STORYMIRROR

Ramdev Royl

Children Stories Action Classics

3  

Ramdev Royl

Children Stories Action Classics

स्नेह

स्नेह

1 min
178


वर्ष 2020- 2022 में डीएलएड के चलते। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (रामसीसर)

में शिक्षक प्रशिक्षण करने का अवसर मिला। मेरे लिए वह खुशी के पल थे क्योंकि जहा मैने 1 से 5वी तक शिक्षा प्राप्त की वही में शिक्षक प्रशिक्षण का अवसर मिला था इस दौरान बच्चों के साथ नए अनुभव और बच्चों को नई ऊर्जा के साथ अध्ययन कार्य में अपना सहयोग किया। जहा मुझे गुरुजनों का आशिर्वाद और स्नेह के साथ साथ बच्चों का स्नेह मिला और जब विधालय से शिक्षक प्रशिक्षण समाप्ति पत्र लिया तो बच्चों का एक ही सवाल था सर वापस कब आओगे ? उसके बाद जब भी गांव जाना होता कोई ना कोई विद्यार्थी मिल जता। सवाल वही लिए वापस कब आओगे ?

उसके बाद अब 3rd एग्जाम के बाद कुछ दिन फिर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुजनों और बच्चों के साथ कुछ समय बिताया। उनका मेरे प्रति इतना स्नेह और लगाव देख कर फिर से उनके बीच जा कर मन में अत्यंत खुशी हुई।


Rate this content
Log in