STORYMIRROR

Dr. Pradeep Kumar Sharma

Fantasy Inspirational

3  

Dr. Pradeep Kumar Sharma

Fantasy Inspirational

दोस्ती

दोस्ती

1 min
156


गरबा खत्म होने के बाद एक मनचले युवक ने उमा की तारीफ करते हुए कहा, "भई वाह ! आप जितनी खूबसूरत हैं ना, उतनी ही अच्छी डांसर भी हैं।"

"थैंक्यू सो मच सर।"

"क्या आप मुझसे दोस्ती करना चाहेंगी ?"

"हाँ-हाँ, क्यों नहीं।"

"गुड... क्या आपका मोबाइल नंबर जान सकता हूँ ?"

"जरूर, पर मैं आपको अपना मोबाइल नंबर देने से पहले स्पष्ट कर देना चाहूँगी कि हमारे घर का इकलौता मोबाइल पापा के पास रहता है। और मेरे पापा को तो आप जानते ही होंगे। वही पहलवान अंगद सिंह जी, जो पिछले साल नेशनल कुश्ती में गोल्ड मेडल जीते थे।"

"....."

"अरे सुनो तो... मोबाइल नंबर तो नोट करते जाओ..."

पहलवान अंगद सिंह का नाम सुनते ही युवक भाग खड़ा हुआ था।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Fantasy