STORYMIRROR

Komal Goswami

Abstract Children Stories

3  

Komal Goswami

Abstract Children Stories

बेस्ट फ्रेंड

बेस्ट फ्रेंड

2 mins
458

ज्यादातर लोग पूछते रहते हैं की तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड कौन है ,लेकिन जब कोई मुझसे पूछता कि तुम्हारी बेस्ट फ्रेंड कौन है तो मेरे पास जवाब ही नहीं होता क्योंकि मेरे लिए तो मेरी पूरी क्लास की लड़कियां मेरी फ्रेंड हैं और भी कई फ्रेंड्स हैं, बेस्ट फ्रेंड कौन है इस बारे में तो कभी मैने खुद भी नहीं सोचा , क्योंकि किसी फ्रेंड को सारे फ्रेंड्स से ज्यादा एक अलग जगह दे पाना मुझे ठीक नहीं लगता इसीलिए मैं किसी को भी कभी अपनी बेस्ट फ्रेंड नहीं कह पाई । पहले जब कभी टैस्ट में भी बेस्ट फ्रेंड पर निबंध लिखना होता तो सब अपनी अपनी बेस्ट फ्रेंड का नाम लिख दिया करते, पर मैं सोच में पड़ी रहती की क्या नाम लिखूं । लेकिन अब मेने इस सवाल का जवाब ढूंढ लिया , अब जब भी कभी बेस्ट फ्रेंड पर निबंध लिखना होता है तो मैं कोई ऐसा नाम लिख दिया करती जो मेरी किसी भी फ्रेंड का नाम न हो । तो इस तरह बेस्ट फ्रेंड एक शब्द जो लोगों को बहुत पसंद होता है ,जिसे सुनते ही लोग अपने अपने बेस्ट फ्रेंड्स की कहानियां सुनाने लगते हैं, मेरे लिए एक बहुत बड़ी परेशानी सा बन के रह गई है । लेकिन अभी भी एक सवाल मेरे मन में है जिसका मुझे जवाब नहीं मिल पाया है ,की क्या इस शब्द का इस तरह का अर्थ सिर्फ मेरे लिए ही है या कोई और भी इस शब्द का इस तरह के अर्थ के बारे में सोचता है । क्या और लोग भी इस बारे में सोच करके अपने किसी फ्रेंड को बेस्ट फ्रेंड नहीं कह पाते । 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract