STORYMIRROR

anju Singh

Drama

4  

anju Singh

Drama

गरीब घर की बेटी

गरीब घर की बेटी

1 min
271


एक दिन पायल अपनी माँ से पार्टी के लिए पैसे मागती है,तब उसकी माँ उसे 100 रु देकर बोलती है लो बेटी तो गुस्से में पायल बोलती हैं कि माँ मेरे को बोलती है कि माँ मेरे को पार्टी में जाना है। 

 ये एक गरीब आदमी की है उस उस आदमी का नाम अजय और उसकी पत्नी का नाम ज्योति था। 

 अजय एक ओटोरिक्शा चलता था और उसकी बेटी कॉलेज में पढती थी। उसकी माँ और पापा जी से बहूत ध्यान रखते थे। उसकी हर इच्छा पुरी करते थे। 

पायल गुस्से में घर से कॉलेज के लिए निकल गई, तभी एक कार उसके पास आकर रुकती हैं। 

 पायल को बोलता है कि मैं आपको कॉलेज तक छोड़ दू। तभी पायल पहले तो नहीं बोलती हैं। फिर उसके बार-बार और अपने बारे मे बताता है।कि मैं आपके कॉलेज में ही पढाई करता हूँ। तो वो उसकी बात मान जाती है और उसकी कार में बैठ कर कॉलेज चली जाती है और......... 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama