STORYMIRROR

Brijesh Shriwash

Classics Inspirational

3  

Brijesh Shriwash

Classics Inspirational

छू नहीं सकता गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की बढ़ती हुई कीर्ति जब कुछ लोगों को स

छू नहीं सकता गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की बढ़ती हुई कीर्ति जब कुछ लोगों को स

1 min
362

गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की बढ़ती हुई कीर्ति जब कुछ लोगों को सहन नहीं हुई तो वे लोग उनके विषय में उलटी सीधी बातें फैलाने लगे

लेकिन गुरुदेव समान भाव से सब बरदाश्त करते रहे। शरच्चंद्र चटर्जी से जब ये कटु आलोचनाएँ नहीं सही गईं तो उन्होंने गुरुदेव से कहा कि आप इन आलोचकों का मुँह बंद करने के लिए कोई उपाय तो करिए।

गुरुदेव फिर भी शांत-सरल भाव से बोले, “उपाय क्या है, शरत् बाबू? जिस शस्त्र को लेकर वे लड़ाई करते हैं, उसको तो मैं हाथ भी नहीं लगा सकता।”

सीख कुत्तों के भौंकने पर भी शेर खामोश ही रहते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Classics