दिल फेंक
दिल फेंक


प्रिया को आज राहुल ने छोड़ दिया था.
वही राहुल जिसने सुमित से ब्रेकअप के बाद प्रिया को सम्भाला था.
प्रिया के जीवन में अचानक आएइस एकाकीपन को अमित बर्दाश्त न कर सका.
पांच महीने तक अपना कंधा सीना सब प्रिया को दिया था उसने.
आज अमित भी उसकी ज़िन्दगी से जा रहा था.
वो रात बड़ी मुश्किल से काटी थी प्रिया ने.
प्रिया हताश थी, उदास थी.
फिर उसने एक फ़ैसला लिया, वह फ़ैसला जो आम तौर किसी लड़की द्वारा नहीं लिया जाता.
आज के बाद प्रिया पत्थर दिल होने जा रही थी.
वह राहुल व अमित जैसा दिल फेंक बनने जा रही थी.