धनतेरस
धनतेरस
कार्तिक माह कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को *धन्वंतरी देवता* का जन्म हुआ था.इनका जन्म समुद्र मंथन से हुआ था और ये अमृत कलश लेकर जन्मे थे, जिसके लिए इतना भव्य समुद्र मंथन किया गया था.इसी समुद्र मंथन से लक्ष्मी जी का भी जन्म हुआ था.धन्वन्तरी के जन्म के कारण ही इसका नाम धनतेरस पड़ा.धन्वंतरी देवो के वैद्य हैं इस कारण इस दिन आयुर्वेद दिवस भी कहा जाता है।
