एक वादा
एक वादा
दिसंबर की सर्द शाम थी कोई ऑफिस के बाहर ठण्ड में ठिठुरते हुए स्कूटी लेकर मेरा इंतज़ार कर रही थी, मुझे देखते ही मेरे सीने से आ लगी और कहने लगी जन्मदिन मुबारक हो, मेरे जन्मदिन का सबसे बेहतरीन तोहफा मुझे मिल गया था। पल में लगा जैसे की दुनिया की सारी खुशियां मिल गयी हो। मैंने उसके माथे को चूमा और कहा कि एक वादा करोगी मुझसे ? मेरी आँखों में झांकते हुए उसने हाँ में अपना सिर हिलाया।
चाहे हमारे बीच कितनी ही दूरियां क्यूँ न हो, चाहे ये जमाना हमें अलग ही क्यूँ न कर दे पर तुम मुझसे मेरे जन्मदिन पर यूँ ही मिलने आया करोगी ?
उसने कहा मैं वादा करती हूँ, मैं जरूर आऊँगी।
और वो आज भी अपना वादा निभा रही है।
अब वो रोज मिलने नहीं आती है पर जब भी ऑफिस से बाहर निकलता हूँ तो बस इसी तमन्ना में की कोई स्कूटी लेकर मेरा बेसब्री से इंतज़ार कर रही होगी।
