दो चींटियों का वार्तालाप
दो चींटियों का वार्तालाप
अरे, छुटकी बहुत दिनों से दिखी नहीं क्या हालचाल..?
दी क्या बताऊँ तुम्हें, आजकल तो घर से निकलना दूभर हो गया है।ये मिसेज़ मेहता सफाई अभियान पर उतर आई हैं।जहाँ देखो "लक्ष्मनरेखा" खींच रखी है।
आप बताओ बड़की दी।
हमारे तो मजे़ हैं भई। हमारी मालकिन तो24घंटे फेसबुक व्हाट्सएप पर लगी रहती हैं।खाना बनाती कम और गिराती ज्यादा है।हम तो खा पीकर ऐश करते है।
कल्पना करो की इन सुक्ष्म प्राणियो की भाषा हमारे समझ में आती तो इनके बीच का वार्तालाप कैसा होता।
