियों को आसानी से भाव नहीं देता था । कभी-कभी आदित्य उसे अकड़ू लगता । 29 साल की उम्र में टॉप टेन बिज़नेस मेन में उसका नाम है तो अकड़ तो होगी ही । मगर उसे पता है कि वो दिल का अच्छा है । क्योंकि जब स्पोर्ट्स क्लब के बाहर एक गरीब परिवार आकर बैठ गया था और लोगों ने पुलिस को कंप्लेंट कर दी थी। तब आदित्य ने उस परिवार को रहने की जगह ही नहीं दिलवाई बल्कि घर चलाने का साधन भी दिया ।
5
उसी स्पोर्ट्स क्लब में जब वो कुत्ते के बच्चों के लिए मेडिकल किट ढूँढ रही थी तो आदित्य ने उसके साथ जाकर उन घायल बच्चों की मरहम पट्टी करने के कुछ दिन बाद डॉग हाउस भी बनवा दिया । ताकि दूसरे स्ट्रीट डॉग भी वही रहे । उसे शुरू से आदित्य अच्छा लगता है । क्योंकि वह एक अच्छा इंसान भी है ।
अनन्या की शादी में जब वह उसे छोड़ने घर तक आया था । तब उसने सभी की तरह उसे 'थैंक्यू आदी' कहा था और उसने भी मुस्कुराकर जवाब दिया था । मगर आज क्या बात हो गई ? सिया बेटा किचन में आकर ज़रा भिंडी बना ले। मैं बहुत थक गई हूँ । माँ की आवाज सुनकर वह वापिस वर्तमान में आई और चुपचाप रात के खाने की तैयारी करने लगी । भिंडी काटते-काटते मुस्कान का फ़ोन आया तो उसने उसे पूरे दिन का हाल सुनाया। यार ! तुझे तो पता है, आदी कैसा है, ऐटिटूड तो है ही उसमे । काम को लेकर ज्यादा पागल है । प्रोफेशनल ड्रामा किंग । उसे इतना सीधा मत समझियो। वह बहुत बड़ा शिकारी है। यह सुनकर सिया हँसने लग गई । चल, अब कल ऑफिस के बाद घर आ जाइयो। तुझे पता है न, दो महीने बाद मेरी शादी है । यह सुनकर वह चहक गई । कल पक्का आऊँगी । कहकर सिया ने फ़ोन रख दिया ।
अगले दिन सिया आदित्य से लिफ्ट में टकरा गई । उसने 'गुडमॉर्निंग सर' कहा तो उसने कहीं और देखना शुरू कर दिया । सिया फ़िर झेंप गई ।पाँचो इंटर्न्स को आदित्य के फ्लोर पर उसके सामने वाला कैबिन दिया गया है । सुबह टीम लीडर से मीटिंग के बाद सबने काम करना शरू कर दिया। कार्तिक वापिस कब आ रहा है ? आदित्य ने सिद्धार्थ और अनुज से पूछा, जो उसके रूम में उसके साथ कॉफी पी रहे हैं । काम तो हो गया है पर उसने खुद को कहीं और बिजी कर लिया है । कहकर दोनों हँसने लगे । सही है, वैसे भी उसकी शादी होने वाली है । तब तक मजे ले ले । सही कह रहा है । शादी के बाद अपनी बीवी के पीछे घूमना है । जैसे अनुज, तू घूमता है । सिद्धार्थ के मुँह से यह सुनकर आदित्य ने कहा," तेरा भी नंबर आ रहा है । टेंशन मत ले ।" हमारी छोड़ महविश आ गई ? कहाँ ठहरी है ? तेरे घर पर या???? मेरे घर पर रुकी थी । मगर सुबह अपनी कजिन के घर चली गई । नानी आ रही है । कब? सिद्धार्थ ने पूछा। कल फ़ोन आया था । आज शाम की फ्लाइट से । आदित्य ने कॉफ़ी पीते हुए बताया । नानी की गलत टाइमिंग हो गई । हो तो गई पर क्या करे । मेरी मार्केटिंग डिपार्टमेंट में मीटिंग है, मैं तो निकलता हूँ । अनुज यह कहकर कैबिन से बाहर निकल गया । मेरे ऑफिस के सामने इंटर्न क्यों शिफ्ट कर दिए । आदी मैं सोच ही रहा था कि तूने अब तक यह सवाल क्यों नहीं किया? बहुत इम्पॉर्टन्ट प्रोजेक्ट है । तेरी ओपिनियन मैटर करती है इसलिए यहाँ शिफ्ट किया । पर अगर तू इसी तरह परदे करेंगा तो पूरा ऑफिस तेरे ख़ौफ़ से बेफिक्र जायेगा। सिद्धार्थ ने हँसते हुए आदी के ऑफिस में लगे कर्टेन की तरफ ईशारा किया। मुझे उसकी शक्ल नहीं देखनी । नकुल को बोल, कोई बात हो तो खुद ही पूछने आया करे । उन इंटर्न्स को यहाँ भेजने की ज़रूरत नहीं है । Because you know I Hate her. I Know but Why ? I really don’t understand . Some other time अभी शिकागो वाले क्लाइंट्स आ गए है । आदित्य ने मृणाल को देखते हुए कहा । तुम उन्हें मीटिंग रूम में बिठाओ मैं आ रहा हूँ । यह सुनकर सिद्धार्थ आदित्य के ऑफिस से निकल गया ।
थोड़ी देर बाद आदित्य भी अपने ऑफिस से निकला तो काव्या कि उस पर नज़र गई । वो देख सिया, उसने अपने कैबिन के शीशे से बाहर जाते हुए आदित्य की ओर ईशारा किया । अगर मुझे यह वन नाईट स्टैंड करने के लिए भी कहे तो भी मैं मना नहीं करूँगी । काव्या ने आह ! भरते हुए कहा । वह कभी नहीं कहेगा । यह ऐसा नहीं है । सिया ने लैपटॉप की ओर देखते हुए कहा । तभी राघव भी बोल पड़ा, "इसे लड़कियो की कमी थोड़ी न होगी। वन नाईट स्टैंड के लिए भी अपने टक्कर की लड़की देखेंगा । सिया अच्छा वो बर्थडे वाली बात तो बता । लंच टाइम में बताऊँगी, अभी काम कर लेते हैं । सिया की बात सुन सभी कीबोर्ड पर उँगलियाँ चलाने लगे ।
लंच टाइम में ऑफिस में कुणाल को देखकर वो खुश हो गई । उसने अपने ग्रुप से कुणाल को मिलवाया । सभी को जानकर हैरानी हुई कि सिया खन्ना फॅमिली को जानती है । कुणाल ने बताया कि यह इंटर्नशिप उसने उसे बर्थडे गिफ्ट में दी है । कुणाल उसे बाय! बोल आदित्य के ऑफिस में चला गया । उसके जाने के बाद उसने अपनी कुणाल और मुस्कान की फ्रेंडशिप की सारी बात बताई । उसने बताया उसकी क्वालिफिकेशन कंपनी के स्टैण्डर्ड के हिसाब से कम थी । पर उसे इस जॉब की ज़रूरत थी । जब कुणाल को बात पता चली तो उसने मुझे यह सरप्राइज दिया। कल को तू मिसेज खन्ना बनकर भी आ जाएंगी, तू भी मुझे हैरानी नहीं होगी। ऐसा कुछ नहीं है। मगर सिया अंदर ही अंदर यह बात सुनकर खुश हो रही है ।
कुणाल :: भाई काम हो रहा है । (कुर्सी पर बैठते हुए )
आदित्य ::: क्या नज़र आ रहा है?( लैपटॉप पर देखते हुए )
कुणाल ::: आज मेरा म्यूजिकल शो है। महविश और आपको आना है । मैंने सिद्धार्थ और अनुज को भी बोल दिया है ।
आदित्य:::: तुझे पता है, मुझे यह पसंद नहीं है । (कुणाल को देखते हुए)
कुणाल :: पर महविश को तो पसंद है, उसकी हाँ है ।( हँसते हुए)
आदित्य :: GO TO HELL
कुणाल : Bye Bro ( ज़ोर से हँसता हुआ कैबिन से निकल गया )
शाम को कुणाल के म्यूजिकल शो पर सब पहुंचे। शहर के नामी-गिरामी होटल और कैफ़े से कुणाल को गाने के लिए बुलाया जाता है । यू-ट्यूब पर उसके लाखों सब्सक्राइबर्स है । म्यूजिक के साथ घर के फैमिली बिज़नेस शूज एंड स्लीपर्स में भी अपने पिता और ताया जी का साथ देता है । आदित्य के पापा तो चंडीगढ़ के फार्म हाउस में डेरी का बिज़नेस करते हैं । नाना का कुंदन की ज्वेलरी का काम है । जो उनके मरने के बाद आदित्य ही देखता है । उसने वहाँ भी बहुत तरक्की कर ली । भले ही वह इस कारोबार के लिए अमृतसर नहीं जाता, मगर उसका पूरा होल्ड उस पर है । कभी-कभी सिया सोचती, अगर आदित्य और कुणाल या बाकि घर के बच्चे कुछ न भी कमाए , तब भी आराम से बैठकर खा सकते है । भगवान किसी को थाल भर-भरकर देता है तो किसी को एक रोटी के लिए भी तरसा देता है । मगर उसे ईश्वर से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि उन्हीं की कृपा से वह यहाँ तक पहुँची है ।
6
होटल मालया में बहुत भीड़ है । सिया अपने साथ काव्या, अनीश, दक्ष और राघव को भी लेकर आई है । एंट्री पास होने की वजह से सभी आराम से अंदर आ गए । कुणाल स्टेज पर आने वाला है । मगर शोर और हूटिंग पहले से ही शुरू हो गई है । थोड़ी देर बाद मुस्कान अपने मंगतेर रोहन के साथ पहुँच गई । अब कुणाल ने स्टेज पर गाना शुरू कर दिया । गाने के बोल " मेरी जान पर बन आई है " सुनकर सभी तालियाँ बजाने लग गए।
कुणाल की गलफ्रेंड आशी भी अपने दोस्तो के साथ पहुँच गई है । सिया ने पूरे हॉल में नज़र दौड़ाई तो उसकी नज़र हॉल में अंदर आते सिद्धार्थ पर गई । उसने गौर से देखा तो उसके पीछे अनुज, दो लड़कियाँ और फ़िर आदी है पर उसके साथ एक बेहद खूबसूरत लड़की है । जिसने पिंक रंग की शॉर्ट वनपीस ड्रेस पहनी हुई है । बाकी दो लड़कियाँ भी स्मार्ट और सुन्दर है । शायद वो सिड और अनुज के साथ है । उसने आदी को देखा तो वो ब्लू जीन्स और वाइट शर्ट पहने हुए है । ऑफिस में बिज़नेस सूट और यहाँ इनफॉर्मल में इतना हैंडसम लग रहा है कि सभी लड़कियाँ उसे देखने से बाज नहीं आ रही है । सिया के खुद को देखा तो ब्लू जीन्स के साथ ब्लैक टॉप और पैरो में नार्मल सैंडल ।
वह ऑफिस में भी सिंपल टॉप और जीन्स या लॉन्ग कुरता ही पहन रही है । मेरे पास सबकी तरह कोई पार्टी वियर ड्रेस नहीं है । मुस्कान ने कितनी बार कहा है कि मेरे बुटीक से ले ले, पैसे आते रहेंगे। मगर उसने कभी नहीं ली । कुणाल ने अब दूसरा गाना शरू कर दिया "हम मिले तुम मिले और बरसात हो गई " मगर सिया आदी को ही देखे जा रही है । उनका ग्रुप उन लोगों से थोड़ी दूर ही खड़ा है । वह उसी पिंक ड्रेस वाली लड़की की कमर में हाथ डाले उससे हँस -हंसकर बातें कर रहा है । तभी उस लड़की ने आदित्य के होंठ चूम लिए तो आदित्य ने भी जवाब में उसके होठों पर किस करना शुरू कर दिया । सिया को यह देखकर लगा कि जैसे कोई अपनी चीज़ किसी और के हाथों में चली गई हो।
तभी काव्या ने सिया को ध्यान भटकाया यार ! आज सचमुच मज़ा आ गया । 'थैंक्यू ' कहकर उसने सिया को गले लगा लिया । अब आदित्य की नज़र भी सिया पर गई तो उसने नफरत से मुँह फेर लिया Oh Gosh ! IHate Her .. मुझे समझना चाहिए था कि कुणाल की सबसे बड़ी फैन फॉलोइंग तो यहीं है । कोई मौका नहीं छोड़ती चिपकने का । आदी ने ड्रिंक लेते हुए पास खड़े सिद्धार्थ से कहा । जैसे ही गाना खत्म हुआ तो कुणाल ने बोलना शुरू किया । सबसे पहले आप सब लोगों का यहाँ आने के लिए थैंक्यू और अब मैं अपनी उस दोस्त को बुलाना चाहूँगा, जिसने यह गाना ''मेरी जान पर बन आई है " लिखा है। प्लीज वेलकम 'सिया शर्मा ' सबके मुँह खुले के खुले रह गए । सिया तू ! तू तो बड़ी छुपी रुस्तम निकली । अनीश और दक्ष ने भी उसे घेर लिया । सिद्धार्थ के मुँह से निकला wow ! Hidden Talent। सभी हूटिंग करने लगे और शोर मचाने लगे। सिया स्टेज पर गई । उसने माइक लेकर थैंक्यू कहा । मगर वो अब भी आदी को देख रही है जिसके चेहरे पर कोई हाव -भाव नहीं है । फ़िर कुणाल ने आशी को भी स्टेज पर बुला लिया ।
शो खत्म हो गया । अब सभी एक टेबल पर डिनर के लिए बैठे हुए हैं । काव्या, अनीश, राघव और दक्ष तो चले गए । मगर सिया को मुस्कान ने रोक लिया । सिद्धार्थ ने मुस्कान और रोहन से अपने साथ आई लड़कियो का भी परिचय कराया। सभी ने एक दूसरे को हेल्लो कहा। वैसे गाना इतना ख़ास भी नहीं था। आशी ने कुणाल को देखते हुए कहा । 'मुझे अच्छा लगा' पहले रोहन बोला, फिर अनुज और उसकी बीवी सोनाली, सिद्धार्थ और उसकी गलफ्रेंड जिया ने भी हाँ में हाँ मिलाई । “Cheers For Siya” मुस्कान ने यह कहते हुए गिलास उठाया तो सभी ने गिलास उठा दिए । पर आदी फ़ोन लेकर बाहर चला गया। फ्रेंड्स इनसे मिलिए यह है, "महविश मेरे भाई की ख़ास दोस्त ।" कुणाल ने महविश की तरफ देखते हुए कहा तो वह सबको देखकर मुस्कुराने लगी । 'महविश' अमेरिका वाली । सुनकर सिया का मुँह उतर गया । तुम्हें अगर स्टेज पर आना था तो थोड़े अच्छे कपड़े पहनने थे। आशी ने चिढ़कर कहा तो मुस्कान सिया के बचाव में बोल पड़ी वो कुछ भी पहने अच्छी ही लगती है । तब तक आदी आ चुका है, उसने वेटर को आवाज़ दी । वह चेक ले आया । उसने कार्ड दिया तो आशी बोल पड़ी, "'सब मिलकर देंगे । वरना कुछ लोग तो हमेशा फ्री में ही खा लेते हैं ।' आशी ने सिया को देखते हुए व्यंग्य किया तो आदी ने उसे अनदेखा करते हुए बिल दे दिया। "चलो, चले। कुछ मिनट में ही सब होटल के पार्किंग लॉट में आ गए ।" आशी! सोच समझकर बोला कर आदी ने उसे अलग ले जाकर कहा तो वह बोल पड़ी, "मेरा ईशारा उस मैडम की तरफ था जो Benefit With Friends की केटेगरी मैं आती है ।" Than just ask your Boyfriend, Otherwise don’t open your mouth to spit a shit आशी यह सुनकर चुप हो गई। सिया ने यह बात सुन ली, उसे आदी का उसकी साइड लेना अच्छा लगा ।
सिया, रोहन और मुस्कान के साथ गई। बाकी सब भी अपनी-अपनी गाड़ी में चले दिए । सिया को आदी ही नज़र आ रहा है । उसने सोने के लिए आँखे बंद की तो सपने में भी वह उसके साथ डांस कर रही है। और जब उसने उसके होंठो को चूमा तो उसने आँखें खोल ली । उसकी तो गलफ्रेंड भी है पर मुझे अच्छा क्यों नहीं लग रहा।हालाँकि यह नार्मल बात है, इनकी सोसाइटी में सबकी गर्लफ्रेंड होती है । हो सकता है, फ्रेंड्स ही हो पर फ्रेंड्स को ऐसे किस कौन करता है । नहीं ! मैं इतना क्यों सोच रही हूँ । सिया ने खुद से चिढ़ते हुए अपने मुँह पर तकिया रख दिया । तभी उसके मन से आवाज़ आई क्योंकि सिया तुझे वो बहुत अच्छा लगने लगा है। You Love Him. I Love Him ! Oh My Gosh !
7
सिया ने मुँह से तकिया उठाते हुए कहा । तू तो तभी से उसे पसंद करती है, जबसे तूने उसे देखा था और जिस दिन वो तेरे साथ उन कुत्तो के पिल्लो की मरहम पट्टी के लिए आया । तब तेरा दिल उसके लिए धड़कने लग गया था, मगर तू हमेशा ही अपने मन को अनदेखा करती आई । क्योंकि वह एक ख्वाब है. जो सच नहीं हो सकता। मगर सच यह है कि तू उससे प्यार करती है । सिया ने आज अपने मन की बात ध्यान से सुनी और उसे एहसास हुआ कि वह सचमुच आदी से प्यार करती है । आज आशी को उसके लिए जवाब देना, उसके दिल को फिर छू गया । वैसे उसकी हर बात उसके एहसास को छूती है । इतना परफेक्ट होते हुए भी कभी घमंड नहीं करता है । थोड़ा मूडी है । पर बहुत प्यारा है । अब सिया ख़ुद से बातें कर रही हैं ।
सिया ने घड़ी में टाइम देखा 10. 30 बज चुके हैं । उसने मुस्कान को फ़ोन किया। काफ़ी देर तक घंटी बजने के बाद मुस्कान ने फ़ोन उठाया ।
मुस्कान :हेल्लो सिया, घर में सब ठीक है ?
सिया : सब ठीक है, मुझे आपसे बात करने का मन कर रहा था, इसलिए फ़ोन किया ।
मुस्कान::: अभी तो मिले थे, कुछ रह गया ?
सिया::: मैं आपको जो बताने जा रही हूँ, आप उसे ध्यान से सुनना और मेरा मज़ाक मत बनाना ।
मुस्कान :: पहले बात तो बता ।
सिया ::: मुझे आदी से प्यार हो गया है । Love Him .. आप सुन रहे हो न चुप क्यों हो गए ?
मुस्कान : (ज़ोर से हँसी) तुझे पता है कि स्पोर्ट्स क्लब में कितनी लड़कियाँ थी और आज भी उसे कोई कमी नहीं है । और अब तो महविश भी न्यूयोर्क से आ गई है । फ़िर भी तुझे उससे प्यार हुआ, जिससे सब प्यार कर रहे हैं । ( फ़िर हँसी)
सिया : मुझे सब पता है, पर वो आपने वो सुना है न " 'Better to have loved and lost than never to have loved at all.'
मुस्कान :: तू क्रिएटिव पर्सन है न , ऊपर से लिखती है इसलिए इमोशनल भी ज्यादा है । इस प्यार का कोई जवाब नहीं है । बेकार में अपना दिल मत दुखा लियो ।
सिया :: मुझे पता है कि यह एकतरफा है । पर मैं एक दिन अपने दिल की बात उसे ज़रूर कहूँगी । क्योंकि वह मेरा पहला प्यार है । मैं कल को पछताना नहीं चाहती कि मैंने उसे'कुछ कहा नहीं । समझ रहे हो न, मैं क्या कह रही हूँ ।
मुस्कान : समझ रही हूँ । हमारी सोसाइटी में मिडिल क्लॉस के साथ अगर घूम भी ले तो शादी के मामले में यह स्टेटस देखने लग जाते हैं । और आदी तो किसी भी लड़की से शादी कर सकता है । वो सिर्फ स्पोर्ट्स क्लब का बैचुलर नहीं है । अब पूरे देश की लड़कियों की नज़र उस पर है । महविश फाइनल है या नहीं, मुझे नहीं पता । मगर तू फ्रेम में नहीं है।
सिया : मगर वो कितना लौ प्रोफाइल रखता है । यही बात तो उसकी मेरे दिल को छूती है ।
मुस्कान : उसे पसंद नहीं है, कोई उसके पीछे घूमे । मगर जिसे घुमाना होता है न, उसे अच्छे से घुमाता है । तान्या याद है, वो भी शादी के सपने देखने लगी थी। मगर उसने उसे एक अच्छा ऑफर देकर अपनी जान छुड़ा ली।
सिया : कौन तान्या ? वो जिससे आपने मुझे एक बार मिलवाया था । इसका मतलब उसे सिर्फ अट्रैक्शन होगी। अगर प्यार होता तो उसका ऑफर क्यों लेती हैं ।
मुस्कान :: मयंक याद है ?
सिया :: आदी ऐसा नहीं है । वो मेरे बारे में अच्छा सोचता है । मुझे यकीन है ।
मुस्कान :: अपना ध्यान रखियो । प्यार का जवाब प्यार नहीं भी हो तो कुछ और भी नहीं होना चाहिए ।
सिया : आप देख लेना, कुछ नहीं होगा । वो भले मुझे प्यार न करे । मगर मेरा दिल नहीं दुखायेंगा ।
मुस्कान : गुडनाइट ! Hope you Rise in Love not fall in Love ।
दिन बीतते जा रहे हैं । सिया आदी के कैबिन में जाने का कोई मौका नहीं छोड़ती । प्रोजेक्ट के काम से वह आदी से बात करने का कोई न कोई बहाना ढूंढ लेती है । पर आदी सिया को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है । वह उसे अपने आसपास देखकर चिढ़ जाता है । उसने कई बार नकुल को कहा है कि इंटर्न को अपने तक रख। मगर वो भी क्या करें, प्रोजेक्ट का इम्पोर्टेन्ट काम तो सिया के पास है । जब एक महीना गुज़र गया तो सिया ने शॉपिंग की । अपनी पहली सैलरी से 25,000 माँ को दिए और 5000 के कपड़े ख़रीदे । आज उसने क्रीम शर्ट और काले रंग की बिज़नेस स्कर्ट पहनी । अपने बालों को चोटी से आज़ाद कर ठीक से पिन अप किया । आँखों में काजल और होंठो पर लिप ग्लॉस लगाया । हाथ में बैग लेकर जैसे ही ऑफिस में घुसी तो सब उसे देखने लगे । काव्या ने उसे गले लगाते हुए कहा, 'बहुत प्यारी लग रही है ।' नकुल भी सिया को नोटिस कर रहा है । जब आदी की नज़र उस पर गई तो पहले वह चौंका, मगर फिर कुछ याद कर नफरत से निगाह हटा ली ।
आज सिया पहचान में नहीं आ रही, She is beautiful .. । आत्मविश्वास उसके चेहरे पर साफ़ झलकता है । इस जॉब को सीरियसली लिया हुआ है। प्रोजेक्ट पर भी वो बहुत मेहनत कर रही है । सिद्धार्थ ने आदी के पास रखी चेयर पर बैठते हुए कहा । अगर सिया पुराण ख़त्म हो गया तो कुछ और बात कर लें । आदी ने उसे फाइल पकड़ाते हुए कहा । सिद्धार्थ ने फाइल देखी, यह तो बढ़िया हो गया लंदन के चैनल के कॉपीराइट्स हमें मिल गए । yes , कार्तिक ने भेजे है । कल वो आ रहा है । आदी ने अपनी कॉफ़ी पीते हुए बताया । महविश का क्या हाल है ? नानीजी से मिलवाया ? वो ज़िद कर रही है, मेरे मरने से पहले शादी कर ले । पर महविश से शादी करनी है या नहीं ? यह समझ नहीं आ रहा । आदी ने गहरी सांस ली । क्यों लिस्ट में कोई और है ? हो भी सकती है. आदी ने मुस्कुराते हुए कहा । तभी दरवाजा बजा तो आदी ने कहा, "Come in"; सिया अंदर आ गई ।
हेल्लो सिया, सिद्धार्थ ने कहा । हेल्लो सर, यह सर ऑफिस तक ही ठीक है ।
8
सिद्धार्थ ने आदी को देखते हुए कहा तो उसने मुँह फेर लिया । वो प्रोजेक्ट के ग्राफ़िक्स आदित्य सर को दिखाने थें । लंच के बाद देखूँगा । लंच में क्या लाई हो सिया ? सिद्धार्थ ने बड़े प्यार से पूछा । राजमा चावल और कटहल की सब्जी। सिया आदी को देख रही है । हमारे आदी की मनपसन्द है। क्यों आदी ? आदित्य ने उससे ऐसे घूरकर देखा कि अभी पेपरवैट उसके मुँह पर मारेगा । मुझे पता है , कुणाल ने बताया था । मैंने एक बार राजमा चावल क्लब में आदित्य सर को खिलाये भी थें । जब आप लोगों का लॉन टेनिस का मैच था । oh really ! तुम्हे याद है । सिद्धार्थ ने मुस्कुराते हुए पूछा । आज मुझे भी खिला देना । मैं आपके केबिन में भिजवा दूँगी । कहकर सिया चली गई ।
तुझे क्या पड़ी है, उससे लंच के बारे में पूछने की । Relax, गुस्सा क्यों हो रहा है यार ! दस दिन पहले मेरा पेट ख़राब था । मैं कैफ़े वाले को कह रहा था कि आज खिचड़ी बना दे तो यह भी वही खड़ी थीं । इसने मुझे अपना लंच देकर कहा कि आप मेरी खिचड़ी खाकर देखे, वह सचमुच इतनी टेस्टी थी कि मैंने ज़िन्दगी में इतनी बढ़िया खिचड़ी नहीं खाई । इसलिए पूछ लिया क्या लाई हो । यही स्किल्स होती है, मिडिल क्लॉस गर्ल्स की । खाना, गाना, प्यार से सुलाना । सिद्धार्थ यह सुनकर ज़ोर से हँसा। पर यह सब अच्छा लगता है। तभी तो तू भी फँस गया था,मैं कभी इन जैसी लड़कियों के चक्कर में नहीं फँसता, जो फँसे उनकी ज़िन्दगी तबाह हो गई । वैसे She Likes You उसकी आँखें बताती है । I Hate Her आदित्य पेपरवैट घुमाते हुए बोला । अच्छा सुन! इस संडे नानी का जन्मदिन है । मैंने उनके कहने पर घर में पाठ रखवाया है । तुझे और अनुज को आना है । Done ! सिद्धार्थ ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया ।
इतवार की सुबह सिद्धार्थ-जिया। अनुज-सोनाली और कुछ जान -पहचान के लोग आये हुए हैं । थोड़ी देर बाद एक जीप आकर रुकी तो उसमे से मुस्कान, रोहन, कुणाल, आशी और सिया उतरे । बाकी सभी लोगों को तो बुलाया है पर सिया को किसने कहा । आदी ने उन लोगों को अंदर आते हुए देखकर पूछा । समझ जा, कुणाल के साथ आई है तू ज़ाहिर सी बात है, कुणाल ने कहा होगा । सिद्धार्थ ने जवाब दिया । कार्तिक कहाँ रह गया ? कल उसका कॉल आया था, वह जर्मनी गया है । पिछले प्रोजेक्ट को लेकर कोई डील रह गई थी, उसी सिलसिले में बात करने गया है। आदी ने बताया। सब पाठ में बैठ गए । सिया सफ़ेद रंग के सलवार कमीज में इतनी सुन्दर लग रही है कि हर किसी का ध्यान उसकी तरफ है । पाठ ख़त्म होते ही प्रसाद बाँटने में सिया भी मदद कराने लगी । उसने महविश को देखा तो हरे रंग के कुर्ते और जीन्स में वो भी प्यारी लग रही है । इतनी प्यारी लड़की के होते हुए किसी और को देखने की ज़रूरत क्या है । सिया ने मन ही मन उदास होते हुए कहा । सिया ने जब आदी को प्रसाद दिया तो उसने उस पर एक निगाह डाली और प्रसाद लेकर आगे बढ़ गया । कुणाल ने नानी से सिया और आशी को मिलवाया तो नानी ने सिया को अपने पास बिठा लिया । सिया भी उनसे हँस-हँसकर बातें करने लगी । देखो ! आदी नानी को पटाने की कोशिश हो रही है । आदित्य ने उस ओर देखा, मगर कुछ नहीं कहा । वैसे तुम्हारी नानी का टेस्ट इतना खराब तो नहीं लगता कि तुम्हें किसी बहनजी के साथ सेट कर दे । कहते हुए आशी हँसने लगी । आदी ने उसे घूरते हुए कहा, "मेरे भाई का टेस्ट खराब है तो इसका मतलब यह नहीं कि मेरी नानी का भी टेस्ट ख़राब होगा । यह सुना तो आशी मुँह बनाकर वहाँ से चली गई । Her mouth has no limits .... यह म्यूजिकल शो वाले दिन भी कुछ ज्यादा बोल रही थीं । सिद्धार्थ ने आदी को देखते हुए कहा । कुणाल की फ्रेंड्स और गर्लफ्रेंड दोनों ही महान है । वैसे यह स्किल्स मिडिल क्लॉस की जीन्स में होते है कि घर के बड़ों को पटाओ तो लड़का अपनेआप पट जायेगा। उसका नेचर ही ऐसा है। इन्ही स्किल्स की वजह से मैं ज़िंदा हूँ । मुस्कान ने आदी की बात सुन ली । हो सकता है, इन्ही स्किल्स की वजह से किसी की जान भी जाते-जाते बची हों । कहना क्या चाहते हो, आदित्य खन्ना ? तुम खुद समझदार हों , मुस्कान गुलाटी।
समय अपनी गति से चलता जा रहा है । इंटर्नशिप के सिर्फ दो महीने ही बचे है । इन चार महीनो में सिया का झुकाव आदी के लिए बढ़ता गया है । मुस्कान की शादी हो गई । वह रोहन के साथ बहुत खुश है । मुस्कान की शादी के दिनों में सिया ने सोचा कि आदी को अपने मन की बात बता दे। मगर वह ऐसा कर नहीं सकी । जब भी वह आदी के करीब जाने की कोशिश करती तो वह उसे देखकर अपनी दिशा बदल लेता । उसके प्यार की झलक सिद्धार्थ ने भी देख ली है । एक बार वह आदी के कैबिन में कुछ फाइल्स लेकर जाने लगी तो जल्दबाज़ी में बिना दरवाज़े खटखटाये अंदर आ गई तो उसने देखा कि महविश ने आदी को अपनी बाहों में जकड़ा हुआ है । वह इससे पहले कुछ करते, उसे देख वह पीछे हट गए । आदी उस पर चिल्लाने लगा था, मगर महविश ने रोक दिया। बाहर आकर उसकी आँखों में आँसू आ गए । जिसे सिद्धार्थ ने देख लिया।
सिद्धार्थ :: सिया क्या हुआ ?
सिया :: कुछ नहीं सर, बस ऐसे ही । (जल्दी से चली गई )
अंदर जाकर उसने महविश और आदी को देखा तो कहा कुछ नहीं पर समझ गया । महविश के जाते ही वह बोल पड़ा ।
सिद्धार्थ: मुझे लगता है, सिया तुझे लेकर कुछ ज्यादा सीरियस हो गई है ( बैठते हुए )
आदित्य : Idiot ! ऐसे ही दरवाज़ा खोल अंदर आ गई । मैं उसे आज ही ऑउट कर देता, मगर महविश ने रोक लिया ।
सिद्धार्थ :: She likes you more
आदित्य : To hell with her I Hate her
सिया को यह समझ में आ रहा है कि इस प्यार की कहानी का अंत उसके मुताबिक तो होने से रहा । मगर फ़िर भी वह ख़्वाब देखना नहीं छोड़ सकती । एक बार तो अपने दिल की बात आदी को बतानी चाहिए क्योकि इंटर्नशिप खत्म होते ही वह शायद उसे दोबारा देख नहीं पायेगी । क्योंकि कुणाल मुंबई जाकर रहने वाला है। उसके म्यूजिक के शौक को अब नई मंजिल मिलने वाली है ।
9
इन महीनों में एक बात अच्छी हुई कि महविश वापिस न्यूयोर्क चली गयी । सुनने में आया कि अब वापिस आना मुश्किल है । आज उनके वो 'टॉयज प्रोजेक्ट' को आदित्य और बाकी बोर्ड के मेंबर भी देखने वाले हैं । नकुल ने टीम लीडर विवेक को कहा, कि वह प्रेजेंटेशन दें। कॉन्फरेंस रूम में सभी ठीक एक बजे पहुँच गए । सभी इंटर्न्स टेंशन में है। अगर किसी ने कोई नेगेटिव बात बोल दी तो सारी मेहनत बेकार हो जायेगी।
सिद्धार्थ के ईशारा करते ही विवेक ने प्रेजेंटेशन देनी शरू की । तभी आदी ने उसे बीच में रोकते हुए कहा , "प्रेजेंटेशन सिया दें ।" सभी सकते में आ गए । सिया खुद हैरानी से आदी को देखने लगी । उसने कोई तैयारी नहीं की है । नकुल को सिया पर दया आने लगी । आदित्य सर ऐसे ही करते हैं । वह लोगो की सोच के हिसाब से चलने वाले इंसान नहीं है । पिछली बार भी यह हुआ था, किसी इंटर्न से बिना बताए प्रेजेंटेशन माँगी गई और वो टेंशन से सकपका गया । नतीजा बड़ी मुश्किल से सर्टिफैक्ट मिला पर कंपनी के दरवाज़े उन इंटर्न्स के लिए बंद हो गए । नकुल को सिया अच्छी लगने लगी है ,वह चाहता है कि वो यहीं रुक जाए । सिद्धार्थ ने आदी को देखा तो वह उसका ईशारा समझ गया और बोला," सिया इस प्रोजेक्ट का हिस्सा है, इतने महीनों से मेरे ऑफिस के चक्कर लगा रही है । इन्हें तो सब पता है। क्यों सिद्धार्थ? आदित्य ने बात ख़त्म कर दी । सिद्धार्थ समझ गया कि आदी ने किस बात का बदला लिया है। Poor Siya ! सिद्धार्थ ने सोचा । सिया ने एक बार फ़िर आदित्य को देखा कि वो अपना फैसला बदल दे, मगर वह कह उठा, don’t waste my time ! continue । सिया ने काव्या को देखा तो वह भी उसे बेचारी नज़रों से देख रही है। Now let’s play सिया शर्मा । आदित्य ने पेपर वैट घुमाते हुए मन ही मन सोचा ।
सिया पहले हिचकिचाई फ़िर बोलना शुरू किया । हम आने वाले दिनों में ऐड और शार्ट फिल्म के ज़रिये खिलौनों को बच्चों के बीच पॉपुलर करेंगे । हमने एक करैक्टर चुना है, नाम है 'पोचो' और 'मोचो' । इन्हीं दोनों के साथ बाकि सभी खिलौने एक फैमिली की तरह रहेंगे । हम शुरुवात 10 मिनट की शार्ट मूवी और 10 सेकण्ड्स की ऐड से करेंगे । हम सभी इंटर्न्स ने इसे पूरी मेहनत से तैयार किया है । सिया के बटन दबाते ही फिल्म स्क्रीन पर चलने लगती है । सब फिल्म को गौर से देख रहे हैं । फ़िर सभी ने ऐड भी देखी । जैसे ही स्क्रीन बंद हुई तो सबने सिया को देखा फ़िर अनीश , राघव, दक्ष और काव्या पर नज़र डाली और उन्हें खड़े होने के लिए कहा । सिया और बाकी सभी सिद्धार्थ की बात सुनकर डर गए । मगर सिद्धार्थ ने तालियो के साथ उनको बधाई दी । Well done Siya and All of You । अनुज ने भी बधाई दी । नकुल और विवेक भी खुश हो गए । इतनी मेहनत के बाद सभी 10 इंटर्न्स को शनिवार को पार्टी दी जाती है । यह पार्टी हमारे होटल शिंगाई में होगी । सभी ख़ुशी से झूमने लगे । सिया लगातार आदी को देख रही है कि वो कुछ बोलेगा, मगर उसने कुछ नहीं बोला । तभी सिद्धार्थ ने सिया की बेचैनी को समझते हुए कहा, "आदित्य पार्टी तो बनती है । हमारे ऑफिस का रुल है । आदी ने गहरी साँस ली और इंटर्न्स को देखते हुए बोला, “Good Work" और रूम से बाहर चला गया । बाकी सब भी चले गए और काव्या ने सिया को गले लगा लिया ।
शनिवार की शाम को होटल शिंगाई में पार्टी शुरू हो गई। सभी इंटर्न्स और ऑफिस स्टाफ म्यूजिक के साथ ड्रिंक्स और स्नैक्स लेते हुए पार्टी का आनंद ले रहे हैं। काव्य सिया का इंतज़ार कर रही है । आदित्य , सिद्धार्थ और अनुज भी ड्रिंक्स ले रहे हैं । तीनो ने बिज़नेस सूट को छोड़कर फॉर्मल का ऑप्शन चुना है । सभी इंटर्न्स डांस फ़्लोऱ पर थिरकते हुए खुश नज़र आ रहे हैं । तभी सिद्धार्थ ने कहा-:
सिया नज़र नहीं रही ? वीमेन ऑफ़ द मैच चियर्स (गिलास उठाते और हँसते हुए)
अनुज : कुछ भी कहो , बहुत मेहनत की गयी है प्रोजेक्ट पर । सिया एंड ग्रुप को कंपनी में रखा जा सकता है । क्यों आदित्य ?
सिद्धार्थ:: आदी क्या कहेगा वो तो खुद ही आउट हो गया है ।
आदित्य ::: उसने कोई बहुत बड़ा तीर मार लिया है, जो इतनी तारीफ हो रही है। एक प्रोजेक्ट ही तो है ।
सिद्धार्थ :: हमें पता है कि इसी प्रोजेक्ट के चक्कर में तू उसे बाहर का रास्ता दिखाता और फिर एहसान जताते हुए सर्टिफिकेट थमा देता । तुझे मैं अच्छे से जानता हूँ, dog !
आदित्य : प्लान तो कुछ ऐसा ही था , खैर दो महीने की बात है , जॉब के लिए भूल जा। मैंने उसे इतना बर्दाश्त कर लिया है,यही काफी है ( ड्रिंक पीते हुए)
सिद्धार्थ : एक बार उसे देख ले, वो आ गई । अगर इसे अपने प्रोडेक्ट की मॉडल बना दे तो कैसा रहेगा ?
सिद्धार्थ के बात सुनकर आदी और अनुज की नज़रें अंदर आती सिया पर गई । ब्लैक रंग की फ्रिल वाली शार्ट वन पीस, बालों को नीचे से कर्ल्स करवाया हुआ । चेहरे पर हल्का मेकअप, पैरो में ऊंची हील के सैंडल और कानों में मैचिंग एयरिंग्स । Hidden Moon अनुज के मुँह से निकला ।
सिद्धार्थ : She looks stunning (ड्रिंक पीते हुए कहा) आदी ने सिया को देखा तो उसने नर्वस होकर अपना एक होंठ दबा लिया । तभी वो मयंक पागल हो गया था, आदित्य ने चिढ़कर मुँह फेर लिया । मगर वह इस बात से सहमत है कि सिया आज बहुत खूबसूरत लग रही है । नकुल ने भी उसको देखा तो उसको डांस करने के लिए कहने लगा । तभी काव्या आ पहुंची और उसने सिया को साथ ले लिया । सिया आज तो कमाल की लग रही है । तू भी अच्छी लग रही है । सिया का ध्यान अब भी आदित्य के ऊपर ही है । तभी आदित्य का फ़ोन बजा और वह लिफ्ट से ऊपर की ओर चला गया । सिया भी उसके पीछे-पीछे टॉप फ्लोर पर पहुंच गई। आदित्य छत पर फ़ोन पर बातें कर रहा है । जब वह पीछे मुड़ा तो सिया को देखकर हैरान हो गया । और उसके मुँह से निकल पड़ा ----;
10
आदित्य :: What are you doing here ? ( गुस्सा करते हुए )
सिया ::: कुछ कहना है ?
आदित्य :: What ?
सिया :: तुम मुझसे इतना खींचे -खींचे क्यों रहते हों, मेरा मतलब कोई नाराज़गी है क्या ?
आदित्य ::: अगर है भी तो, तुम्हें क्या करना है ? वैसे भी दो महीने बाद मुझे तुम्हारी शक्ल नहीं देखनी पड़ेगी ।
आदित्य के मुँह से यह सुनकर सिया को मानो झटका लगा । क्या कहना है ? जल्दी कहो ?
सिया : I like you more I mean I Love ......... You (हिचकिचाते हुए )
आदित्य :: Shutup, Just Shutup ( आदित्य इतनी ज़ोर से चिल्लाया की उसका चेहरा गुस्से से तमतमाने लगा । सिया यह देखकर डर गई और दो कदम पीछे हट गई । यह तुमने मयंक को भी कहा था और पता नहीं कितने लड़को को ऐसे ही फंसाया होगा । तुम्हारी वजह से मेरे बचपन के दोस्त को उसके पापा ने हमेशा के लिए नूज़ीलैण्ड भेज दिया । He is serious about you and what have you done ? अब मैं तुम्हारी लिस्ट में हूँ । मुझे अपने प्यार में पागल करके किसी लायक नहीं छोड़ोगी । तुम्हारी वजह से मयंक को काउंसलिंग करवानी पड़ रही है । तुम मिडिल क्लॉस की प्रोबलें ही यह है कि तुम अपने सपनो से बाहर नहीं निकलती और गलती से तुम्हें कोई मिल भी जाये तो तुम पहले को यह कहकर छोड़ देती हो कि तुम उसके राजकुमार नहीं हों । मयंक से तुम्हारे कौन से सपने पूरे नहीं हुए tell me, इसलिए Miss Siya Sharma I am not an easy catch । because I already hate you so much मैं कुणाल को मना नहीं कर सकता, वरना इस कम्पनी में तुम्हारी एंट्री सपने में भी नहीं हो सकती थी । आदित्य एक ही सांस में बोल गया । सिया ने उसके मुँह से यह सुना तो उसकी आँखों में आँसू आ गए। उसे विश्वास नहीं हुआ कि आदी के मन में उसके लिए इतनी नफरत है । उसे लगा कि वह अभी बेहोश होकर गिर जायेगी । मगर उसे अभी होश में रहना है ।
सिया :: सपने नहीं देखेंगे तो ज़िंदा कैसे रहेंगे । लेकिन मेरे सपनो हिस्सा मयंक नहीं था और न ही मैंने कभी उसे अपने सपनो का पूरा करने का जरिया बनाया था। मयंक को तुम अपने बचपन का दोस्त कहते हों । और तुम्हे यह भी नहीं पता कि उसे क्या परेशानी थीं। मैंने उसे हमेशा दोस्त माना । जब उसने प्रोपोज़ किया तो मैंने उससे कहा कि हम अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे। एक दिन उसने मुझे अपने घर पर बुलाया । मैं और वो टीवी पर कोई मूवी देख रहे थें । तभी उसने कहा."उसने मुझे कुछ दिखाना है।" सिया की आंखो के सामने मयंक आ गया।
मयंक :: आओ न कुछ दिखाता हूँ । मयंक सिया का हाथ पकड़ उसे कमरे में ले गया । कमरे में जैसे ही सिया गई, उसने देखा, बहुत सी अलमारी कमरे में हैं । बड़ा सा टेबल और कुछ हुक दीवार पर लगे हुए हैं । सिया के पूछा, "यह क्या है ?" उसने सिया के क़रीब आकर कहा,"एक गेम खेलेंगे, तुम इनमे से किसी अलमारी में छुप जाओ । जब तुम बाहर निकलोगी तो मैं तुम्हें एक जादू दिखाऊँगा । सिया को अजीब लगा, मगर मयंक के कहने पर गई अलमारी में जाने के बाद उसने कीहोल से देखा तो मयंक ने अपनी शर्ट उतारी और फिर चेहरे पर कुछ काला लगाया और हँसने लगा। उसने फ़िर दूसरी अलमारी से चाबुक निकाला और वो अलमारी पर ज़ोर ज़ोर से मारने लगा। सिया डर कर अलमारी खोल बाहर भागने को हुई तो मयंक ने उसे पकड़ लिया।
मयंक : अभी गेम शुरू हुई है । मयंक मुझे छोड़ो, जाने दो । सिया रोते हुए कहा। मेरा नाम हंटर माहू है। मैं अपना शिकार को भालू की तरह बहुत टॉर्चर करूँगा फिर वो मुझे खुद कहेगा तुम्हें मेरे साथ जो करना है, कर दो । यह कहते हुए उसने सिया को टेबल पर फ़ेंक दिया और हंटर बरसाने शुरू कर दिए। सिया ज़ोर से चिल्लाई, "कोई बचाओ, मयंक तुम पागल हो क्या?" मगर उसने उसकी एक नहीं सुनी और उसे हुक पर बाँधने की कोशिश की। तब उसने उसे धक्का मारा और दरवाजे की तरफ भागी । मयंक गुस्से में उसका पीछे भागा । मगर सिया भागकर एक ऑटो में बैठ गई। उसने ऑटो के पीछे गाड़ी दौड़ा दी । सिया किसी तरह बचकर निकली और उसने गाड़ी गुस्से में सड़क पर लगे खम्भे पर दे मारी और तब उसका एक्सीडेंट हो गया । उसने सारी बात मुस्कान को बताई तो उसने उसके घरवालों को मयंक की हरकत के बारे में बताया । उसके पापा ने उसे नूज़ीलैण्ड भेज दिया ।
आदित्य : मैं नहीं मानता ( गुस्से में )
सिया: मत मानो, यह मेरे शरीर पर जो थोड़े निशान है, वो भी देख लो । सिया ने अपनी शार्ट ड्रेस को ऊँचा उठाया तो उसके जांघो पर हल्के चोट के निशान है । आदित्य ने देखा तो कहा कि यह भी तुम्हारी कहानी का हिस्सा है ।
सिया :: तुम्हें कहानी लगती है, पर सुन लो तुम लोग हमारे सपनो के राजकुमार नहीं हों, जो हमारी मुश्किलें दूर कर दोंगे, तुम खुद मुश्किलों से घिरे हुए हो। Perfect life with imperfection vibes .. तुम भी तो अपना अकेलापन दूर करने के लिए मिडिल क्लॉस लड़कियो के साथ टाइम पास करते हों । तुम खुश होते हो, जब वो लड़कियां तुम्हारे लाए गिफ्ट्स और तुम्हारे उन पर खर्च किये पैसे की वैल्यू करती है। तुम मुझे तबसे अच्छे लगते हो जब तुम सिर्फ आदित्य थे। तुम्हें दूसरों की मदद करके ख़ुशी मिलती है, यही देखकर मैं खुश हो जाती हूँ । मगर तुमने तो बिना जाने समझे जज कर लिया और मुझसे इतनी नफरत भी कर ली। तो अब Mr Aditya Khanna यह नफरत हमेशा रखना। सिया अपने आँसू पोंछकर वहाँ से चली गई । आदित्य उसे जाता हुआ देखता रह गया । उसने ज़ोर से छत के दरवाज़े पर लात मारी ।
सिया आँसू छुपाते हुए पार्टी से बाहर निकल आयी। नकुल के बहुत कहने पर वह उसके साथ कार में बैठी ताकि वो उसे घर छोड़ सके । घर पहुंचते ही उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद किया और फूट-फूट कर रोने लगी । उसने मुस्कान को फ़ोन करके सारी बात बताई तो उसने उससे कहा कि वो इंटर्नशिप पूरी करके निकल ले और आदी को भूल जाए । सिया ने भी सोच लिया जब इतने ख्वाब टूट जाते है तो एक और सही । यही सोच उसने बैडरूम की लाइट बंद की और आँखें बंद करके सोने की कोशिश करने लगी । पर फ़िर आँखें खोलकर रोते हुए बोली, “I Hate You too Aditya Khanna” ।
11
आदित्य की आँखों मेँ भी नींद नहीं है । तभी अपने फ़ोन पर मुस्कान का नंबर देखा तो उसने मुँह फेर लिया । फिर जब फ़ोन यूँ ही बजता रहा तो उसने उठा ही लिया ।
मुस्कान :: सॉरी तुझे डिस्टर्ब करने के लिए । ऐसे दिल तो तू तोड़ता ही रहता है ? कोई नयी बात तो है नहीं ?
आदित्य : मुस्कान मेरा सिर दर्द मत कर । तेरा पति नहीं है क्या, ये सब सुनने के लिए ।
मुस्कान :; हाँ , बिलकुल है। पर मुझे तुझसे बात करनी है । मैंने सिया को मना भी किया था कि तुझे कुछ कहने का फायदा नहीं है। पर उसका कहना था कि वो तुझे पाना नहीं चाहती, बस कहना चाहती है क्योंकि तू उसकी पहुंच से दूर है । आप वो चाँद है, आदित्य खन्ना जिसे देख तो सकते है, मगर पा नहीं सकते ।
आदित्य : इसमें मेरी क्या गलती है? ( साँस लेते हुए )
मुस्कान :; इतनी नफरत उड़ेलने की ज़रूरत नहीं थी। मैं भी तुझे नहीं बताऊँगी की सच क्या है । यह कहकर मुस्कान ने फ़ोन पटक दिया।
आदित्य ने अपना फ़ोन चेक किया और रूबीना का नंबर ढूँढा । रूबीना का फ़ोन किया तो उसने फ़ोन काट दिया । सुबह की फ्लाइट से वह पुणे के लिए निकल गया । क्योंकि रूबीना ने उसे सुबह वापिस कॉल कर मिलने के लिए पुणे बुला लिया । उसने एयरपोर्ट से ही सिद्धार्थ को अपने जाने की खबर दी । काश ! वो सही साबित हो और सिया गलत क्योंकि उसे याद नहीं है कि उसने अपनी ज़िन्दगी में कभी किसी बात पर पछतावा किया हों ।
ऑफिस में सिया ने अपने काम में लगी हुई है, उसने आदित्य के कैबिन की तरफ देखा तो वहाँ कोई नहीं है। फ़िर उसने अपने दिल को समझाया और अपनी कुर्सी मोड़कर बैठ गई । नकुल सिया को किसी बहाने से अपने ऑफिस में बुला लेता । लंच भी सभी इंटर्न्स के साथ करता । वे सभी कैफेटेरिया में हंस बोल रहे हैं । सिद्धार्थ ने सिया की तरफ नकुल के झुकाव को समझ लिया और सोचने लगा "इस लड़की से कोई नफरत कैसे कर सकता है । पता नहीं आदी को ऐसा क्या पता है, जो उसे नहीं पता ।"
आदित्य रूबीना के घर में है । दोनों कॉफी पी रहे हैं । पापा चाहते थे कि मयंक बिलकुल उनकी तरह बन जाये। जिस तरह उन्होंने अपनी ज़िन्दगी को अनुशासन से जिया, उसी तरह मयंक भी अपनी ज़िन्दगी को व्यतीत करे । इसलिए मयंक जितना अपनी चलाता पापा उसे और कंट्रोल करते। इस तरह वो कन्फूयज़ हो गया और स्प्लिट पर्सनालिटी का शिकार हो गया । वह अपना अग्रेशन और अपनी नेगेटिव एनेर्जी को कॉन्ट्रैक्ट पर लड़कियां लाकर उनके साथ हंटर गेम खेलकर निकालता । पापा को पता चला तो उन्होंने वार्निंग भी दी । जब उसे सिया अच्छी लगने लगी, तब उसने सोचा कि क्यों न हमेशा के लिए उसे फँसा लिया जाए । उसकी स्पिल्ट पर्सनालिटी उस पर हावी हो गई । मगर जब उस दिन मुस्कान ने सब सच बताया और फिर उसका एक्सीडेंट भी हो गया। तब पापा ने उसे नूजीलैंड भेज दिया और फ़िर तुम्हें तो पता ही है कि वहाँ उसको किसी सयकाट्रिस्ट को दिखाया गया । अब वो बेहतर है । रूबीना ने यह सब बोलते हुए अपनी कॉफी खत्म कर दी । आदित्य ने एक गहरी सांस ली । मगर जब भी मेरी उससे बात होती थी तो वह यही कहता प्यार की वजह से मेरी यह हालत है । मुझे तो शुरू से ही यही लगता था कि सिया ने पहले उसका फायदा उठाया और जब उसका मतलब निकल गया तो उसे छोड़ दिया । जिस वजह से डिप्रेशन में आकर उसका एक्सीडेंट हो गया । सिया अच्छी लड़की निकली। मयंक ने उसे जो महँगे गिफ्ट दिए थें वो उसने आकर लौटा दिए । कोई और होती तो रख चुकी होती । थैंक्स रूबीना , तुमने सच बताया । इसमें झूठ बोलने वाली क्या बात है। मैं उसकी बहन हूँ, इसलिए उसका भला चाहती हूँ । आदित्य ने एक बार फ़िर उसे थैंक्स कहा ।
अगले दिन शाम को आदित्य स्पोर्ट्स क्लब में लॉन टेनिस खेल रहा है तो सिद्धार्थ भी वही पहुँच गया । तू वापिस कब आया ? तूने बताया नहीं । आज दोपहर को आया हूँ ।आदित्य शॉट्स मारने में लगा हुआ है । सिद्धार्थ आराम से घास पर लेट गया । थोड़ी देर बाद आदित्य भी वही आकर उसके पास लेट गया । क्या बात है ? सिद्धार्थ ने आसमान की तरफ देखते हुए पूछा । मैं रूबीना से मिलने पुणे गया था । मुझे लगता था मयंक की हालत की जिम्मेदार सिया है ।
मगर उसका परिवार ही उसकी हालत का जिम्मेदार है । तभी उससे इतनी हेट की । मयंक को मैं स्कूल से जानता हूँ । कभी नहीं लगा कि उसके साथ क्या प्रॉब्लम है । हम सबके साथ परेशानी है, बस फर्क सिर्फ इतना है कि मिडिल क्लॉस की प्रोबलेम दिखती है, मगर हमारी प्रॉब्लम दिखती नहीं है । सिद्धार्थ ने उसे देखते हुए कहा । यह सुनकर आदित्य उठकर बैठ गया। सिया ने उस दिन पार्टी में मुझसे अपने प्यार का इज़हार किया था । और तुमने उसे I Hate You कह दिया होगा । सिद्धार्थ ने उसकी बात पूरी कर दी । मैं और कह भी क्या सकता था । प्यार थोड़ी न करता हूँ ,उससे । अब सॉरी कह दें । सिद्धार्थ ने उसे देखते हुए कहा तो उसने जवाब दिया, सॉरी तो नहीं कहूँगा। हाँ, गलतफहमी हो गयी थी, यह कह सकता हूँ । Dog ! तू नहीं सुधर सकता । दोनों हँसते हुए क्लब से बाहर निकल गए ।
अगले दिन ऑफिस में आदी ध्यान सिया पर है । उसने अपने ऑफिस में लगे कर्टेन हटा दिए । ताकि सिया को देख सके । मगर सिया ने अब अपनी कुर्सी की दिशा ही मोड़ दी थी । उसे प्रोजेक्ट के बहाने से उसे अपने कैबिन में बुलाना चाहा, मगर सिया ने नकुल को भेज दिया । अब तो यह भाव खायेगी ही । चलो, मेल कर देता हूँ ।
To: Siya Sharma
subject: regarding misunderstanding
To Siya
Now everything is clear i know the truth of Mayank ... Hope you understand my situation ..
Thanks & Regards
Aditya Khanna
मेल लिखकर उसने सेंड कर दी । उसे लगा कि मेल का जवाब आएगा । मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ । शाम को जब सिया उसे लिफ्ट में मिल गई तो उसने 'गुड इवनिंग सर' कहकर मुँह फेर लिया । सिया तुम्हें मेल मिली । सिया ने उसे देखते हुए कहा "मिली" । तुम समझ गई होगी कि मैं.;;;; its okay कहकर सिया ने आदित्य की बात काट दी और लिफ्ट से बाहर निकल गई । आदित्य उसे जाता हुआ देखता रह गया।
12
अब रोज़ यही होता, सिया आदित्य को जितना हो सके अनदेखा करती । कभी उसके ऑफिस भी जाना पड़े तो वह ज्यादा देर रुकने का बहाना नहीं ढूँढ़ती । आदी को दिन पर दिन अजीब लगने लगा । वह चाहता है कि सिया उसे बातें सुनाये, मगर ऐसा कुछ नहीं हो रहा । न वो पहले की तरह उसे देखकर मुस्कुराती बस औपचारिकता से उसे गुड मॉर्निंग या इवनिंग विश करके निकल जाती । एक बार जब वह बस स्टॉप पर खड़ी दिखी तो उसने कहा,"ड्राइवर जाओ, अपनी बहन को अंदर बुला लो " । मगर सिया ने यह कहकर मना दिया कि उसे किसी का इंतज़ार है । आदित्य से 'न' बर्दाश्त नहीं हुई, मगर वह कर भी क्या सकता है । बॉल उसके कोर्ट से निकल चुकी है । एक दिन जब ऑफिस में सभी इंटर्न ओवरटाइम रहे है तो सिया भी अपना काम करती हुई नज़र आ रही है । पूरा ऑफिस खाली हो चुका है । कल उनकी एनीमेशन फिल्म की रिलीज़ डेट है । पूरा ग्रुप जी जान से इसी काम में लगा हुआ है । सिद्धार्थ सबको कुछ ज़रूरी बातें बोलकर जाने को हुआ तो उसने आदित्य के ऑफिस की ओर रुख कर लिया ।
सिद्धार्थ :: तू गया नहीं ? सब जा चुके है । चल चले ।
आदित्य :: अभी कुछ इंटर्न्स तो ऑफिस में है , अभी । आदित्य ने सामने वाले कैबिन की ओर ईशारा किया ।
सिद्धार्थ :: वो कुछ काम कर रहे हैं । कल का तो तुझे पता ही है ।
आदित्य ::: सिया घर कैसे जाएगी ?( उसके मुँह से निकला तो सिद्धार्थ उसे हैरानी से देखने लगा । मेरा मतलब है,बाकी इंटर्न्स भी । ( उसने सफाई दी)
सिद्धार्थ :: नकुल छोड़ देगा, आजकल वो वैसे भी सिया में कुछ ज़्यादा ही दिलचस्पी दिखा रहा है । यह सुनते ही आदित्य ने गुस्से में पेपरवैट घुमाया और धीरे से बोला, Asshole ।
आदित्य ने फिर सिद्धार्थ के जाते ही नकुल को अपने ऑफिस में बुलाकर लांच की तैयारी देखने भेज दिया ।
थोड़ी देर बाद काव्या अनीश और दक्ष के साथ निकल गई । जैसे ही सिया जाने लगी तो आदित्य भी जल्दी से उसके पीछे हो लिया ।
आदित्य :; सिया ! , आओ मैं तुम्हें छोड़ दो।
सिया :; ऑटो ले लूँगी ।
आदित्य : ऑटो नहीं मिलेगा, टाइम देख रही हूँ। तुम्हरी मम्मी परेशां हो रही होगी ।
सिया ने मम्मी का नाम सुना तो उसकी गाड़ी में बैठ गई । आदित्य ने गाड़ी स्टार्ट कर दी । वह सिया से बात करना चाहता है,मगर सिया है कि खिड़की से बाहर देख रही है । तभी सिया ने कहा, "गाड़ी बहुत धीरे चल रही है । सारी रेडलाइट हमें ही मिल रही है । आदित्य ने यह सुना तो गाड़ी की स्पीड तेज़ कर दी । और एक सुनसान जगह पर जाकर गाड़ी रोक दी । सिया कुछ समझ नहीं पायी, मगर तभी आदित्य गाड़ी से बाहर निकला और उसने सिया का भी गेट खोल दिया । सिया बाहर आ गई । सिया ! I Am Sorry । आदी हैरान है कि वो सॉरी कैसे बोल रहा है। उसने फिर वही कहा it’s okay । यह It’s okay क्या लगा रखा है । मैं तुम्हें प्यार नहीं करता। मगर I know I hurt you। घर चले, बहुत देर हो रही है । सिया गाड़ी में बैठते हुए बोली । अब आदित्य ने गाड़ी इतनी तेज़ चलाई की गाड़ी सीधा सिया की गली के बाहर जाकर रुकी । वह थैंक्यू बोल गाड़ी से उतर गई और वो उसे देखता रह गया । सारे रास्ते वह सिया के बारे में सोचता रहा । मुझे क्या फर्क पड़ता है, मैं क्यों उसके बारे में सोच रहा हूँ। नहीं बात करती तो न करें ।
अगली शाम शॉट फिल्म रिलीज़ और प्रोडक्ट लॉन्च किये गए। आदित्य की नज़रे सिया पर से हट नहीं रही। हरे रंग की लम्बी ड्रेस और बालो में उसने जुड़ा बाँधा हुआ है । She looks Stunning वह ज़्यादा ही नकुल से हंस बोल रही है। सिद्धार्थ ने आदित्य की तरफ देखते हुए कहा तो उसने नज़रे फेर ली । "नया प्रोजेक्ट मैनेजर ढूंढ़ना पड़ेगा ।" सिद्धार्थ सुनकर हँसने लगा । मीडिया, और सभी बोर्ड के लोगों ने फिल्म देखी और प्रोडक्ट लॉन्च हुए । आदित्य की स्पीच के साथ प्रोग्राम का द एन्ड हुआ । आदित्य सर ने अपनी स्पीच में हम सबकी भी तारीफ की । यह बिलकुल सपने जैसा है, दक्ष बोल पड़ा । सब जा चुके हैं, अनुज अपनी बीवी के साथ निकल गया । यार, मैं भी सोच रहा हूँ, शादी कर लो । Good for you ।
आदित्य का ध्यान अभी सिया पर है, जो लगातार नकुल से बातें कर रही है । मुझे नकुल को देखकर लग रहा है कि वो भी शादी करना चाहता है । सिद्धार्थ ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा । सब जाते जा रहे हैं , जैसे ही नकुल ने सिया को अपनी गाड़ी में बिठाया, आदित्य ने भी सिद्धार्थ के साथ बैठकर गाड़ी चला दी। आदी यह कौन सा रास्ता पकड़ लिया ? मगर आदी का ध्यान सड़क पर है, उसने गाड़ी नकुल की गाड़ी के पीछे लगा दी है और यह बात सिद्धार्थ को भी समझ आ गई ।
क्या कर रहा है ? यार ! नकुल के पीछे क्यों जा रहा है ? सिद्धार्थ ने चिल्लाते हुए कहा । मगर आदित्य को उसकी बात कहाँ सुनाई दे रही हैं । उसका सारा ध्यान नकुल और सिया पर है । आदित्य ने देखा कि नकुल ने किसी सुनसान रास्ते पर गाड़ी रोक ली । आदित्य ने वही उसकी गाडी से दूर अपनी गाड़ी रोक ली । इसने गाड़ी यहाँ क्यों रोक दी? सिद्धार्थ ने नकुल को गाड़ी से बाहर निकलते देख बोला । अगर इसने सिया के साथ कुछ किया तो I will kill that bastard । आदित्य ने गुस्से में कहा । इसका मतलब हम सिया की वजह से यहाँ तक आये हैं । सिद्धार्थ की बात का आदी ने कोई ज़वाब नहीं दिया। दोनों ने देखा कि नकुल सिया से कुछ कह रहा है और सिया ध्यान से सुन रही है । मुझे लगता है कि उसे प्रपोज़ कर रहा है । Idiot । अब सिया ने भी नकुल को कुछ कहा और दोनों फ़िर गाड़ी मैं बैठ गए । आदी ने फ़िर गाड़ी उनके पीछे लगा दी । हम सारी रात यही करनी वाले हैं । सिद्धार्थ ने चिढ़कर कहा । थोड़ी देर बाद गाड़ी फिर रुकी और सिया नकुल को बाय ! बोल गली के अंदर चली गई । यह किसी की गली हैं ? सिद्धार्थ ने पूछा तो आदित्य ने कोई जवाब नहीं दिया । ओह ! सिया घर चली ही गई । अब हम भी घर चले क्योंकि नकुल ने भी गाड़ी घुमा ली है।
13
आदित्य ने सिद्धार्थ की बात सुनकर गाड़ी अपने घर के रास्ते कर दी । सिद्धार्थ अपने घर के बाहर उतरा । जाते हुए सिद्धार्थ ने कहा, "हम कल बात करेंगे आज तो तेरा दिमाग ठिकाने पर नहीं लग रहा ।" यह सुनते ही उसने गाड़ी अपने घर की तरफ कर दी । नानी ने उसे देखते हुए कहा, "जरा मेरे पास भी बैठ जा । कई दिनों से देख रही हूँ. मेरा बच्चा परेशां है । कोई बता है, तो बता । माँ की याद आ रही है । मैं तेरे परेशानी समझ सकती हूँ । महविश के जाने के बाद से तेरा मन उदास है तो उसे हमेशा के लिए वापिस बुला लेते हैं । मुझे तो वैसे वो कुणाल की दोस्त सिया भी अच्छी लगी थी, पर मेरे बच्चे की पसंद मेरे लिए ज्यादा जरूरी है । नानी ने उसके सिर पर हाथ फेरते हुए कहा । सिया ! आदी के मुँह से निकला । नहीं नानी, ऐसा कुछ नहीं है। आप सो जाओ, रात बहुत हो गयी है । उसने कमरे की लाइट बुझा दी और वापिस अपने कमरे में आकर अपने बेड पर लेट गया । कल सिद्धार्थ पूछेगा तो मैं उसे क्या ज़वाब दूंगा । आख़िर क्यों मैं पागलों की तरह सिया और नकुल का पीछा कर रहा था । मुझे क्या फर्क पड़ता है । I Hate h-- ------ इस बार यह कहते हुए उसके होंठ रुक गए ।
कुछ दिनों बाद उसने नकुल को बुलाकर कहना शुरू किया । नकुल तुम सच में बहुत मेहनत कर रहे हों । अब हमारे प्रोडक्ट भी मार्किट में आज से लांच हो चुके हैं, सभी का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है । बच्चे तो फिल्म और तुम लोगो की बनाई ऐड के दीवाने हो गए हैं । उनके पेरेंट्स ने हमारे प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ा दी है । I am impressed आदित्य ने मुस्कुराते हुए कहा । थैंक्यू सर, पर यह टीम वर्क था, सभी इंटर्न्स ने बहुत मेहनत की । खासतौर से सिया ने बहुत साथ दिया । नकुल के मुँह से सिया का नाम सुनकर आदित्य ने पेपरवैट घूमना शुरू कर दिया । सर, इस बार इंटर्न्स बहुत टैलेंटेड आये हैं। i know फिलहाल तो तुम्हारे लिए मेरे पास कुछ हैं। उसने एक लिफाफा नकुल को थमा दिया । उसने लिफाफा खोला तो वह हैरान हो गया और खुश भी । में तुम्हें अपने बंगलौर के ऑफिस का हेड बनाकर भेज रहा रहा हूँ । अगर सीधे शब्दों में कहो तो तुम वहाँ के बॉस हों । Congratulations ! आज शाम को ही निकल सकते हों । आदित्य ने कॉफी पीते हुए कहा । नकुल खुश तो है, मगर वह कुछ सोच रहा है। नकुल यह तुम्हारे करियर के लिए माइलस्टोन है । अपना घर, गाड़ी और सैलरी तुम्हें पता ही है क्या होगी । So take it । ज्यादा सोचो मत । नकुल 'हाँ' में सिर हिलाते हुए ऑफिस से बाहर निकल गया । आदित्य ने कैबिन से देखा की नकुल सीधा सिया के पास गया और उसे लिफाफा दिखाने लगा । सिया उसे मुस्कुराकर कुछ कह रही है । Bastard ! तभी सिद्धार्थ उसके ऑफिस में आया । हर्ष का फ़ोन आया था, तूने उसे दुबई वाले ऑफिस में शिफ्ट कर दिया क्यों ? क्योकि बंगलोर वाला ऑफिस मैंने नकुल को दे दिया । पूछ सकता हूँ क्यों ? आदित्य ने कॉफी का कप टेबल पर रखा और कहा," उसका प्रमोशन कर दिया है।"
सिद्धार्थ :: प्रमोशन की क्या ज़रूरत थी ?
आदित्य :: तुझे पता है, मैं बिना सोचे समझे कोई काम नहीं करता ।
सिद्धार्थ :: खैर ! यह सब छोड़ । इंटर्न्स के सर्टिफिकेट और मैडल मंगवा लिए हैं । अप्प्रेसिअशन लेटर भिजवा रह हूँ , साइन कर दियो ।
आदित्य : सिया एंड ग्रुप को प्रोबेशन पर कर दे । बाकी इंटर्न्स के लेटर पर तू साइन कर दियो ।
सिद्धार्थ (हैरान होते हुए ) Are you sure ? तू तो उसे बाहर निकालने के बहाने ढूंढ रहा था, अब क्या हुआ ? बहुत दिनों से देख रहा हूँ, तू नार्मल नहीं लग रहा और उस नकुल की गाड़ी का पीछा क्यों किया । उसका जवाब भी नहीं दिया तूने ।
आदित्य:: कोई जवाब नहीं है । अच्छा काम कर रहे हैं तो प्रमोट कर दिया, कंपनी का फायदा देखा है । (आदित्य सिद्धार्थ से नज़रे नहीं मिला रहा है )
सिद्धार्थ :: What eats you ? आदी you like her don’t you ? आदित्य बिना कुछ कहे कैबिन से बाहर निकल गया । भाग ले ,जितना भागना है । सिद्धार्थ ने उसे सुनाते हुए कहा।
शाम को जाते वक़्त आदी ने देखा कि सिया रिसेप्शन पर किसी लडके से बात कर रही है । उसने रिसेप्शन पर फ़ोन किया ।
Yes Sir !
यह जोकर कौन है ?
सर ?
सिया मैडम किससे बातें कर रही हैं ?
सर कोई दोस्त है, लेने आया है, सिया मेम को ।
okay, कहकर उसने फ़ोन रख दिया ।
Dam!!! सिया मेरे सिवा सभी नमूनों से घिरी रहती हो ।
आदित्य ने ऑफिस की खिड़की से देखा कि सिया बाइक पर उसके साथ बैठकर चली गई ।
आदित्य घर पहुँचा तो उसने नानी को याद दिलाया कि कल माँ का जन्म दिन है तो क्यों न इस बार दान देने के अलावा अमृत कीर्तन भी करवा ले नानी ने खुश होकर 'हाँ' कह दी । आदित्य ने कुणाल को फ़ोन लगाया । हेल्लो भाई, आज कैसे याद कर लिया ? कुछ नहीं, वो कल माँ का जन्मदिन है तो नानी ने अमृत कीर्तन रखा है । मुझे याद है, ताईजी का जन्मदिन। मम्मी-पापा और बड़े ताऊ और ताईजी भी आ रहे हैं । कुणाल ने बताया । तुम अपने दोस्तों को भी ले आना । भाई. आशी तो पेरिस गई है । आशी के अलावा तेरे और दोस्त नहीं है क्या ? सिया और मुस्कान को कह देता हूँ। मुस्कान को मैं मैसेज कर दूंगा । तू सिया को ले आना। Okay, कहकर कुणाल ने फ़ोन रख दिया ।
अगली सुबह आदित्य की नज़र दरवाज़े पर ही है । सभी आ चुके हैं । चाचा-चाची, बड़ा ताऊ और ताई , मुस्कान , सिद्धार्थ, अनुज और इस बार तो कार्तिक भी हैं । उसने जब चाचा से पूछा कि कुणाल कहाँ है, तो उन्होंने बताया की वो सिया को लेने गया है । यह सुनते ही उसके चेहरे पर ख़ुशी आ गई । तभी उसने कुणाल को आते देखा तो लपककर उसके पास पहुँच गया। बड़ी देर लगा दी तूने कीर्तन ख़त्म ही होने वाला है । सिया को लेने गया था, मगर वह कुछ काम में बिजी है इसलिए उसने आने से मना कर दिया। कहकर कुणाल मुस्कान के पास चला गया ।
14
I know she is again avoiding me पर कब तक मैं भी देखता हूँ । जब उसे कार्तिक ने आवाज दी तो वह अपनी सोच से बाहर आया । अमृत कीर्तन ख़त्म हो गया सभी चले गए । आदित्य अपनी गुज़र गई माँ की फोटो के पास बैठ गया । नानी की आँखों में आँसू गए।
आज सिया की इंटर्नशिप का आखिरी दिन है। आदित्य सोच रहा है कि सिया यह सुनकर खुश होगी कि उसे कंपनी ने प्रोबेशन पर कर दिया है । वह उसके चेहरे की चमक को अपने कैबिन में लगे शीशे से देख रहा है। तभी सिद्धार्थ आदित्य के कमरे में आया और उसे कहने लगा, लंच टाइम में इंटर्न्स की फेयरवेल पार्टी ऑफिस के कैफेटेरिया में है । तू पांच मिनट के लिए आ सकता है? उन्हें अच्छा लगेगा । तू, अनुज और कार्तिक चले जाना । मैं जाकर क्या करूँगा । क्यों सिया को बाय! बोल दियो । आदित्य यह सुनकर चौक पड़ा। तुझे कहा तो था कि उसे प्रोबेशन पर कर दियो। मैंने सिया को मिलाकर पांच इंटर्न्स को प्रोबेशन पर कर दिया, मगर उसने लेटर वापिस कर दिया । उसका कहना है कि वह किसी दोस्त के साथ मिलकर अपना ऑफिस खोल रही ह । आदित्य को लगा मानो किसी ने उसे धक्का दे दिया हो और वह मुँह के बल ज़मीन पर गिरा हों ।
आदित्य ::: What ? किसके साथ
सिद्धार्थ ::: पता नहीं, कोई बचपन का दोस्त आरव है, उसके भी कुछ तीन दोस्त है। कुल मिलाकर यह पाँच लोग अपना प्रोडक्शन डिजाइनिंग एंड राइटिंग का स्टार्ट अप कर रहे हैं । ( एक ही साँस में बोल गया ) तेरा मुँह क्यों उतर गया है।
आदित्य::: यह वही तो नहीं है, जिसके साथ आजकल सिया रोज़ ऑफिस से जाती है। ( ग़ुस्से में )
सिद्धार्थ :: हाँ, वही जोकर है, मुझे ऐसे मत देख, उस दिन रेसपेशन पर मैं भी था। अब इस जोकर को कहाँ शिफ्ट करने का इरादा है। सिद्धार्थ ने उसे देखते हुए कहा।
आदित्य:: क्या मतलब ?
सिद्धार्थ : मतलब यह कि मैं जानता हूँ कि तूने नकुल को क्यों भेजा है ? आदी तेरी फीलिंग्स सिया के लिए चेंज हो चुकी है । Accept it ।
आदित्य : (पेपरवैट घुमाते हुए ) फ़िलहाल तू सिया को मेरे ऑफिस में भेज ।
तभी कार्तिक भी दोनों के पास आकर बैठ गया और कहने लगा कि यार ! यह सिया यहाँ क्या कर रही है ? मयंक के साथ इसने कितना गलत किया है ? तुम दोनों को पता था, बस मैं ही रह गया । तुझे फुर्सत मिलती है, अपनी गर्लफ्रेंड से । वैसे भी वो मेरे और आदित्य के बचपन का दोस्त है । You know she is double standard bitch. यह सुनकर आदित्य ने अपने गुस्से को कंट्रोल करने के लिए पेपरवैट को इतनी बुरी तरह दबाया जैसे वो उसके हाथ में टूट जायेगा । Watch your mouth ! वह गुस्से में यही कह सका । सिद्धार्थ परिस्थिति समझते हुए बोल पड़ा, "वो एक गलतफहमी थी, चल तुझे बताता हूँ । कहकर वो कार्तिक को खींचकर ऑफिस से ले गया और कार्तिक समझ नहीं पा रहा है कि वह ऐसा क्या बोल गया, जिसकी वजह से आदी उसे मार भी सकता था । थोड़ी देर बाद सिया आदित्य के बुलाने पर उसके केबिन में आई ।
सिया :: सर आपने बुलाया ?
आदित्य कुर्सी से खड़ा हुआ और पहले उसने कैबिन के परदे गिरा दिए । सिया को कुछ अजीब लगा। मगर वह फिर भी पूरे विश्वास के साथ आदी के बोलने का इंतज़ार करने लगी। अब वह सिया के करीब आ गया। सिया थोड़ा पीछे हटी तो उसने उसे अपनी ओर खींच लिया । वह थोड़ा डरी। वह सिया को अपने इतने पास ले आया कि दोनों एक दूसरे की सांसो को सुन सकते है । उसने फ़िर पीछे हटने की कोशिश की पर नाकाम रही । You are leaving ? सिया अपनी आवाज को सँभालते हुए बोली, 'Yes' Now leave me . आदित्य का एक हाथ उसकी कमर में था और दूसरा उसके गालों को छूने लगा । सिया को लगा कि अगर इसी तरह वो आदी के करीब खड़ी रही तो जो कुछ महीनों से मजबूत होने का नाटक कर रही है, वह खत्म हो जायेगा और रोती हुई उसकी बाहों में समा जाएगी । Why ? you said you love me don’t you !!!! आदित्य अपनी उँगलियाँ उसके होंठो तक ले आया । आदी, give me space !! कैमरे ऑन है । छटपटाते हुए बोली । मेरी कंपनी है, मेरा ऑफिस है तो मर्ज़ी भी मेरी चलेगी । अब वो सिया को कमर से खींच अपने और पास ले आया । उसकी आँखों में देखते हुए बोला, “Answer me !”
सिया को लगा अब वह अपने होश खो देगी, ऐसा कुछ तो वह कितनी बार अपने सपनों में देख चुकी है ।
उसका मन किया कि वह आदी के होंठो को छू ले । मगर खुद पर काबू पाते हुए उसने अपना एक होंठ दबाया don’t bite your lip उसके होठो पर उँगलियाँ रखते हुए जैसे ही वह उसके होंठो को चूमने लगा । तभी सिया ने खुद को मजबूत किया और आदी को परे धकेलते हुए बोली I Hate You too ... और यह कहते हुए कैबिन से बाहर चली गई । वाशरूम में जाकर फूट -फूट कर रोने लगी।
पाँचो इंटर्न्स को सभी ने हँसी-ख़ुशी विदा किया। काव्या सिया की गले लगकर बोली, "मुझे भूलना मत।" सिया की आँखें भी नम हो गई। उसने आदित्य को ढूंढा, मगर वो कही नहीं है । याद आ गया होगा कि मुझसे कितनी नफरत करता है । सिया न आँसू पौंछते हुए कहा ।
सिया ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नए ऑफिस में काम करना शुरू कर दिया। कभी उसे आदी की याद आती तो वह इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो देखकर खुश हो जाती, फिर गुस्से में उन्ही फोटोज को हटा देती । कुणाल मुबंई चला गया । काव्या से बात होती रहती है। उसने बताया कि महविश वापिस इंडिया आ गई है और इस बार तो शहनाई बज सकती है । मुझे क्या करना है, मैंने कुछ ऐसा अपने लिए सोचा भी नहीं था। सिया ने खुद को समझाया।
I Miss Her कहते हुए आदित्य बॉक्सिंग कर रहा है । अब थक भी जा । जा, उसे अपने दिल की बात कह दे। सिद्धार्थ ने अपना पसीना पौंछते हुए कहा। आदित्य ने बॉक्सिंग को छोड़ पानी पिया और वही फर्श पर लेट गया ।
15
She hates me ... Hate you कहा है तो Hate you ही जवाब में मिलेगा । I love you बोलेगा तभी तो love you सुनेगा। सिद्धार्थ भी उसके साथ फर्श पर लेट गया। कितने महीनो से उसके फटीचर से ऑफिस के चक्कर काट रहा हूँ। उसके जोकर दोस्तों पर भी नज़र रख रहा हूँ। low standard फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाकर उसकी Photo देख खुश हो रहा हूँ । अब तो कुणाल भी यहाँ नहीं है, जिसके बहाने मैं उससे मिल सको । सिद्धार्थ हँसता हुआ बोला," अच्छा ! और वो क्या कर रही है ? मुझसे नफरत ही कर रही है। कोई message, कोई फ़ोन, कोई बात कुछ नहीं । पहले तो मुझे फालतू के व्हाट्स भेजती थी और फिर लिखती थी सॉरी और तब तूने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था । अब उसने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया है। मैं कभी भी किसी लड़की के पीछे नहीं भागा, जितना इसने मुझे भगाया है। लम्बी सांस लेते हुए बोला । नानी जी का कॉल आया और उन्होंने आदी को घर आने के लिए कहा। घर आया तो देखा महविश के पेरेंट्स बैठे हुए हैं । नानीजी ने कह दिया, "अगले एतवार तेरी सगाई है ।" क्यों !! नानी ? मुझे कुछ नहीं सुनना । मुझे दो बार अटैक आ चुका है । तीसरी बार आया तो नहीं बचूँगी और फ़िर तू भी तो उदास है। नानी ने उसका गाल सहलाते हुए कहा । आदी की समझ में नहीं आया कि वो क्या करें ।
अगले दिन वह सिया के ऑफिस के बाहर खड़ा है, सिया ने उसे देखा तो बाहर आ गई और उसके बोलने से पहले बोल पड़ी Congratulations ! for your engagement । आदित्य उसका मुँह देखता रह गया ।
आदित्य ::: तुम्हें कोई प्रॉब्लम तो नहीं है ?
सिया :: मुझे क्यों होगी। हमारी एक दूसरे के लिए फीलिंग्स एक जैसी है We both hate each other
आदित्य :: (सोचते हुए ) ठीक है, मेरी सगाई में आना मत भूलना। देख तो सकूंगी ?
सिया :: बिलकुल आऊँगी। ( उसे घूरते हुए )
आदित्य ज़ोर से गाड़ी चलाता हुआ निकल गया ।
होटल शेगरीला का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह सजा हुआ है । सभी रिश्तेदार, दोस्त , कुछ जान पहचान के लोग मौजूद है । आदित्य ब्लैक कलर के सूट में बेहद हैंडसम लग रहा है । मुस्कान ने सिया को रास्ते में कहा, "मुझे लगता है वो खुश नहीं है । सिद्धार्थ ने मुझे बताया कि वो कितना सॉरी है और He Loves you Siya । अब आप बेकार की बातें कर रहे हो। आपने कहा था कि हम मिडिल क्लॉस लड़कियाँ इनके लिए ट्रैप हो सकती मगर घर यह अपनी क्लॉस को देखकर बसाते हैं ।
हमारी सोच से बिलकुल अलग होने का नाम ही ज़िन्दगी है । कभी-कभी सपने सच भी हो जाते है, सिया। अब देर हो गई है। अगर वो मेरे लिए कुछ महसूस करता तो अपनी सगाई में बुलाने नहीं आता। वो यह देखने आया था कि यह सुनकर तेरा क्या रिएक्शन होता है । छोड़ो न ! वो आदित्य खन्ना है। वो आसानी से नहीं छोड़ता और न छोड़ने देता है । मुस्कान के चेहरे पर मुस्कान है । सिया को मुस्कान और रोहन के साथी आता देखकर आदी को कोई हैरानी नहीं हुई । तभी महविश गोल्डन रंग के गाउन में अपनी सहेलियो के साथ आदी के पास आने लगी ।
कुणाल ने सिया को गले गया लिया । सिया भी हँसते हुए हर किसी से अपने आसूं छिपाने की कोशिश कर रही है। तुझे बुरा लग रहा है । मुझे पता है । मुस्कान ने उसके कान में कहा। नीले रंग की ड्रेस में सिया को नकुल देखे जा रहा है । सिद्धार्थ ने आदी के पास जाकर कहा । तेरे बाद नकुल का नंबर है । आदी ने भी जवाब दिया he wants what is mine ! "आदी महविश को सगाई की अंगूठी पहना ।” नानी ने कहा । आदी ने पहले सिया को देखा जो जबरदस्ती मुस्कुराने का ड्रामा कर रही है । फ़िर महविश का हाथ पकड़ उसे अँगूठी पहनाने लगा। मगर फ़िर सिया को देखकर रुक गया और धीरे से महविश के कान में बोला 'सॉरी’! और सिया के पास जाने लगा,सभी हैरान है कि आदी कहाँ जा रहा है। वह सिया के पास गया और उसका हाथ पकड़कर उसे हाल के बाहर ले जा रहा है । सिद्धार्थ , मुस्कान, अनुज के चेहरे पर स्माइल है । कार्तिक , नकुल और कुणाल हैरान है । नानी और बाकी घरवालों को भी कुछ समझ नहीं आ रहा। आदी ने गाड़ी में सिया को बिठया । कहाँ ले जा रहे हों? सिया चीखी । आदित्य ने गाड़ी शहर से थोड़ी दूर सड़क के किनारे रोकी । जहाँ हरियाली और थोड़ा पानी है और कुछ कॉलेज के बच्चे अपनी गाड़ी में डांसिंग सॉन्ग चलाकर बाहर झूम रहे है।
आदी ने सिया को अपने करीब किया उसकी आँखों में देखा और कहा, "I Love You" सिया की आँखों में आँसू आ गए पर I Hate you, दोबारा बोलो। सिया ने फिर कहा, I hate you, अब आदी ने उसके होंठ चूम लिए और वह उसके गले लग गई और रोते हुए बोली," सॉरी Love You too.. और फ़िर उसने आदी के होठों को छू लिया। दोनों दुनिया से अनजान एक दूसरे को किस करने लगे । कॉलेज के बच्चों ने जब यह देखा तो गाना बदल दिया…….
every time I see you
everything just stops
I can't even tell what
is happening at all
all I know,
you came to me just like a dream
darling, you stole my heart
I know on my life you're my destiny
I Love You
do you hear me calling?
only you.......
और शोर मचाते हुए तालिया बजाने लगे । । । । ।
समाप्त

