STORYMIRROR

Akanksha Gupta (Vedantika)

Drama Thriller

4  

Akanksha Gupta (Vedantika)

Drama Thriller

आखिर कौन

आखिर कौन

1 min
339

चाचा चौधरी अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। साबू भी वहीं पेड़ की नीचे बैठा हुआ आराम कर रहा था। जब थोड़ी सी तेज़ धूप हो गई तो चाचा चौधरी उठकर घर के अंदर जाने लगे तो उनके पास शरलॉक होम्स आये और उनसे मदद मांगने लगे।

शरलॉक होम्स के पास एक केस आया था जिसमें एक औरत के घर के बाहर रोज़ रात को लाल रंग के पानी की वर्षा होती थी। जब वे शरलॉक होम्स पास आई तो उन दोनों ने मिलकर रात को पहरा भी दिया लेकिन उन्हें वहां पर कोई आदमी दिखाई नहीं दिया और लाल रंग का पानी भी बरसता रहा। अब इसमें चाचा चौधरी ही कुछ मदद कर सकते थे।

अगले ही दिन चाचा चौधरी वहां पर पहुंचे और उस रात फिर वैसा ही हुआ। फिर चाचा चौधरी ने उस वृद्ध महिला को घर खाली करने के लिए कहा।

अगले ही दिन लाल रंग की बरसात का रहस्य खुल गया। दरअसल उस वृद्ध महिला के बेटे की कुछ दिन पहले हत्या हो गई थी और हत्यारा था उसका दोस्त जो उसकी माँ को डराने के लिए नैनो मशीन से लाल रंग के पानी की बौछारें डाला करता था ताकि उसकी माँ वो घर खाली कर दे और वो इस घर में आराम से रह सके।


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi story from Drama