STORYMIRROR

Amrita Singh

Tragedy

3  

Amrita Singh

Tragedy

चेहरों के पीछे का छुपा सच !

चेहरों के पीछे का छुपा सच !

1 min
430

हमारी रोजमर्रा की जिंदगी मे रोज आते - जाते, यातायात करते, सोशल मीडिया पर बोहोत लोगो से मुलाक़ात या यूँ कहो कि बातचीत हो जाती है ! कुछ बहुत अच्छे और कुछ ऐसे जिनके बारे में आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी !


कुछ अजीब से लोग भी मिलते है कभी -कभी हमें, चेहरे पर नकाब लगाए, एक चेहरे के पीछे दूसरे चेहरा छुपाये, दुनिया के सामने इतना अच्छा और शरीफ बनते हैं जैसे उन जैसा अच्छा और सच्चा इंसान तो कोई है ही नहीं , लेकिन उन चेहरों के पीछे की भयंकर सच्चाई से कुछ लोग अनजान होते हैं ! जिनको नहीं पता होता इनका असली मकसद क्या है????


और इनका शिकार बनते हैं मासूम और भोले लोग जो इनकी सच्चाई से अनजान होते हैं, इन्हे नहीं पता होता के इनके अच्छे चेहरे के पीछे कितना भयंकर शैतान छुपा है जो इनको धीरे धीरे अपने बस मे करना शुरू करता है !! अपने मुट्ठी मै कैद करते हैं और फिर शुरू होता है इनका असली खेल .........। 



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy