Pawanesh Thakurathi

Drama

5.0  

Pawanesh Thakurathi

Drama

गुल्ली-डंडा

गुल्ली-डंडा

1 min
482


जीतू चचा और मदनी बूबू आपस में बातचीत कर रहे थे।

जीतू चचा- "ताऊ, आजकल के जमाने में अब कौन खेलता है गुल्ली-डंडा ? बच्चे से बूढ़े तक सब क्रिकेट में मगन हैं। किसे फुरसत है गुल्ली-डंडा खेलने की ?"

मदनी बूबू तैस में आ जाते हैं- "नहीं खेलते हैं यार आजकल के जमाने में गुल्ली-डंडा ! नेता और जनता खेलते हैं। नेता लोग डंडा पकड़कर जनता को पदाते हैं और जनता पदती है। हर पांच साल में गुल्ली-डंडे का ओलंपिक चलता है और तू कह रहा है कोई नहीं खेलता।" 

जीतू चचा निरूत्तर हो जाते हैं। 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama