Kunda Shamkuwar

Abstract Drama Tragedy

4.2  

Kunda Shamkuwar

Abstract Drama Tragedy

डिग्री का कागज़

डिग्री का कागज़

1 min
469


आज मेरे ऑफिस में एक महिला किसी काम के सिलसिले में आयी थी। मैंने उन्हें पहले से ही अपना केबिन का नंबर बता दिया था।

वह आयी और मेरे ऑफिस के मेरे रूम की तारीफ़ करने लगी।

मेरी चाय बुलाने की बात के साथ साथ उन्होंने मुझे पूछा,"आप किस ट्राइब से हो?" मेरे लिए यह बड़ा अचंभित करने वाला सवाल था।मैंने हड़बड़ाहट से जवाब दिया,"I am not from tribal community.

I am maharashtrian."

कभी कभी हम चेहरे मोहरें को देखकर अंदाजा लगा लेते है और अक्सर हमारे अंदाजे ग़लत होते रहते हैं।फिर भी किसी से इस तरह के सवाल ठीक नही होते है,वह भी पहले इंस्टैंस में।

मैं एक professional महिला हूँ।झट से मैंने अपने प्रोफेशनल स्किल्स use करते हुए उन्हें कहा,"आपका नाम खूबसूरत है।मेरा नाम कुन्दा है।" "Nice name" कहते हुए हमारी बातचीत आगे बढ़ी।

क्योंकि मैं देश की राजधानी के एक प्रतिष्ठित educational institute में काम करती हुँ। उनका मुझे इसतरह से ट्राइबल वाला सवाल करना बिल्कुल जायज नहीं लगा था।


उनके जाने पर मुझे लगा की कुछ लोगों के पास डिग्री का कागज़ तो होता है पर उस की अहमियत किसी कागज़ के टुकड़े से ज्यादा नही होती है।क्या मै सही नही कह रही हुं?


आपका क्या ख़याल है इस बारे में?


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract