भूला
भूला
आज तो मेरा फेवरेट सीरियल आ रहा था। उसका एक किरदार मुझे हँसा हँसा कर पागल कर देता था। मैं उसे भूला कहती थी। वो अपने काम के बीच में ही अपनी याददाश्त खो देता है और बन जाता है कोई नया किरदार। कभी मूंगफली वाला होता तो कभी अपने बच्चे को डांटती एक माँ। वो जो भी बनता था मुझे हँसा ही देता था।
