आश्चर्य
आश्चर्य
हाल ही में महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी के मुख्य परिक्षा आवेदन शुरू हो गए है एक ई मित्र पे में गया जहां परिक्षा आवेदनों के कारण अधिक भीड़ लगी थी
में वहा मेरा BA 3rd vmou का आवदेन करने पहुंचा कुछ देर इंतजार करने के बाद भी जब भीड़ वैसे ही थी तो मैने कहा आप मुझे अपना इंटरनेट मेरे लैपटॉप में कनेक्ट कर दे और दूसरा प्रिंटर मेरे लेपटॉप में कनेक्ट कर दो मेरा आवेदन में खुद कर लूंगा सब कनेक्ट होने के बाद जब vmou की वेबसाइट खोली और एडमिशन ऑप्शन में क्लिक करके जैसे ही परमोटी ऐडमिशन सेक्शन खोला और पास खड़े एक व्यक्ति बोला भाई साहब आप की बोर्ड को बार बार को दबा रहे हैं आपकी स्क्रीन ऑफ और इसमें बिलकुल स्लो लाइट है जिसमे कुछ नजर नही आ रहा है फिर मैने कहा ये में ओपन का फार्म भर रहा हु और अभी फार्म ओपन हो गया है उसे विश्वास नही हुआ में जब वैसे ही अपने काम में लग गया तो उन्हे आश्चर्य हुआ की ऐसे कैसे संभव है स्क्रीन तो ऑफ है फिर थोडी देर बीतने के बाद ये जिक्र वहां खड़े लोगो में शुरू हुआ की ऐसे संभव नही है सब एक आश्चर्य में थे जब मेरा फार्म पूरा हुआ तो मैंने control*p किया और प्रिंट निकला उसे देख कर वहा खड़े व्यक्ति आश्चर्य चकित होकर सोचने लगें ऐसे केसे संभव है स्क्रीन ऑफ थी स्क्रीन आपसे दूसरी तरफ थी आपने ये किया कैसे
अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं
आप लेपटॉप या कंप्यूटर कैसे चलाते हो।
आप मोबाइल सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे करते हो?
किसी भी लेपटॉप या कंप्यूटर में NVDA या जोज या स्क्रीन रीडर की सहयता से बिना स्क्रीन देखे कार्य कर सकते हैं
मोबाइल में टॉकबैक या स्क्रीन रीडर या स्क्रीन acess या वॉइस असिस्टेंट के माध्यम से बिना स्क्रीन देखे मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं
