STORYMIRROR

Shailaja Bhattad

Drama

2  

Shailaja Bhattad

Drama

एक रियलिटी शो ऐसा भी

एक रियलिटी शो ऐसा भी

1 min
400

"एंड विनर ऑफ डांसर नंबर 1 डांसिंग शो इज श्रेष्ठा"

यह सुनते ही सबकी आंखों में एक ही सवाल था कि उनकी आपस में प्रतिस्पर्धा कब हुई? क्योंकि सभी प्रतियोगी तो आपस में प्रतिस्पर्धा कर ही नहीं रहे थे । यह सभी प्रतियोगी एक साथ मिलकर किसी बाहर के ग्रुप के साथ प्रतिस्पर्धा में थे फिर इन्हीं के ग्रुप में से सिर्फ एक ही विनर कैसे हो सकता है।

 इस रहस्य का खुलासा करते हुए सभी जजों ने बताया कि प्रतिस्पर्धा का माहौल खुशनुमा और सकारात्मक बनाए रखने के लिए उन्होंने सभी साथ रह रहे प्रतियोगियों की आपस में बिन बताए हो रही प्रतियोगिता को जज किया लेकिन सभी प्रतिस्पर्धियों को लग रहा था कि वे लोग आपस में नहीं वरन दूसरे ग्रुप के साथ प्रतिस्पर्धा में है अतः स्वयं के ग्रुप के एकल, दोहरे व समूह प्रदर्शन को जिताने के लिए अपने ग्रुप में सभी एक दूसरे को प्रोत्साहित कर रहे थे।

एक दूसरे की मदद कर रहे थे और इस सकारात्मक माहौल में जिसका सर्वांगीण विकास और श्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिला वह "श्रेष्ठा"थी

अतः इन्हें विजेता घोषित किया गया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama