STORYMIRROR

Dheerja Sharma

Drama

3  

Dheerja Sharma

Drama

फ़र्क़

फ़र्क़

1 min
193

अभी ट्रांसफर हो कर आये कुछ ही दिन हुए थे।इनके आफिस के गुप्ता जी ने शाम की चाय पर बुलाया कि चलो चाय के साथ कुछ बातचीत भी हो जाएगी और परिवार वालों की आपस में जान पहचान भी।

हम तीनों यानि कि पति देव, सासू मां और मैं नियत समय पर पहुंच गए।

पानी पिया और गुप्ता जी ने पहला ही प्रश्न दागा," अच्छा तो माता जी आपके ही साथ रहती हैं"।

"जी, हम इनके साथ रहते हैं" पतिदेव ने जवाब दिया।

पूछने वाले खिसिया गए और माता जी के चेहरे पर संतोष और गर्व बिखर गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama