Brijesh Shriwash

Children Stories

3  

Brijesh Shriwash

Children Stories

गलत फैसला

गलत फैसला

1 min
297


एक शिकारी जंगल में शिकार खेलने गया। उसके साथ उसका वफादार कुत्ता भी था। जब वे जंगल से गुजर रहे थे, उन्होंने एक साँप और नेवले को लड़ते हुए देखा शिकारी और उसका वफादार कुत्ता वहीं खड़े होकर उनकी लड़ाई देखने लगे।कभी नेवला सांप को पटक देता तो कभी सांप नेवले को। साँप नेवले की लड़ाई भयंकर होती जा रही थी शिकारी इसको रोकना चाहता था। इसलिए उसने अपनी बंदूक से निशाना साधकर नेवले को मार गिराया

उसके तुरंत बाद उसका कुत्ता दौड़कर मृत नेवले के पास चला गया। नेवला मृत होकर जमीन पर चित्त पड़ा हुआ था। कुत्ते ने नेवले को अपने मुँह में उठा लिया। लेकिन तभी साँप ने उसे डस लिया। फलस्वरूप कुत्ते की वहीं पर मृत्यु हो गई।

तब शिकारी ने सोचा, “उफ ! मैंने नेवले को मारकर गलत किया। मेरा दुश्मन तो साँप था न कि नेवला।” इस तरह शिकारी को जल्दी में लिए अपने गए गलत फैसले की भारी कीमत चुकानी पड़ी। इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले हमेशा अच्छी तरह सोच-समझ लेना चाहिए।


Rate this content
Log in