बात का बतंगड़
बात का बतंगड़
भैया ने खुशी-खुशी सबको बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खुशखबरी सुना कर वह मिठाई लाने को घर से बाहर निकले तो साथ वाले वर्मा जी ने सबको इकट्ठा करके उन्हें अपने घर से बाहर निकलने से रोका। सब मिलकर कह रहे थे कि आपके घर में किसी की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है। वर्मा जी ने अपने कानों से सुना है।ऐसे में आपको खुद ही बाहर निकलते हुए शर्म आनी चाहिए तभी भैया ने हंसते हुए सबसे कहा क्यों बात का बतंगड़ बना रहे हो। कोरोना की नहीं , तुम्हारी भाभी की प्रेगनेंसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
