STORYMIRROR

Ekta Kashmire

Inspirational

2  

Ekta Kashmire

Inspirational

बटुए के पैसे

बटुए के पैसे

1 min
449

निहारिका के पति ऑफिस से आकर जैसे ही कपड़े टांगते, निहारिका उसमें से बटुआ निकालकर कुछ रुपए निकाल लेती। फिर उनसे खुद के लिए कुछ खरीद लाती।

अक्सर ऐसा ही होता। एक दिन उसकी सास ने यह देख लिया तो उसे टोका और बोली कि बहू ऐसा करने से घर में बरकत नहीं रहती।

तुम्हें जब भी ज़रूरत हो तुम्हारे पिताजी या निखिल से मांग सकती हो, पर अब ये ना करना।

तब से निहारिका ने ऐसा करना बंद कर दिया।

सास की दी ये सीख उसके जीवन का सबक बन गई।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational