STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Classics Inspirational

4  

राजेश "बनारसी बाबू"

Classics Inspirational

हेलमेट ना लगाने का सबक

हेलमेट ना लगाने का सबक

2 mins
254

सबक सही मायने में जिंदगी को आगे बढ़ना सिखाती है मैं आपको ज्यादा बात ना करते हुए एक स्टोरी के माध्यम से यह बात बताता हूंँ

संजय अभी अभी क्लास में अच्छे नम्बर से पास किया था पापा ने अच्छे नम्बर का वादा करने और संजय के जिद के कारण पापा को संजय को बाइक किसी तरह दिलानी पड़ी थी अब संजय बाइक से कॉलेज जाने लगा था ।

और रेसिंग भी अन्य लड़कों की तरह करने लगा था

वो सब तो ठीक था वह घर में किसी का बात नहीं मानता उसका ना जाने कितना चालान हेलमेट न लगाने पर कट चुका था लेकिन वह स्टाइल में इससे बाज ना आता 

वह बहुत बार सड़क दुर्घटना में जान गवाने से बच चुका था 

पापा मांँ के समझाने के बावजूद वह नही मानता था आज भी उसे पापा ने कॉलेज जाते वक्त समझाया की बेटा हेलमेट लगा ले संजय एक ना सुना आज तेज चलाते वक्त उसकी बाइक फिसल के डिवाइडर से जा लड़ी संजय का सिर पत्थर जोर से फट गया और उसका सिर आज पूरी तरस से लहूलुहान हो गया संजय वही बेहोश हो गया जब उसे होश आया तो खुद को हॉस्पिटल में ऑक्सीजन चढता पाया आज उसकी किसी तरह से जान बच गई उसने अब आज पापा से वादा किया की अब से वो बाइक चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनेगा ये दुर्घटना और ये सबक उसे जिंदगी भर याद हो गया

अब संजय हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Classics