STORYMIRROR

हमारी अधूरी कहानी

हमारी अधूरी कहानी

3 mins
15.5K


आखिरी बार मिल रहे थे हम दोनों, हम दोनों को पता था कि यह होने वाला है पर हम यह चाहते भी नहीं थे। मैं घर और अपने शहर से दूर दूसरे शहर में पढ़ने आयी थी। उसके बाद जॉब की और एक हफ्ते के बाद शादी है। मेरा और * का रिश्ता कुछ ऐसा था जिसे हम खुद भी नहीं समझ पाए। हमने कभी एक दूसरे से अपने प्यार का इज़हार नहीं किया पर एक दूसरे की आँखों में एक दूसरे के लिए केयर और सम्मान हमेशा देखा था। पता नहीं क्या डर था हम दोनों के मन में कि इस रिश्ते को चाह कर भी आगे नहीं बढ़ा पाए हम दोनों।

आखिर में वो दिन आ गया जिस दिन मुझे वापस जाना था अपने घर और उसके बाद शादी थी मेरी। मैं यहाँ एक किराये के घर में रहती थी और मकान मालिक की खास हिदायत थी कि कोई भी लड़का इस घर के आस पास नहीं दिखना चाहिए इसलिए हम जब भी मिलते या वो घर छोड़ने आता तो घर से बहुत दूर ही मिलते। उस दिन भी ऐसा ही दिन था कि वो मुझे छोड़ने आया पर इस दिन हमारे जज्बात बहुत अलग थे। वो दूर अपनी बाइक पर खड़ा मुझे एकटक जाते हुए देख रहा था। मैंने बाइक से उतरते ही रोना शुरू कर दिया था पर चाहती थी कि वो मुझे रोते हुए न देखे इसलिए मैं पीछे मूड कर नहीं देखना चाहती थी। पर आगे बढ़ते हुए रोक नहीं पायी खुद को और पीछे देखा। उसके चेहरे की वो उदासी और आंसू साफ़ साफ़ दिख रहे थे। मैं एक बार के लिए रुकी और फिर रोते हुए अपने घर की तरफ भाग गयी। ऐसा लग रहा था कि सब कुछ ख़त्म हो गया है। वो रात बहुत ही मुश्किल से गुजरी। पूरी रात रोती रही। उसे फ़ोन किया पर उसने बात नहीं की और कहने लगा कि अगर अब कुछ हो सकता है तो बता। कहने लगा तू गुस्सा कर के मुझसे हर बात मनवा लेती थी। तो शादी के लिए भी बोल देती मुझे, मना लेती मुझे। मैंने गुस्से में कहा पहले बोलता तो शायद कुछ हो जाता। अब शादी है मेरी, मेरे घरवाले बदनाम हो जायेंगे। अब मैं पीछे नहीं हटूंगी। यह बोल कर मैंने फ़ोन रख दिया। गुस्सा आ रहा था मुझे खुद पर और उस पर भी।

उस रात मैंने उसे मैसेज किया "जानती हूँ प्यार करते हो मुझसे पर न कभी तुमने कहा न मैंने ! शायद अब के बाद कभी तुमसे न मिल सकूं ! मेरे जीवन में तुम्हारी जगह इस दुनिया में और कोई नहीं ले सकता! आई लव यू ! पर मुझे उसकी तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया ! बस मेरी शादी वाले दिन उसने मेरी पसंद का एक सैड सांग" अपने सोशल मीडिया में शेयर किया था। शादी के बाद मेरी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल गयी। उसके साथ बिताये वो सात साल मेरे जीवन के सबसे सुन्दर पल थे। उसके बाद मेरी उससे कोई बात नहीं हुई, मैंने एक दो बार कोशिश की पर बात नहीं हो पायी। सोशल मीडिया से पता चला कि उसकी भी शादी हो गयी है और वो आजकल अमेरिका में है।

मुझे समझ नहीं आया कि वो फीलिंग्स क्या थी? आज भी दिल के किसी कोने में उसके होने का अहसास हमेशा होता है। जीवन में चाहें ख़ुशी हो या गम हमेशा वो याद आता है। उसी नाम के किसी से मिलती हूँ तो एक बार के लिए स्तब्ध हो जाती हूँ। जीवन आज एक बस समझौता बन गई है। इस बात को भी दस साल हो चुके है दुनिया के सामने अक्सर हंसी का मुखौटा लगाती हूँ पर आज भी वैसा खुल के नहीं हंस पाई हूँ जैसे उसके साथ हंसा करती थी।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance