एक दिन ही क्यों
एक दिन ही क्यों
षोडशी ने लाड़ में आकर माँ से कहा- "आज आपने मुझे डाॅटर्स डे पर विश नहीं किया? " हालातों के मद्देनजर माँ ने जवाब दिया -
"एक दिन डाॅटर्स डे बोलने से क्या होता है, मैं कुछ खास तो कर नहीं पाती|"
बेटी ने तुरंत कहा-"ऐसा नहीं है आप हो तो मेरे लिये पूरे तीन सौ पैंसठ दिन खास हैं...प्याली मम्मा! "