STORYMIRROR

Dr. Gulabchand Patel

Drama

2  

Dr. Gulabchand Patel

Drama

एयर स्ट्राइक

एयर स्ट्राइक

2 mins
625

आनंद अपने देश में हुए आतंकी हमले से बहुत परेशान था, देश के सुंदर इलाके में पड़ोस देश के द्वारा आतंकी हमले से कई सारे सैनिक मारे गए थे, सैन्य अपनी निर्धारित जगह पर अपना काफला के साथ आगे बढ़ रहा था लेकिन उसी समय एक आर डी एकस से भरा हुआ ट्रक सैन्य की गाड़ी से टकराया और ब्लास्ट हुआ इस हमले में करीब 50 से अधिक सैनिक मारे गए थे।

आनंद अपने मन में निश्चय किया था कि बदला जरूर लेंगे, दूसमन देश मे घुसकर हमला करनेका प्लान बनाया और अचानक दुश्मन देश के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले कर दिए, जिससे करीब 300 से अधिक आतंकी मारे गए, लेकिन दुश्मन देश का हवाई जहाज अपने देश की हद मे प्रवेश किया तो आनंद ने उस हवाई जहाज को मिसाइल से मार गिराया लेकिन आनद का जहाज दूसमन देश की हद में जा गिरा, जहाज पूरा आग लगने से जलकर राख हो गया, आनद बच गया और वो दूसमन देश के लोगो के हाथ लग गया, उसको लोगो ने पिटा, लेकिन उस समय दूसमन देश के सैनिक आ पहुचे और उन्होंने आनंद को लोगो की मार से बचा लिया।

  दुश्मन देश घबरा गया था और उसने आनद को वापस सोपने का प्रयास किया, आनंद शूरवीर था, वो दूसमन देश में भी किसी से घबराया नहीं, अंत में आनन्द को अपने देश को सोंप दिया, देश के लिए अपनी जान की भी परवाह आनंद ने नहीं की... आनद देश का हीरो बन गया !


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama