डब्बू बिल्ले का परिवार नियोजन

डब्बू बिल्ले का परिवार नियोजन

1 min
284


पूसी बिल्ली और डब्बू बिल्ले को गांव से भागे हुए दो साल हो गये हैं।

अब वे दूसरे गाँव में रहते हैं। उनकी जिंदगी खुशहाल है। उनके आठ बच्चे भी हैं। हालांकि उनका परिवार बड़ा है, लेकिन फिर भी वे खुशहाल हैं। वैसे एक बार डब्बू ने पूसी से कहा भी कि हमको भी आदमियों की तरह परिवार नियोजन करना चाहिए और छोटा परिवार सुखी परिवार की विचारधारा को अपनाना चाहिए, लेकिन पूसी ने बात नहीं मानी, जिसका परिणाम यह हुआ कि उनके बारह महीनों में आठ बच्चे पैदा हो गये।

चार एक बार पैदा हुए और चार दूसरी बार। डब्बू बिल्ला का पड़ौसी मंकू बिल्ला कभी-कभी उसे चिढ़ाता भी था- "यार डब्बू तूने तो दोनों बार चौका मारा। इस बार जरूर छक्का मारना।"

यह सुनकर डब्बू हंसने लग जाता था और कनअंखियों से पूसी की ओर देखता था। पूसी तब 'धत्त' कहकर भीतर भाग जाती थी।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama