गलती किसकी
गलती किसकी
जब कोई कहता है कलयुग मे राम नहीं पैदा होता तो मन में एक विचार आता है गलती किसकी ? बच्चों की माता पिता की।
पहले बडे बुजुर्ग कहते बच्चे हमारे बुढापे की लाठी हैं ।पर क्या आज हम ऐसा सोच भी सकते हैं ।शायद नहीं।क्योकि आजकल जब माँ बाप बूढे हो जाते है, चलने फिरने मे असक्षम हो जाये तो बच्चे उन्हें व्हील चेयर थमा देते हैं क्योंकि यही बच्चे जब छोटे थे चलना सीख रहे थे तो हमनें उन्हें वाकर थमा दिया हमारे पास समय कहा है कि हम उन्हें ऊगली पकडकर चलना सिखाये तो अब बताओ गलती किसकी।
